29.1 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

Old Pension Scheme: पुरानी पेंशन बहाली लोकसभा चुनाव 2024 में होगा प्रमुख मुद्दा-विजय बंधु अध्यक्ष एनएमओपीएस

NMOPS के राष्ट्रीय अध्यक्ष विजय कुमार बंधु का लखनऊ वापसी पर गुरुवार को जोरदार स्वागत किया गया. अटेवा ने सभी शिक्षक कर्मचारी संगठनों के प्रति आभार जताया. विजय बंधु ने कहा कि लोकसभा चुनाव 2024 में पुरानी पेंशन बहाली होगा प्रमुख मुद्दा.

लखनऊ: पुरानी पेंशन बहाली (Old Pension Scheme) के लिये NMOPS/ATEWA के तत्वावधान में 1 अक्टूबर को दिल्ली में हुई अभूतपूर्व व ऐतिहासिक पेंशन शंखनाद महारैली की सफलता का लखनऊ में जश्न मनाया गया. NMOPS के राष्ट्रीय अध्यक्ष व अटेवा के प्रदेश अध्यक्ष विजय कुमार बंधु व उनकी टीम का प्रदेश के कर्मचारी नेताओं ने सदर स्थित कार्यालय में स्वागत किया. स्वागत कार्यक्रम में प्रदेश के कर्मचारी नेताओं ने विजय बंधु का माला पहनाकर स्वागत किया. कार्यक्रम को संबोधित करते हुए राष्ट्रीय अध्यक्ष विजय कुमार बंधु ने कहा कि नई दिल्ली में पुरानी पेंशन बहाली को लेकर हुई रैली अभूतपूर्व रही है. देश के सभी राज्यों के कर्मचारियों ने इस रैली में आकर प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी से पुरानी पेंशन बहाल करने की मांग की. सभी राज्यों से पेंशनविहीन शिक्षक व कर्मचारियों ने अपनी एकजुटता का परिचय देकर सरकार को बता दिया है कि अब कर्मचारी पुरानी पेंशन बहाल करा कर ही दम लेगा.

राजकीय नर्सेज संघ के महामंत्री अशोक कुमार ने कहा कि अटेवा/NMOPS द्वारा की गई पेंशन शंखनाद रैली में देश के विभिन्न राज्यों से शिक्षक व कर्मचारियों की उमड़ी भारी भीड़ साबित करती है कि पुरानी पेंशन बहाली की लड़ाई एक ही संगठन लड़ रहा है. पीडब्लूडी के वरिष्ठ कर्मचारी नेता भारत सिंह से कहा कि पेंशन शंखनाद रैली में वोट फ़ॉर ओपीएस (Vote For OPS) की शपथ का असर होने वाले पांच राज्यों और लोकसभा चुनाव में दिखाई देगा.

कर्मचारी संगठनों के प्रतिनिधियों ने कहा वोट फॉर ओपीएस होगा मुद्दा

प्रदेश मीडिया प्रभारी डॉ. राजेश कुमार ने कहा कि कोरोना काल मे अपनी जान की बाजी लगाकर देश की सेवा करने वाला शिक्षक, कर्मचारी, अधिकारी प्रधानमंत्री मोदी की तरफ बड़ी आशा से देख रहा है कि वह शिक्षकों व कर्मचारियों को कोरोना काल में की गई सेवाओं के बदले में पुरानी पेंशन बहाली के उपहार देंगे. प्रदेश कोषाध्यक्ष विक्रमादित्य मौर्य ने कहा कि राजस्थान, छत्तीसगढ़, झारखंड, पंजाब, हिमाचल प्रदेश अपने कर्मचारियों को पेंशन दे सकती है तो भारत सरकार क्यों नहीं दे सकती. प्रदेश संगठन मंत्री रजत प्रकाश ने कहा कि पेंशन किसी भी शिक्षक व कर्मचारी का बुढ़ापे का स्वाभिमान है. इसलिए सरकार को तुरंत पुरानी पेंशन बहाल कर देनी चाहिए.

दिल्ली रैली की सफलता से कर्मचारियों में उत्साह

स्वास्थ्य विभाग के वरिष्ठ कर्मचारी नेता सुनील यादव ने कहा पांच राज्यों में पुरानी पेंशन बहाल होने से शिक्षकों व कर्मचारियों काफी उत्साह है. प्रांतीय विधिक सलाहकर नरेंद्र कुमार ने कहा कि सफल रैली होने के बाद से शिक्षक व कर्मचारी वोट फ़ॉर OPS अभियान की तैयारियों में जुट गया है. स्वागत करने वालों में प्रमुख रूप से डिप्लोमा फार्मासिस्ट एसोसिएशन के श्रवण सचान व रजत यादव, रेलवे से राकेश चंद्र वर्मा व सरोज कुमार, पशुपालन विभाग से रवि श्रीवास्तव व देवेंद्र सिंह, जिला संयोजक सुनील वर्मा, रमेश पाल, डॉ. सविता लाल पाल, रमेश कुमार, डॉ. अब्दुल रहीम आदि थे. प्रदेश मीडिया प्रभारी डॉ. राजेश कुमार ने महारैली मे सहयोग करने वाले सभी कर्मचारी व शिक्षक नेताओं व संगठनों के प्रति आभार प्रकट किया.

Also Read: UP News: कौशांबी ट्रिपल मर्डर केस मामले में बड़ी कार्रवाई, सीएम योगी के आदेश पर चकबंदी विभाग के छह निलंबित

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें