UP Weather Today: उत्तर प्रदेश में भीषण गर्मी और उसम के बीच लखनऊ, कानपुर सहित आसपास के जिलों में शुक्रवार सुबह से काले घने बादल छा गए. कुछ देर बाद ही झमाझम बारिश शुरु हो गई. एक घंटे की बारिश से लखनऊ में सड़कें लबालब हो गईं. बारिश से पूर्व तेज हवाओं के चलने से तापमान में भी गिरावाट दर्ज की गई है. बारिश के बाद लोगों ने उमस भरी गर्मी में राहत की सांस ली है. मौसम विभाग ने 20 अगस्त तक प्रदेशभर के अलग-अलग जगहों पर तेज हवाओं के साथ भारी बरसात के लिए पूर्वानुमान जारी किया है. ऐसे में बुंदेलखंड और प्रयागराज के आसपास जिलों में अगले तीन दिनों तक भारी बारिश की संभावना है. अन्य पश्चिमी उत्तर प्रदेश के कई जिलों समेत प्रदेश भर में हल्की बारिश के आसार सप्ताह भर के लिए जारी किया गया है. लखनऊ में शुक्रवार की सुबह से झमाझम बारिश के साथ गोरखपुर, हरदोई, बहराइच, झांसी, समेत प्रदेशभर के अलग-अलग जगहों पर छिटपुट बारिश भी दर्ज की गई. मौसम विभाग के पूर्वानुमान के अनुसार अलग-अलग जगहों पर हल्की से मध्यम बरसात के लिए चेतावनी जारी की गई है. वहीं लखनऊ और आसपास के जिलों में बादलों की आवाजाही के साथ छिटपुट बारिश जारी रहेगी.
लेटेस्ट वीडियो
UP Weather Today: लखनऊ में तेज बारिश से मौसम हुआ खुशनुमा, उमस और गर्मी से मिली बड़ी राहत
UP Weather Today: उत्तर प्रदेश में भीषण गर्मी और उसम के बीच लखनऊ, कानपुर सहित आसपास के जिलों में शुक्रवार सुबह से काले घने बादल छा गए. तेज हवायें चलने लगीं. कुछ देर बाद ही झमाझम बारिश शुरु हो गई. एक घंटे की बारिश से लखनऊ कानपुर में सड़कें लबालब हो गईं.
Modified date:
Modified date:
Rajneesh Yadav
Video Producer
Prabhat Khabar App :
देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए
