22.3 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

Ghosi By Election 2023: घोसी विधानसभा उपचुनाव मतदान संपन्न, शाम 5 बजे तक 49.2 प्रतिशत वोट पड़े

यूपी के मऊ जिले की घोसी विधानसभा सीट पर इस बार उपचुनाव हो रहा है. 2022 में समाजवादी पार्टी से दारा सिंह चौहान ने जीत हासिल की थी. जो कि बीजेपी छोड़कर सपा में आए थे. इस बार सपा छोड़कर बीजेपी में जाने के कारण उपचुनाव की नौबत आ गयी.

लखनऊ: यूपी की घोसी विधानसभा उपचुनाव का मतदान समाप्त हो गया. शाम पांच बजे तक कुल 49.2 प्रतिशत मतदान हुआ था. जो कि 2022 में हुए चुनाव से काफी ज्यादा है. निर्वाचन आयोग ने मतदान शांतिपूर्ण बताया है. हालांकि समाजवादी पार्टी ने कई स्थानों पर गड़बड़ी की शिकायत की है.

2022 में यह थी स्थिति

यूपी के मऊ जिले की घोसी विधानसभा सीट पर 2022 में कुल 42.21 प्रतिशत वोट पड़े थे. इस चुनाव में समाजवादी पार्टी से दारा सिंह चौहान ने जीत हासिल की थी. जो कि बीजेपी छोड़कर सपा में आए थे. उन्होंने ने बीजेपी के विजय राजभर को 22216 वोटों से हराया था. इस बार फिर से वह बीजेपी के पाले में हैं. जबकि सपा से सुधाकर सिंह मैदान में हैं.

2022 विधानसभा चुनाव

प्रत्याशी पार्टी वोट वोट प्रतिशत अंतर

  • दारा सिंह चौहान सपा 108,430 42.21% 22,216

  • विजय राजभर बीजेपी 86,214 33.57% —

2019 उपचुनाव

  • विजय कुमार राजभर बीजेपी 68,371 331% 1,773

  • सुधाकर सिंह सपा 66,598 30.19% —-

2017 विधानसभा चुनाव

  • फागू चौहान भाजपा 88,298 36.54% 7,003

  • अब्बास अंसारी बसपा 81,295 33.64% —-

2012 विधानसभा चुनाव

  • सुधाकर सपा 73,688 35% 15,544

  • फागू चौहान बसपा 58,144 28% —–

2007 विधानसभा चुनाव

  • फागू चौहान बसपा 39,849 32% 7,818

  • कपिल देव सपा 32,031 26% —-

2002  विधानसभा चुनाव

  • फागू चौहार भाजपा 45,873 33% 7,686

  • सुधाकर सिंह सपा 38,187 28% —-

सपा ने चुनाव में धांधली के लगाये आरोप

एजेंसी भाषा के अनुसार समाजवादी पार्टी (सपा) ने उपचुनाव में धांधली के आरोप लगाये हैं. पार्टी के राष्ट्रीय कार्यकारिणी सदस्य अरविंद कुमार सिंह ने मुख्य निर्वाचन आयुक्त को पत्र लिखकर आरोप लगाया कि घोसी विधानसभा क्षेत्र में मतदान संख्या 147 (मोहम्मदिया मदरसा, बड़ागांव, करीमुद्दीनपुर) पर मतदान अधिकारी मुस्लिम मतदाताओं को वोट डालने से रोक रहे हैं. सिंह ने दावा किया कि मतदाता सूची में नाम होने के बावजूद मुस्लिम मतदाताओं को यह कहकर लौटाया जा रहा है कि उनका वोट पड़ चुका है.

पुलिस पर मतदाताओं को रोकने का आरोप

अरविंद कुमार सिंह ने कहा है कि जब मतदाता इसका प्रतिरोध कर रहे हैं, तब पुलिस और मतदान अधिकारी सत्तारूढ़ भारतीय जनता पार्टी (भाजपा) के इशारे पर अपशब्दों का प्रयोग कर उन्हें वहां से भगा रहे हैं. सपा नेता ने कहा कि किसी भी मतदाता को मताधिकार के इस्तेमाल से वंचित करना एक आपराधिक कृत्य है. उन्होंने यह भी आरोप लगाया कि मतदान संख्या 60 पर दौलतपुर के ग्राम प्रधान रवींद्र नाथ और मतदान संख्या 419 पर पोलिंग एजेंट धर्मेंद्र यादव को पुलिस पकड़ ले गई है. उन पर भाजपा के पक्ष में मतदान करने का दबाव बना रही है. उन्होंने आयोग से इन घटनाओं का संज्ञान लेकर संबंधित अधिकारियों और कर्मचारियों के खिलाफ कठोर कार्रवाई करने की मांग की है.

डिप्टी सीएम ब्रजेश पाठक ने सपा के आरोपों को किया खारिज

उधर उप मुख्यमंत्री ब्रजेश पाठक ने मतदाताओं को भाजपा को वोट देने के लिए धमकाए जाने के सपा के आरोपों को खारिज कर दिया है. उन्होंने कहा कि “घोसी उपचुनाव में, भाजपा बहुमत से जीतेगी. लोग अपने वोटों से भाजपा को आशीर्वाद देने के लिए बाहर आ रहे हैं. यह एकतरफा चुनाव है. भाजपा घोसी में जीतेगी. समाजवादी पार्टी ने चुनाव हारने के डर से ये आरोप लगाए हैं.”

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें