37.8 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Trending Tags:

यूपी में आज से महंगी हुई शराब और बीयर, 45 हजार करोड़ जुटाने को योगी आदित्यनाथ सरकार ने बढ़ाए दाम, जानें नए रेट

प्रदेश में नई आबकारी नीति लागू होने के साथ शराब के साथ ही बीयर के रेट में भी इजाफा हो गया है. नई आबकारी नीति में लाइसेंस फीस और आबकारी शुल्क में इजाफा किया गया है. दरअसल प्रदेश सरकार ने आबकारी विभाग के लिए वर्तमान वित्तीय वर्ष में 45 हजार करोड़ रुपये का राजस्व लक्ष्य निर्धारित किया है.

Lucknow: प्रदेश में शराब के शौकीनों को अपना शौक पूरा करने के लिए शनिवार से ज्यादा जेब ढीली करनी होगी. राज्य में 1 अप्रैल से शराब व बीयर की नई दरें लागू हो गई हैं. नई आबकारी नीति के प्रभावी होने के कारण शराब और बीयर के दामों में इजाफा हुआ है. योगी आदित्यनाथ कैबिनेट ने 29 जनवरी को आबकारी नीति वर्ष 2023-2024 को मंजूरी दी थी. इसके मद्देनजर शनिवार से नए वित्तीय वर्ष की शुरुआत के साथ ही ये दरें प्रभावी हो गई हैं.

प्रदेश में नई आबकारी नीति लागू होने के साथ देशी, अंग्रेजी शराब के साथ ही बीयर के रेट में भी इजाफा हो गया है. नई आबकारी नीति में लाइसेंस फीस और आबकारी शुल्क में इजाफा किया गया है. दरअसल प्रदेश सरकार ने आबकारी विभाग के लिए वर्तमान वित्तीय वर्ष में 45 हजार करोड़ रुपये का राजस्व लक्ष्य निर्धारित किया है. इसे हासिल करने के लिए शराब और बीयर के दामों में वृद्धि की गई है.

एक अप्रैल से शराब और बीयर के दाम

  • देशी शराब के 36 डिग्री के पउवा में 5 रुपये का इजाफा किया गया है. इस वजह से ये अब 65 रुपये की जगह 70 रुपये में मिलेगा.

  • 42.8 डिग्री के देशी शराब के पउवा की कीमत 75 रुपये से बढ़कर अब 90 रुपये हो गई है. इस पर 15 रुपये का इजाफा हुआ है.

  • अंग्रेजी शराब के क्वार्टर में करीब 15 से 25 रुपये की वृद्धि हुई है, जबकि हॉफ और फुल बोतल के रेट भी बढ़े हैं.

  • इसके अलावा बीयर केन के रेट में 10 रुपये और बोतल के रेट 20 रुपये तक बढ़े हैं.

Also Read: आगरा-लखनऊ और पूर्वांचल एक्सप्रेसवे पर 1 अप्रैल से सफर महंगा, डिफेंस कॉरिडोर के लिए अतिरिक्त भूमि का रास्ता साफ

वर्ष 2022-23 के व्यवस्थित वार्षिक एमजीक्यू पर दस प्रतिशत की वृद्धि कर देशी मदिरा दुकानों का एमजीक्यू निर्धारित किया गया है. ग्रेन आधारित देशी शराब के दाम में भी बढ़ोतरी की गई है. विदेशी मदिरा, बीयर व भांग की फुटकर बिक्री की दुकानों व माडल शाप की लाइसेंसी फीस में दस प्रतिशत का इजाफा कियिा गया है. इसके साथ ही मॉडल शाप पर मदिरा पान का शुल्क दो लाख रुपये से बढ़ाकर अब तीन लाख रुपये निर्धारित किया गया है.

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

अन्य खबरें