29.1 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

Gold Silver Price Today: सोने के भाव में गिरावट-चांदी भी टूटी, खरीदारी से पहले जानें लखनऊ में लेटेस्ट रेट

लखनऊ में बुधवार को 22 कैरट के दाम 56900 रुपए प्रति 10 ग्राम हैं. जबकि 1 ग्राम की कीमत 5690 रुपए, 8 ग्राम की कीमत 45520 रुपए और 10 ग्राम की कीमत 56900 रुपए है. मंगलवार को कीमत ज्यादा थी. बीते दस दिनों के भाव पर नजर डालें तो 3 दिसंबर को 22 कैरट के भाव 58600 रुपए प्रति 10 ग्राम थे.

Gold Silver Price Today: उत्तर प्रदेश की राजधानी लखनऊ में सोने की कीमतों में उतार चढ़ाव जारी है. सोने के दाम पिछले कई सालों से महंगाई मापने का सर्वोत्तम मानक रहा है. निवेशक सोने को महत्वपूर्ण निवेश के रूप में मानते आ रहे हैं. बुधवार को सोने की खरीद और बिक्री से पहले नई कीमतों को जान लें, ताकि आपको पता चल सके कि कितना फायदा या नुकसान हो रहा है. आज लखनऊ में सोने की दर 24 कैरट के लिए 62060 रुपए प्रति 10 ग्राम है. 24 कैरट के अन्य दामों में 1 ग्राम की कीमत 6206 रुपए, 8 ग्राम की कीमत 49648 रुपए, 100 ग्राम की कीमत 620600 रुपए है. मंगवार को भी इसकी अपेक्षा ज्यादा रेट थे, मंगलवार को सोने की कीमतों में उछाल देखने को मिला था और 24 कैरट के भाव 62280 रुपए प्रति 10 ग्राम थे. वहीं 1 ग्राम सोने की कीमत 6228 और 8 ग्राम की कीमत 49824 रुपए थी. इस तरह सोने के दाम में आज गिरावट देखने को मिली है. बीते दस दिनों के भाव पर नजर डालें तो 3 दिसंबर को 24 कैरट के भाव 63910 रुपए प्रति 10 ग्राम थे. इस तरह सोने के दाम में गिरावट देखने को मिली है.

लखनऊ में बुधवार को 22 कैरट के दाम 56900 रुपए प्रति 10 ग्राम हैं. जबकि 1 ग्राम की कीमत 5690 रुपए, 8 ग्राम की कीमत 45520 रुपए और 10 ग्राम की कीमत 56900 रुपए है. मंगलवार को रेट ज्यादा थे. मंगलवार को 22 कैरट के दाम 57050 रुपए प्रति 10 ग्राम, 1 ग्राम की कीमत 5705 रुपए, 8 ग्राम की कीमत 45640 रुपए और 10 ग्राम की कीमत 57050 रुपए है. इस तरह मंगलवार को कीमत ज्यादा थी. बीते दस दिनों के भाव पर नजर डालें तो 3 दिसंबर को 22 कैरट के भाव 58600 रुपए प्रति 10 ग्राम थे. इस तरह सोने के दाम में गिरावट देखने को मिली है.

Also Read: Gold Silver Price Today: सोने के दाम में गिरावट-चांदी भी फिसली, खरीदारी से पहले जानें यूपी में आज के भाव

इसके अलावा लखनऊ में बुधवार को चांदी के भाव पर नजर डालें तो इसमें कोई उतार चढ़ाव नहीं देखने को मिला है. राजधानी लखनऊ में चांदी भी चांदी के आभूषणों की मांग बहुत ज्यादा है. चांदी के आभूषणों के अलावा यहां भगवान के लिए भी आभूषण बनाए जाते हैं. भगवान के लिए चांदी का छत्र और चंवर बनाया जाता है. तमाम मंदिरों में और लोग स्वयं भी भगवान के लिए चांदी के आभूषणों की खरीददारी करते हैं. बुधवार को 1 किलोग्राम चांदी की कीमत 75700 रुपए है. इससे पहले मंगलवार को रेट ज्यादा था. चांदी की कीमत 76800 रुपए प्रति किलोग्राम थी. वहीं बुधवार 1 ग्राम चांदी की कीमत 75.70 रुपए , 8 ग्राम कीमत 605.60 रुपए , 10 ग्राम की कीमत 757 रुपए, 100 ग्राम की कीमत 7570 रुपए है. बीते दस दिनों के भाव पर नजर डालें तो 3 दिसबंर को चांदी का भाव 80500 रुपए प्रति किलोग्राम था. इस तरह चांदी के दाम में गिरावट देखने को मिली है.

ऑल इंडिया ज्वेलर्स एंड गोल्डस्मिथ फेडरेशन कैट के यूपी संयोजक विनोद माहेश्वरी के मुताबिक सोने की दर या कीमत प्रमुख दो कारकों पर निर्भर करती है. इनमें सोने की शुद्धता है और उसका वजन है. 22 कैरेट और 24 कैरेट सोने के लिए विभिन्न वजन श्रेणियां उपलब्ध हैं. यह 8 ग्राम, 10 ग्राम, 100 ग्राम, 1 किलोग्राम और अधिक में उपलब्ध है. ध्यान दें कि सोने की दरें सांकेतिक हैं और इसमें जीएसटी, टीसीएस और अन्य शुल्क शामिल नहीं हैं. सटीक दरों के लिए अपने स्थानीय जौहरी से संपर्क कर सकते हैं.

ऐसे परखें सोने की शुद्धता

24 कैरेट गोल्ड 99.9 प्रतिशत शुद्ध होता है और 22 कैरेट लगभग 91 प्रतिशत शुद्ध होता है. 22 कैरेट गोल्ड में 9 प्रतिशत अन्य धातु जैसे तांबा, चांदी, जिंक मिलाकर जेवर तैयार किया जाता है. जबकि 24 कैरेट सोना शानदार होता है. लेकिन, उसके आभूषण नहीं बनाए जा सकते. इसलिए ज्यादातर दुकानदार 22 कैरेट में सोना बेचते हैं. 22 कैरेट और 18 कैरेट गोल्ड ज्वेलरी के खुदरा रेट जानने के लिए 8955664433 पर मिस्ड कॉल दे सकते हैं. कुछ ही देर में SMS के जरिए रेट्स मिल जाएंगे.

हॉलमार्क इस​लिए जरूरी

जानकारों के मुताबिक लोग सोने को खरीदते समय उसकी उसकी क्वॉलिटी का ध्यान जरूर रखें. ग्राहक हॉलमार्क का निशान देखकर ही खरीदारी करें. हॉलमार्क सोने की सरकारी गारंटी है, ब्यूरो ऑफ इंडियन स्टैंडर्ड (बीआईएस) हॉलमार्क का निर्धारण करती है. हॉलमार्किंग योजना भारतीय मानक ब्यूरो अधिनियम के तहत संचालन, नियम और रेग्युलेशन का काम करती है.

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें