17.1 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

UP: फलों का राजा आम इस बार हुआ खास, 70 प्रतिशत तक घटी पैदावार, बढेंगी कीमत

Lucknow News: मलिहाबाद में इस साल आम का उत्पादन दो दशक में सबसे कम हुआ है. मलिहाबाद के आम उत्पादकों ने दावा किया कि अधिक गर्मी पड़ने के कारण फलों के राजा का उत्पादन प्रभावित हुआ है.

Lucknow News: गर्मी के मौसम में लोग आम का लुत्फ उठाने का इंतजार करते हैं. वैसे तो गर्मी का मौसम किसी को भाता नहीं है, पर इस मौसम का इंतजार लोग फलों के राजा आम के लिए करते हैं. फलों के राजा आम की बात होती है तो जेहन में मलिहाबादी दशहरी की खुशबू और उसकी मिठास याद आती है. वहीं आम इस बार खास बन गया है और आम आदमी की पहुंच से दूर होता जा रहा है. आम की राजधानी कहे जाने वाले मलिहाबाद में इस बार आम के उत्पादन पर बुरा असर पड़ा है.

आम के उत्पादन में 70 प्रतिशत की कमी 

मलिहाबाद में इस साल आम का उत्पादन दो दशक में सबसे कम हुआ है. मलिहाबाद के किसानों और वहां से आम का व्यापार करने वाले व्यापारियों ने बताया कि इस बार आम की फसल में 70 प्रतिशत से लेकर 80 प्रतिशत तक गिरावट आयी है. मलिहाबाद के आम उत्पादकों ने दावा किया कि अधिक गर्मी पड़ने के कारण फलों के राजा का उत्पादन प्रभावित हुआ है. कम उत्पादन के कारण फलों की कीमतें भी बढ़ सकती हैं. उत्पादन में आई बड़ी गिरावट से इस बार आम की कीमत 100 रुपये प्रति किलो के पार पहुंच चुकी है.

Also Read: GBC 3.0: PM मोदी, CM योगी और 107 उद्योगपत‍ि स्‍टार्टर में चखेंगे पनीर टिक्‍का और मीठे में केसर‍िया रबड़ी
मौसम की पड़ी मार

मलिहाबाद के ही एक किसान रामदास ने बताया कि मार्च में अचानक तेज हीट वेव (गर्म हवा) की शुरुआत हुई, फूलों के साथ ही भरपूर फसल की उम्मीदें भी मुरझा गईं. जो बढ़े हुए तापमान को बर्दाश्त नहीं कर पायी. बता दें कि इस बार मार्च में ही तापमान 40 डिग्री के आस-पास पहुंच गयी थी. किसानों ने यह भी बताया कि कीड़ों की वजह से भी आम के उत्पादन पर असर पड़ा है.

वहीं मलिहाबाद के व्यापारी मोहम्मद हामिद ने प्रभात खबर को बताया कि उत्तर प्रदेश में आम का उत्पादन हर साल 35 से 45 लाख टन तक होता रहा है, लेकिन इस बार 15 लाख टन से भी नीचे उत्पादन रहने की उम्मीद है. उन्होंने बताया कि आम के उत्पाद में इतनी कमी आने से दाम बढ़ने के आसार काफी ज्यादा है.

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें