29.1 C
Ranchi
Friday, March 29, 2024

BREAKING NEWS

Trending Tags:

मुख्तार अंसारी के बेटे उमर की अग्रिम जमानत याचिका पर सुप्रीम कोर्ट में आज सुनवाई, जानें क्या है मामला

मुख्तार अंसारी के बेटे उमर को इलाहाबाद हाईकोर्ट (Allahabad High Court) अग्रिम जमानत देने से इनकार कर चुका है. इसके बाद उसने सुप्रीम कोर्ट में अपील की है. ऐसे में उमर को अगर हाई कोर्ट के बाद सुप्रीम कोर्ट से भी राहत नहीं मिलती है, तो उसकी मुश्किलें बढ़ सकती हैं.

Lucknow: माफिया मुख्तार अंसारी (Mukhtar Ansari) के बेटे उमर अंसारी (Umar Ansari) की अग्रिम जमानत याचिका पर सुप्रीम कोर्ट (Supreme Court) में सोमवार को सुनवाई होगी. फरार चल रहे उमर अंसारी ने संपत्ति हड़पने से जुड़े मामले में गिरफ्तारी से बचने के लिए सर्वोच्च न्यायालय का दरवाजा खटखटाया है.

हाईकोर्ट जमानत देने से कर चुका है इनकार

इस मामले में इलाहाबाद हाईकोर्ट (Allahabad High Court) उमर अंसारी को अग्रिम जमानत देने से इनकार कर चुका है. इसके बाद उसने सुप्रीम कोर्ट में अपील की है. ऐसे में उमर को अगर हाई कोर्ट के बाद सुप्रीम कोर्ट से राहत नहीं मिलती है, तो उसकी मुश्किलें बढ़ सकती हैं.

विधानसभा चुनाव में हेट स्पीच का है मामला

उमर अंसारी पर उत्तर प्रदेश (Uttar Pradesh) विधानसभा चुनाव 2022 (Assembly Elections 2022) के दौरान हेट स्पीच देने के मामले में एफआईआर दर्ज है. चुनाव के दौरान उमर ने अधिकारियों को देख लेने और हिसाब किताब करने की बात कही थी. इस मामले में ट्रायल कोर्ट की ओर से उमर को पेश होने के लिए कई बार समन जारी किया जा चुका है. लेकिन, उसके पेश नहीं होने के बाद ट्रायल कोर्ट ने गैरजमानती वारंट जारी किया.

Also Read: Aaj Ka Rashifal 1 May 2023: मेष, मिथुन, सिंह, मकर, कुंभ राशि वालों को कारोबार में मिलेगी सफलता, आज का राशिफल
काफी समय से फरार चल रहा है उमर अंसारी

इसके बाद से ही उमर अंसारी की पुलिस तलाश कर रही है. लेकिन, वह फरार चल रहा है. मुख्तार अंसारी और उसके परिवार पर लगातार कानून का शिकंजा कसता जा रहा है. मुख्तार अंसारी को गैंगस्टर केस में शनिवार को 10 साल की सजा और पांच लाख का जुर्माना वहीं उसके भाई बसपा सांसद अफजाल अंसारी को चार साल की सजा और एक लाख का जुर्माना लगाया गया है.

माफिया अंसारी परिवार पर इतने मुकदमे हैं दर्ज

जानकारी के मुताबिक माफिया मुख्तार अंसारी और अफजाल अंसारी व उसके परिवार के लोगों के खिलाफ 97 मुकदमे दर्ज हैं. अफजाल अंसारी पर सात व सिबगतुल्लाह अंसारी पर तीन, मुख्तार की पत्नी अफशां अंसारी पर 11, मुख्तार के बेटे अब्बास अंसारी पर आठ, उमर अंसारी पर छह और अब्बास की पत्नी निखत बानो पर एक आपराधिक मुकदमा दर्ज है.

मुख्तार की पत्नी भी चल रही फरार

वहीं मुख्तार अंसारी की पत्नी अफशां अंसारी भी फरार चल रही है. दरअसल मुख्तार अंसारी के खिलाफ केसों के संबंध में केंद्रीय जांच एजेंसी प्रवर्तन निदेशालय (ईडी) भी जांच कर रही है. ईडी ने पूछताछ को लेकर मुख्तार की पत्नी अफशां अंसारी को समन भेजा.लेकिन, वह हाजिर नहीं हुई. अफशां की गिरफ्तारी पर पुलिस इनाम बढ़ाकर 75 हजार रुपये कर चुकी है. अफशां पर मनी लॉन्ड्रिंग, जमीन हड़पने समेत कई आरोप हैं. इसके अलावा वह 9 मामलों में नामजद है. पुलिस ने अफशां पर 31 जनवरी 2022 में गैंगस्टर एक्ट लगाया था. आरोप है कि मुख्तार के जेल जाने के बाद उसका इंटरस्टेट गैंग का पूरा काम काज उसकी पत्नी अफशां ही देख रही है.

You May Like

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

अन्य खबरें