19.1 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

UP Chunav 3rd Phase LIVE: मैनपुरी में भाजपा समर्थक को मारी गोली, वोटिंग को लेकर हुआ था विवाद

UP Chunav 3rd Phase Live Updates: उत्तर प्रदेश विधानसभा चुनाव के तीसरे चरण में यूपी के 16 जिलों की 59 विधानसभा सीटों पर मतदान शाम 6 बजे संपन्न हो गया. इस चरण में 2.16 करोड़ वोटर्स ने 627 प्रत्याशियों की किस्मत ईवीएम में बंद कर दिया है. यहां पढ़ें मतदान से जुड़ी पल-पल की अपडेट्स...

लाइव अपडेट

मैनपुरी में भाजपा समर्थक को गोली मारी

उत्तर प्रदेश विधानसभा चुनाव के तीसरे चरण में मैनपुरी में भाजपा समर्थक को गोली मारने की खबर आई है. आरोप लगाया जा रहा है कि सपा कार्यकर्ता से वोट को लेकर विवाद हुआ था. इसके बाद भाजपा समर्थक के पेट में गोली मारी गई. घटना की सूचना पुलिस को दे दी गई है.

तीसरे चरण के मतदान के बाद हार-जीत के दावे

तीसरा चरण का चुनाव रविवार को संपन्न हो गया. इस चरण में भी कई जगहों से ईवीएम खराब होने की खबरें आई थी. कुल मिलाकर शाम 6 बजे शांतिपूर्ण तरीके से 16 जिलों की 58 सीटों पर वोटिंग संपन्न हो गई. तीसरे चरण में सबसे बड़े चेहरे अखिलेश यादव और शिवपाल सिंह यादव हैं. दोनों ने प्रचंड जीत का दावा किया है. वहीं, ईवीएम की सुरक्षा बढ़ा दी गई है.

तीसरे चरण में कई हाई-प्रोफाइल चेहरे

  • अखिलेश यादव- करहल- सपा

  • एसपी सिंह बघेल- करहल- भाजपा

  • सतीश महाना- महाराजपुर- भाजपा

  • असीम अरुण- कनौज (सु)- भाजपा

  • लुइस खुर्शीद- फर्रुखाबाद- कांग्रेस

  • शिवपाल यादव- जसवंत नगर- सपा

  • रामवीर उपाध्याय- सादाबाद- भाजपा

  • हरिओम यादव- सिरसागंज- भाजपा

तीसरे चरण में 16 जिलों में मतदान संपन्न 

तीसरे चरण में पश्चिमी यूपी के पांच जिले एटा, फिरोजाबाद, मैनपुरी, कासगंज और हाथरस में 19 सीट हैं. अवध में कानपुर शहर और देहात, औरैया, फर्रुखाबाद, कन्नौज, इटावा के 6 जिले में 27 सीट हैं. बुंदेलखंड में झांसी, जालौन, ललितपुर, हमीरपुर, महोबा की 13 सीटों पर वोटिंग संपन्न हो गई. इसके नतीजे 10 मार्च को निकलेंगे.

फर्रुखाबाद के किराचीन बूथ पर फैली अफवाह

फर्रुखाबाद के किराचीन बूथ पर अफ‍वाह फैल हो गई. इसकी सूचना मिलने पर डीएम संजय कुमार सिंह ने मामले की जानकारी ली. उन्होंने कहा कि वीवीपैट में प्रत्याशी की फोटो नहीं होती है. एक वोटर के गलत बयान से असमंजस की स्थिति पैदा हो गई थी.

उत्तर प्रदेश में तीसरे चरण का मतदान संपन्न

उत्तर प्रदेश विधानसभा चुनाव के तीसरे चरण का मतदान रविवार की शाम 6 बजे तक थम गया. तीसरे चरण में 2.16 करोड़ मतदाताओं ने कुल 627 प्रत्याशियों की किस्मत ईवीएम में कैद कर दी है. अब, इनकी किस्मत का फैसला 10 मार्च को रिजल्ट डे को होगा.

तीसरे चरण में शाम 5 बजे तक मतदान का प्रतिशत

Up Chunav 3Rd Phase Live: मैनपुरी में भाजपा समर्थक को मारी गोली, वोटिंग को लेकर हुआ था विवाद
Up chunav 3rd phase live: मैनपुरी में भाजपा समर्थक को मारी गोली, वोटिंग को लेकर हुआ था विवाद 1

अखिलेश यादव की खुद की सीट फंसी हुई है: सतीश महाना

Kanpur News: उत्तर प्रदेश सरकार में मंत्री सतीश महाना ने मतदान करने के बाद मीडिया से हुई बातचीत में कहा, ‘इस बार सबसे आसान चुनाव है. समाजवादी पार्टी को अपनी सीट पर मुश्किलें हो रही हैं. समाजवादी पार्टी के राष्ट्रीय अध्यक्ष अखिलेश यादव को समर्थन के लिए अपने पिताजी को बुलाना पड़ा. उनकी खुद की सीट फंसी हुई है. वे पहले अपनी सीट बचा लें.’

हाथरस में बीजेपी युवा मोर्चा नेता को मारी गोली

हाथरस के सिकंदराराऊ के मोहल्ला गौसगंज में बीजेपी युवा मोर्चा के नेता को गोली मारे जाने से हड़कंप मच गया. पुलिस ने गंभीर हालत में घायल को अस्पताल पहुंचाया. मामले की जांच की जा रही है.

महाराजपुर में भिड़े सपा और बीजेपी कार्यकर्ता

महाराजपुर के यशोदा नगर स्थित पोलिंग बूथ पर जमकर हंगामा किया गया. कानपुर के महाराजपुर में सपा और बीजेपी कार्यकर्ताओं ने बीच आरोप-प्रत्यारोप का दौर चला. सपा ने आरोप लगाया वोटिंग लिस्ट, पर्चियां छीनकर बीजेपी कार्यकर्ता भाग गए. सपा कार्यकर्ताओं ने बीजेपी कार्यकर्ताओं पर केस दर्ज करने की मांग की.

कानपुर नगर में हिजाब उतारने पर हंगामा 

कानपुर नगर के सिविल लाइंस के हडसन स्कूल में हिजाब उतारने को लेकर मुस्लिम मतदाताओं और चुनाव कर्मियों के बीच नोकझोंक का मामला सामने आया है. महिला मतदाताओं का आरोप है कि कर्मचारी नकाब उतारने के लिए जोर दे रहे थे. सूचना पर पुलिस बल मौके पर पहुंचा है.

यूपी में एक ही गूंज, 2022 में फिर हराएंगे- पीएम मोदी

प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने उन्नाव में एक जनसभा को संबोधित किया. इस दौरान उन्होंने कहा कि यूपी में आज हर तरफ एक ही गूंज है... 2017 में हराया था, 2022 में फिर हराएंगे, यूपी के लोग योगी जी को ही लाएंगे. उन्होंने कहा, आजकल मैं देख रहा हूं कि हमारे ये घोर परिवारवादी भी खूब ढींगे हाक रहे हैं. पहले दो चरण में चारों खाने चित्त होने के बाद भी ये लोग जब-जब सोते हैं, सपने देखते रहते है.

यूपी में दोपहर 3 बजे तक मतदान का प्रतिशत

  • हाथरस- 50.15

  • फिरोजाबाद- 51.23

  • कासगंज- 50.75

  • एटा- 53.23

  • मैनपुरी- 52.44

  • फर्रुखाबाद- 46.19

  • कन्नौज- 50.23

  • इटावा- 50.42

  • औरैया- 48.30

  • कानपुर देहात- 47.13

  • कानपुर नगर- 41.15

  • जालौन- 46.87

  • झांसी- 48.52

  • ललितपुर- 59.13

  • हमीरपुर- 50.74

  • महोबा- 51.72

तीसरे चरण में युवा मतदाता बेहद उत्साहित 

एडीएम सदर और मतदान अधिकारी में नोंकझोंक

ललितपुर के एसडीएम सदर और मतदान अधिकारी के बीच बूथ पर नोंकझोंक हुई है. बताया जाता है कि बिना पर्ची के वोट डालने को लेकर बहस हुई थी. एसडीएम के आदेश के बाद मतदान अधिकारी को हिरासत में ले लिया गया है. यह समूचा मामला पोलिंग बूथ रामनगर के खिरकापुरा से सामने आया है.

झांसी में दिव्यांग मतदाताओं के लिए खास सुविधाएं

यूपी की जनता दो बार होली मनाएगी- पीएम मोदी

उत्तर प्रदेश में 16 जिलों की 59 सीटों पर वोटिंग हो रही है. दूसरी तरफ पीएम मोदी ने हरदोई में चुनावी सभा को संबोधित करते हुए सपा-रालोद गठबंधन पर तंज कसा. पीएम मोदी ने कहा 10 मार्च को बीजेपी को जीत होगी. तीसरे चरण में भी बीजेपी को समर्थन मिल रहा है. लोगों ने होली खेलने की तैयारी कर ली है. पहली होली 10 मार्च और दूसरी होली 20 मार्च को होगी.

हरदोई में पीएम मोदी ने सभा को किया संबोधित

हरदोई में प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने जनसभा में कहा कि इस साल लोगों ने दो बार होली खेलने का मन बनाया है. उन्होंने कहा कि देश में पहली बार ऐसा हो रहा है कि होली से पहले लोग 10 मार्च को बीजेपी की जीत की होली खेलेंगे.

यूपी में एक बजे तक 35.88 फीसदी मतदान

यूपी में दोपहर एक बजे तक 35.88 फीसदी मतदाताओं ने वोट डाला. सबसे ज्यादा एटा में 42.3 फीसदी मतदाताओं ने मताधिकार का प्रयोग किया.

Up Chunav 3Rd Phase Live: मैनपुरी में भाजपा समर्थक को मारी गोली, वोटिंग को लेकर हुआ था विवाद
Up chunav 3rd phase live: मैनपुरी में भाजपा समर्थक को मारी गोली, वोटिंग को लेकर हुआ था विवाद 2

शिकोहाबाद में एक फर्जी मतदाता गिरफ्तार

फिरोजाबाद जिले के शिकोहाबाद में निरीक्षण के दौरान एक फर्जी मतदाता को गिरफ्तार किया गया. पुलिस ने आरोपी को हिरासत में ले लिया है. इस मामले की जांच की जा रही है.

बबीना में भी ईवीएम खराब होने की शिकायत

तीसरे चरण के लिए जारी मतदान के बीच सपा लगातार ईवीएम खराब होने की शिकायत चुनाव आयोग से कर रही है. सपा ने ट्वीट करके बताया है कि बबीना के रक्सा बूथ संख्या 236 पर ईवीएम खराब है. जिसके कारण मतदाताओं को काफी परेशानी का सामना करना पड़ रहा है.

सपा की शिकायत- EVM में साइकिल चुनाव चिन्ह नहीं

सपा ने चुनाव आयोग से शिकायत की है कि फर्रुखाबाद सदर सीट के बूथ संख्या 38 पर ईवीएम में साइकिल चुनाव चिन्ह नहीं है. जिला प्रशासन और चुनाव आयोग से कार्रवाई की मांग की गई है.

UP Chunav: आर्य नगर में सपा-भाजपा में भिड़ंत

कानपुर नगर के आर्य नगर विधानसभा क्षेत्र के अंतर्गत घंटाघर गणेश मंदिर के पास सपा व भाजपा सर्मथक आप में भिडे़. स्थानीय लोगों ने काफी बीच-बचाव करके माहौल शांत कराया. आर्यनगर से बीजेपी के सुरेश अवस्थी की सपा के अमिताभ बाजेपई से मुकाबला है. बसपा ने डॉ. आदित्य और कांग्रेस ने प्रमोद जायसवाल को मैदान में उतारा है.

UP Chunav: कानपुर की मेयर प्रमिला पांडेय यूपी विधानसभा चुनाव में एक बार फिर चर्चा में, जानें अब क्या हुआ?

लखीमपुर में सीएम योगी आदित्यनाथ कर रहे सपा पर वार

यूपी विधानसभा चुनाव में चुनाव प्रचार का सिलसिला आगे बढ़ाते हुए सीएम योगी आदित्यनाथ ने लखीमपुर की जनता को रविवार को संबोधित किया. इस बीच उन्होंने सपा पर जमकर प्रहार किए.

सुबह 11 बजे तक मतदान का प्रतिशत

  • हाथरस- 22.67

  • फिरोजाबाद- 24.32

  • कासगंज- 22.54

  • एटा- 24.30

  • मैनपुरी- 24.46

  • फर्रुखाबाद- 19.64

  • कन्नौज- 22.00

  • इटावा- 19.84

  • औरैया- 18.53

  • कानपुर देहात- 19.86

  • कानपुर नगर- 16.79

  • जालौन- 21.66

  • झांसी- 19.11

  • ललितपुर- 25.80

  • हमीरपुर- 23.30

  • महोबा- 23.50

जसवंतनगर में मतदान करने पहुंचे मुलायम 

सैफई में अखिलेश और डिंपल ने की वोटिंग

यूपी चुनाव के तीसरे चरण में सैफई में अखिलेश यादव और डिंपल यादव ने भी वोटिंग की. मतदान के बाद अखिलेश यादव ने योगी सरकार पर करारा जुबानी हमला किया. उन्होंने कहा कि अपराध के मामले पर सरकार खामोश है.

बीजेपी प्रदेश अध्यक्ष स्वतंत्र देव ने किया मतदान

उत्तर प्रदेश के बीजेपी अध्यक्ष स्वतंत्र सिंह देव ने जालौन जिले के औराई विधानसभा सीट पर मतदान किया. उन्होंने कहा कि हमें विकास के लिए वोट करना चाहिए. हमें सक्षम नेतृत्व और कानून के लिए वोट करना चाहिए.

प्रसपा चीफ शिवपाल सिंह यादव ने किया मतदान

प्रगतिशील समाज पार्टी के चीफ शिवपाल सिंह यादव ने सैफई में मतदान किया. मतदान के बाद उन्होंने कहा कि मैंने लोकतंत्र के प्रति कर्तव्य पूरा किया. मेरा मत यूपी की तरक्की, खुशहाली के लिए है. मेरा मत नया यूपी बनाने के लिए है. यूपी के संपूर्ण विकास में दें योगदान, अधिक करें मतदान.

बुजुर्गों और दिव्यांगों में भी मतदान का उत्साह

कानपुर के जरौली में झड़प से हंगामा

कानपुर के जरौली में मंत्री सतीश महाना के सुरक्षा कर्मियों और मतदान कर्मियों में झड़प होने की सूचना मिल रही है. कानपुर में तीसरे चरण का मतदान जारी है.

फर्रुखाबाद में साइकिल चुनाव चिन्ह गायब

फर्रुखाबाद में अमृतपुर विधानसभा के किराचीन में अफसरों की बड़ी लापरवाही सामने आयी है. यहां ईवीएम से सपा का चुनाव चिन्ह साइकिल गायब हो गया है, जिसे लेकर मतदाताओं में काफी आक्रोश है.

सुबह 9 बजे तक कितने फीसदी मतदान

  • हाथरस- 7.62

  • फिरोजाबाद- 9.85

  • कासगंज- 9.53

  • एटा- 10.16

  • मैनपुरी- 11.02

  • फर्रुखाबाद- 5.88

  • कन्नौज- 10.11

  • इटावा- 6.83

  • औरैया- 7.74

  • कानपुर देहात- 6.18

  • कानपुर नगर- 5.66

  • जालौन- 9.53

  • झांसी- 7.69

  • ललितपुर- 9.36

  • हमीरपुर- 9.58

  • महोबा- 8.00

ससुराल जाने से पहले मतदान, लोगों ने की तारीफ

फिरोजाबाद की पॉलिंग बूथ 305 पर नई नवेली दुल्हन मतदान करने पहुंची. उसके साथ उनके पति भी थे. दुल्हन ने बताया कि उसकी शादी एक दिन पहले हुई थी. उसने विदाई से पहले मतदान करना नहीं छोड़ा.

कई बूथों पर ईवीएम खराब, सपा ने EC से की शिकायत

तीसरे चरण में भी कानपुर देहात, हाथरस, फर्रुखाबाद, जालौन, हमीरपुर, कासगंज, कन्नौत की कई बूथों पर ईवीएम खराब होने से मतदाता परेशान रहे. वहीं, सपा ने चुनाव आयोग ने कार्रवाई की मांग की है.

अखिलेश यादव का सीएम बनना तय- शिवपाल

प्रगतिशील समाजवादी पार्टी के चीफ शिवपाल सिंह यादव ने मतदान के बाद कहा कि अखिलेश यादव का यूपी का सीएम बनना तय है. यूपी चुनाव के नतीजों में सपा को 300 से ज्यादा विधानसभा सीटें मिलेंगी.

कोविड प्रोटोकॉल के बीच वोटर्स में उत्साह

किस जिले की किस सीट पर ईवीएम खराब

  • फर्रुखाबाद- गनीपुर जोगपुर

  • जालौन- आटा

  • जालौन- उरई

  • कानपुर देहात- भोगनीपुर

  • हमीरपुर- उमनिया

  • कासगंज- कन्या डिग्री कॉलेज

  • कन्नौत- तिर्वा

कैबिनेट मंत्री सतीश महाना ने डाला वोट

कानपुर शहर में कैबिनेट मंत्री सतीश महाना ने वोट डाला. इसके बाद उन्होंने दावा किया कि एक बार फिर से बीजेपी की सरकार बननी तय है.

मुलायम सिंह यादव के भाई ने डाला वोट

तीसरे चरण में सपा संरक्षक मुलायम सिंह यादव के भाई अभय राम यादव ने सैफई में मतदान किया. इसके बाद उन्होंने सपा की बड़ी जीत का दावा किया. वहीं, सपा सांसद रामगोपाल यादव ने पत्रकारों से कहा कि हमें चौथे चरण तक बहुमत मिलने जा रहा है. बाकी बचे तीन चरणों में सपा को अतिरिक्त सीटें मिलेगी.

कानपुर मेयर ने आयोग के निर्देश की उड़ाई धज्जियां

तीसरे चरण के मतदान के दौरान कानपुर मेयर प्रमिला पांडेय ने निर्वाचन आयोग के निर्देशों की धज्जियां उड़ा दी. प्रमिला पांडेय ने ईवीएम में वोट देते हुए फोटो शेयर कर दी. प्रमिला पांडेय ने कानपुर शहर की हडसन पोलिंग बूथ पर मतदान किया. बताते चलें कि मतदान के दौरान फोटो खींचना प्रतिबंधित है.

कानपुर में मंत्री नीलिमा कटियार ने किया मतदान

Up Chunav 3Rd Phase Live: मैनपुरी में भाजपा समर्थक को मारी गोली, वोटिंग को लेकर हुआ था विवाद
Up chunav 3rd phase live: मैनपुरी में भाजपा समर्थक को मारी गोली, वोटिंग को लेकर हुआ था विवाद 3

कानपुर शहर में राज्यमंत्री नीलिमा कटियार ने शारदा नगर स्थित वीरेंद्र स्वरूप स्कूल में मतदान किया. उन्होंने सभी मतदाताओं से वोटिंग की अपील की. पत्रकारों से बात करते हुए नीलिमा कटियार ने दावा किया कि भाजपा की सरकार बननी तय है.

युवा मतदाताओं में सेल्फी लेने की होड़

Up Chunav 3Rd Phase Live: मैनपुरी में भाजपा समर्थक को मारी गोली, वोटिंग को लेकर हुआ था विवाद
Up chunav 3rd phase live: मैनपुरी में भाजपा समर्थक को मारी गोली, वोटिंग को लेकर हुआ था विवाद 4

महिलाओं में मतदान का जबरदस्त उत्साह

फर्रुखाबाद सदर सीट से कांग्रेस प्रत्याशी लुईस खुर्शीद ने मतदान किया. इसके बाद पत्रकारों से बात करते हुए कहा कि प्रियंका गांधी के कारण महिलाओं में मतदान के लिए जबरदस्त उत्साह है.

हाथरस के बूथ संख्या 322 पर ईवीएम खराब

तीसरे चरण में भी ईवीएम खराब होने की खबरें आ रही हैं. हाथरस के बूथ संख्या 322 पर 40 मिनट तक ईवीएम बंद रही. इस कारण मतदाताओं को वोट डालने के लिए इंतजार करना पड़ रहा है.

हाथरस की बूथ संख्या 322 पर ईवीएम खराब

हाथरस की बूथ संख्या 322 पर ईवीएम में खराबी की शिकायत मिलने के कारण वोटिंग की प्रक्रिया शुरू नहीं हो सकी है. मतदाताओं में इसे लेकर नाराजगी जताई जा रही है.

'प्रदेश को परिवारवाद, जातिवाद और तुष्टीकरण से मुक्त करें'

केंद्रीय गृहमंत्री अमित शाह ने ट्वीट कर संदेश दिया है, 'मैं उत्तर प्रदेश के तीसरे चरण के मतदाताओं से अपील करता हूं कि प्रदेश को परिवारवाद, जातिवाद और तुष्टीकरण से मुक्त रखकर विकास को गति देने वाली सरकार को चुनने के लिए आपका एक-एक वोट अत्यंत महत्वपूर्ण है. इसलिए अधिक से अधिक संख्या में मतदान करें.'

करहल में बड़े अंतर से जीतेगी सपा : धर्मेंद्र यादव

करहल में सपा नेता तेज प्रताप यादव ने दावा किया कि करहल में सपा सुप्रीमो की जीत होने वाली है. उन्होंने बीजेपी कैंडिडेट एसपी सिंह बघेल की जमानत जब्त होने की बात कही.

तीसरे चरण के लिए शिवपाल सिंह यादव की अपील

यूपी चुनाव के तीसरे चरण की वोटिंग के लिए शिवपाल सिंह यादव ने ट्वीट करके मतदान की अपील की. उन्होंने लिखा- मेरी आप सभी से अपील है कि तरक्की, खुशहाली व यूपी के सर्वांगीण विकास के लिए आज अपना वोट डालने जरूर जाएं और लोकतंत्र में भागीदार बनें. तर्क, सहिष्णुता, मानवता की उर्वर जमीन पर हमारे लोकतंत्र का पौधा फले-फूले, स्वतंत्रता व समानता के मूल्य इसकी जड़ों को उर्वरता दें, ऐसी मंगलकामना.

कन्नौज में सपा प्रत्याशी की कार रोकी

कन्नौज में सपा प्रत्याशी की कार रोकने की खबर आई है. वहीं, भाजपा नेताओं पर रुपए बांटने का आरोप भी लगा है. गुरसहायगंज क्षेत्र के तिर्वा रोड के इस मामले में सेक्टर मजिस्ट्रेट की जांच में रुपए नहीं मिले हैं.

बड़े भाई मुलायम से मिले शिवपाल सिंह यादव

प्रगतिशील समाजवादी पार्टी के चीफ शिवपाल सिंह यादव ने सपा संरक्षक मुलायम सिंह यादव से मुलाकात की. शिवपाल सिंह यादव इटावा की जसवंतनगर सीट से चुनावी मैदान में हैं.

यूपी चुनाव के तीसरे चरण में कई दिग्गज

  • अखिलेश यादव- करहल- सपा

  • एसपी सिंह बघेल- करहल- भाजपा

  • सतीश महाना- महाराजपुर- भाजपा

  • असीम अरुण- कनौज (सु)- भाजपा

  • लुइस खुर्शीद- फर्रुखाबाद- कांग्रेस

  • शिवपाल यादव- जसवंत नगर- सपा

  • रामवीर उपाध्याय- सादाबाद- भाजपा

  • हरिओम यादव- सिरसागंज- भाजपा

UP Election 2022: यूपी चुनाव के तीसरे चरण में 627 उम्मीदवार, यहां पढ़िए किस सीट से कौन हैं दावेदार?

16 जिलों की 59 सीटों पर मतदान शुरू

यूपी चुनाव के तीसरे चरण में 16 जिलों की 59 विधानसभा सीटों पर मतदान सुबह 7 बजे शुरू हो चुका है. मतदान को लेकर सुरक्षा के पुख्ता इंतजाम किए गए हैं. तीसरे चरण में 2.16 करोड़ मतदाता कुल 627 उम्मीदवारों की किस्मत का फैसला करेंगे.

तीसरे फेज में कई दिग्गजों की किस्मत दांव पर

तीसरे फेज में कैबिनेट मंत्री सतीश महाना कानपुर के महाराजपुर, मंत्री नीलिमा कटियार कल्याणपुर के शारदा नगर, मंत्री रामनरेश अग्निहोत्री मैनपुरी और बीजेपी प्रदेश अध्यक्ष स्वतंत्र देव सिंह उरई में मतदान करेंगे. वहीं बूथों पर मॉक पोल भी किया गया.

सैफई में मुलायम यादव परिवार करेगा मतदान

सैफई में आज मुलायम परिवार के कई दिग्गज मतदान करेंगे. यहां के अभिनव कॉलेज में मुलायम परिवार वोट डालने पहुंचेंगे. इसमें अखिलेश यादव, डिंपल यादव, शिवपाल यादव, आदित्य यादव, प्रो. रामगोपाल यादव, अक्षय यादव, धर्मेंद्र यादव, तेज प्रताप यादव शामिल हैं.

सीएम योगी बोले- पहले मतदान, फिर जलपान

उत्तर प्रदेश विधानसभा चुनाव के तीसरे चरण के मतदान के पहले सीएम योगी ने ट्वीट किया. उन्होंने लिखा- भयमुक्त, दंगामुक्त, अपराधमुक्त प्रदेश के लिए, राष्ट्रवाद की विजय के लिए, आत्मनिर्भर एवं नए उत्तर प्रदेश के निर्माण के लिए और जन-जन के उत्थान के लिए, आप सभी मतदान अवश्य करें. पहले मतदान, फिर जलपान.

16 जिलों की इन 59 सीटों पर होगा मतदान

हाथरस (सु), सादाबाद, सिकन्दराराऊ, टुण्डला (सु), जसराना, फिरोजाबाद, शिकोहाबाद, सिरसागंज, कासगंज, अमांपुर, पटियाली, अलीगंज, एटा, मारहरा, जलेसर (सु), मैनपुरी, भोगांव, किशनी (सु), करहल, कायमगंज (सु), अमृतपुर, फर्रूखाबाद, भोजपुर, छिबरामऊ, तिर्वा, कन्नौज (सु), जसवंतनगर, इटावा, भरथना (सु), बिधूना, दिबियापुर, औरैया (सु), रसूलाबाद (सु), अकबरपुर-रनिया, सिकन्दरा, भोगनीपुर, बिल्हौर (सु), बिठूर, कल्याणपुर, गोविन्दनगर, सीसामऊ, आर्यनगर, किदवई नगर, कानपुर कैण्ट, महाराजपुर, घाटमपुर (सु), माधौगढ़, कालपी, उरई, बबीना, झांसी नगर, मऊरानीपुर (सु), गरौठा, ललितपुर, महरौनी (सु), हमीरपुर, राठ (सु), महोबा और चरखारी.

2017 में 59 सीटों पर चुनाव के नतीजे

  • कुल सीट- 59

  • भाजपा- 49

  • सपा- 9

  • कांग्रेस- 1

2017 में बीजेपी ने जीती थी 49 सीटें

उत्तर प्रदेश विधानसभा चुनाव के तीसरे चरण की 59 सीटों की बात करें तो 2017 में बीजेपी ने 49 सीटों पर भगवा झंडा लहराया था. वहीं, सपा के हिस्से में 8 सीटें आई थीं. कांग्रेस और बसपा को सिर्फ एक-एक सीट मिली थी. इस बार बीजेपी के सामने बड़ी चुनौती है. वहीं, सपा समेत कांग्रेस और बसपा भी अपना-अपना दमखम आजमाने में जुटी हैं.

16 जिलों में तीसरे चरण का चुनाव

हाथरस, फिरोजाबाद, कासगंज, एटा, मैनपुरी, फर्रुखाबाद, कन्नौज, इटावा, औरैया, कानपुर देहात, कानपुर नगर, जालौन, झांसी, ललितपुर, हमीरपुर और महोबा

मतदान स्थल से जुड़ी खास जानकारी

  • मतदान की तारीख- 20 फरवरी

  • कुल मतदेय स्थल- 25,794

  • कुल मतदान केंद्र- 15,557

  • एक बूथ पर अधिकतम मतदाता- 1,250

  • मतदेय स्थलों पर रैम्प, शौचालय और पीने के पानी की सुविधा

  • हर जिले की 50% मतदान केंद्र से वेब-कास्टिंग

  • आदर्श मतदान केंद्र- 641

  • पिंक बूथ- 129

तीसरे चरण में प्रत्याशियों की संख्या

  • कुल प्रत्याशी- 627

  • महिला- 97

तीसरे चरण में कई हाई-प्रोफाइल चेहरे

  • अखिलेश यादव- करहल- सपा

  • एसपी सिंह बघेल- करहल- भाजपा

  • सतीश महाना- महाराजपुर- भाजपा

  • असीम अरुण- कनौज (सु)- भाजपा

  • लुइस खुर्शीद- फर्रुखाबाद- कांग्रेस

  • शिवपाल यादव- जसवंत नगर- सपा

  • रामवीर उपाध्याय- सादाबाद- भाजपा

  • हरिओम यादव- सिरसागंज- भाजपा

तीसरे चरण के चुनाव की सबसे हॉट सीट

  • करहल

  • फर्रुखाबाद

  • कन्नौज

  • जसवंतनगर

  • इटावा

  • सादाबाद

यूपी चुनाव के तीसरे चरण में मतदाता

  • कुल मतदाता- 2.16 करोड़

  • पुरुष- 1.16 करोड़

  • महिला- 99 लाख

  • थर्ड जेंडर- 1060

तीसरे चरण में 16 जिले की 59 सीटें शामिल

तीसरे चरण में पश्चिमी यूपी के पांच जिले एटा, फिरोजाबाद, मैनपुरी, कासगंज और हाथरस में 19 सीट हैं. अवध में कानपुर शहर और देहात, औरैया, फर्रुखाबाद, कन्नौज, इटावा के 6 जिले में 27 सीट हैं. बुंदेलखंड में झांसी, जालौन, ललितपुर, हमीरपुर, महोबा की 13 सीटों पर मतदान है. इसके नतीजे 10 मार्च को निकलेंगे.

तीसरे चरण में 59 सीटों पर मतदान आज

UP Assembly Elections Third Phase Voting Live Updates: उत्तर प्रदेश विधानसभा चुनाव 2022 के तीसरे चरण का मतदान आज (20 फरवरी) को होने जा रहा है. तीसरे चरण में उत्तर प्रदेश के 16 जिलों की 59 विधानसभा सीटों पर मतदान है. इस चरण में 2.16 करोड़ वोटर्स मैदान में उतरे 627 प्रत्याशियों की किस्मत का फैसला करेंगे. तीसरे चरण में सुबह 7 से शाम 6 बजे तक वोटिंग होगी. यहां पढ़िए तीसरे चरण के मतदान से जुड़ी पल-पल की अपडेट्स.

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें