Guns and Gulaabs Web Series: लखनऊ, “गन्स एंड गुलाब्स” ‘फर्स्ट्स’ की एक बेहद दिलचस्प कहानी है, जो 90 के दशक की शुरुआत में गुलाबगंज नामक एक मनमौजी और अनिश्चित किस्म के कस्बे में रची गई है. यह सीरीज़ नब्बे के दशक के बॉलीवुड के लिए एक सम्मान है, जिसमें इस दशक के आकर्षण से दर्शकों को रूबरू कराया गया है. इसमें आपको रोमांस, कॉमेडी, एक्शन, पल्प, रोमांच और ट्विस्ट देखने को मिलेंगे. ये एक ऐसी सीरीज़ है जो आपने पहले कभी नहीं देखी है. यहां पुराने हिंदी और अंग्रेजी गाने, प्रेम पत्र, चुस्की और आत्माराम है. राज और डीके की होनहार जोड़ी की पेशकश ‘गन्स एंड गुलाब्स’ में उनकी मूल कॉमेडी की छाप नज़र आती है. सीरीज़ में बेहतरीन कलाकार हैं, जिनमें राजकुमार राव, दुलकर सलमान, आदर्श गौरव, टी.जे. भानु और गुलशन देवैया जैसे नाम शामिल हैं. इसके अलावा इस सीरीज में स्वर्गीय श्री सतीश कौशिक की भी एक शानदार परफोर्मेंस देखने को मिलेगी. इन कलाकारों ने वाकई में इसके निर्माताओं के विज़न और नज़रिए को जीवंत कर दिखाया है. “गन्स एंड गुलाब्स” का प्रीमियर 18 अगस्त को केवल नेटफ्लिक्स पर होगा.
लेटेस्ट वीडियो
Guns and Gulaabs Web Series 18 अगस्त को OTT पर मचाएगी कहर
Guns and Gulaabs Web Series: "गन्स एंड गुलाब्स" 'फर्स्ट्स' की एक बेहद दिलचस्प कहानी है, जो 90 के दशक की शुरुआत में गुलाबगंज नामक एक मनमौजी और अनिश्चित किस्म के कस्बे में रची गई है. यह सीरीज़ नब्बे के दशक के बॉलीवुड के लिए एक सम्मान है,
Modified date:
Modified date:
Rajneesh Yadav
Video Producer
Prabhat Khabar App :
देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए
