24.7 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

देव दीपावली : आशा, आस्था, आत्मीयता अंत्योदय के असंख्य दीयों से जगमग अविनाशी काशी… देखें PHOTO

धार्मिक, आध्यात्मिक और सांस्कृतिक नगरी काशी में गोधूलि बेला में देव दीपावली मनाई गई. इसे प्रांतीय मेले का दर्जा प्राप्त है. गोरक्षपीठाधीश्वर व मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ ने प्रथम दीप जला किया भव्य देव दीपावली का शुभारंभ किया.

Undefined
देव दीपावली : आशा, आस्था, आत्मीयता अंत्योदय के असंख्य दीयों से जगमग अविनाशी काशी... देखें photo 9

देवताओं के दिव्य लोक में देव दीपावली की छटा कैसी रही होगी, यह तो देवता और ऋषि-मुनि ही जानें, लेकिन देवाधिदेव महादेव की काशी के घाटों पर सोमवार की सांझ की बेला में कार्तिक पूर्णिमा पर जब 21 लाख दीप एक साथ जले तो यहां भी देवलोक सा दृश्य लगा. कार्तिक मास की आखिरी सांझ में अद्भुत, अलौकिक, अनुपम छटा देख इस पल के साक्षी बने लोगों का रोम-रोम पुलकित हो उठा. सूर्यास्त के साथ ही उत्तरवाहिनी जाह्नवी के तट पर लाखों दीपों ने अद्भुत और अलौकिक छटा बिखेरी. शिव की काशी में सभी घाटों पर शंखनाद, महाआरती और घंट-घड़ियालों की ध्वनि से हुआ देवताओं का स्वागत किया. चेत सिंह घाट पर लेजर शो और गंगा पार क्रैकर्स शो का दिखा अद्भुत नजारा दिखा. दशाश्वमेध घाट की महाआरती में राम भक्ति और राष्ट्रवाद की झलक दिखी.

Undefined
देव दीपावली : आशा, आस्था, आत्मीयता अंत्योदय के असंख्य दीयों से जगमग अविनाशी काशी... देखें photo 10

मान्यता है कि काशी भगवान शंकर के त्रिशूल पर बसी है. ऐसी ही शिव की काशी के आंगन में देवताओं ने सोमवार को देव दीपावली मनाई. इसके साक्षी देश विदेश के आम नागरिकों के साथ ही 70 देशों के राजदूत,150 डेलीगेट्स और उनके परिवारीजन बने. देव दीपावली पर काशी नगरी में लगभग 21 लाख दीप प्रज्ज्वलित किए गए. काशी के अर्धचंद्राकार घाटों पर ही 12 लाख से अधिक दीप जलाए गए. इनमे एक लाख दीप गाय के गोबर से बने थे. दीप पश्चिमी तट घाटों पर और पूर्वी तट की रेत पर जलाये गए थे. काशी के कुंडों, सरोवरों, गंगा-गोमती तट पर स्थित मार्कण्डेय महादेव, वरुणा नदी के शास्त्री घाट आदि स्थानों को लाखों दीयों से जगमग किया गया. देव दीपावली पर सरकार की ओर से 12 लाख ( एक लाख गोबर के दीप), स्वयंसेवी संस्था और जन सहभागिता से कुल 21 लाख से अधिक दीपों से काशी रोशन हुई.

Undefined
देव दीपावली : आशा, आस्था, आत्मीयता अंत्योदय के असंख्य दीयों से जगमग अविनाशी काशी... देखें photo 11

यह पहला मौका है, जब मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ की अगुआई में इतनी बड़ी संख्या में कई देशों के राजनायिकों ने इस अलौकिक, अद्भुत और अविस्मरणीय क्षण को अपनी आंखों के सामने देख खुद को गौरवान्वित महसूस किया. योगी सरकार इस वर्ष से देव दीपावली को प्रांतीय मेले का दर्जा दे चुकी है. इससे देव दीपावली की आभा पूरी दुनिया में फ़ैल रही है. गोरक्षपीठाधीश्वर और मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ के करकमलों से देव दीपावली पर पहला दीपक जलाकर न सिर्फ इसका शुभारंभ किया गया, बल्कि देवताओं का स्वागत भी किया गया.

Undefined
देव दीपावली : आशा, आस्था, आत्मीयता अंत्योदय के असंख्य दीयों से जगमग अविनाशी काशी... देखें photo 12

धार्मिक,आध्यात्मिक और सांस्कृतिक नगरी काशी में सोमवार की गोधूलि बेला में भव्य देव दीपावली मनाई गई. सूर्यास्त के साथ ही उत्तरवाहिनी जाह्नवी के तट पर लाखों दीपों ने अद्भुत और अलौकिक छटा बिखेरी. काशी के धनुषाकार 85 घाटों पर मानो आकाशगंगा के सितारे उतर आए हों. पूरी काशी दीपों की रोशनी में नहाई दिख रही थी. सभी घाटों पर शंखनाद, भव्य महाआरती और घंट-घड़ियालों की ध्वनि से काशी की धरती पर देवताओं का स्वागत हुआ. काशी के चेत सिंह घाट पर लेजर शो और गंगा पार क्रैकर्स शो का अद्भुत नजारा दिखा. योगी सरकार देव दीपावली को दिव्य और भव्य बनाने में कोई कसर नहीं छोड़ रही है. मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ ने मेहमानों का स्वागत किया और इनके साथ क्रूज़ पर सवार होकर देव दीपावली की अद्भुत छटा भी देखी.

Undefined
देव दीपावली : आशा, आस्था, आत्मीयता अंत्योदय के असंख्य दीयों से जगमग अविनाशी काशी... देखें photo 13

देव दीपावली पर काशी के घाटों की श्रृंखला अलग-अलग रंग बिखेरती दिखी. कहीं लेज़र शो का आयोजन हुआ, तो गंगा पार रेत पर ग्रीन एरियल फायर क्रैकर्स शो का देशी और विदेशी सैलानियों ने आनंद लिया. दशाश्वमेध घाट की महाआरती में राम भक्ति और राष्ट्रवाद के साथ आध्यात्मिकता व सामाजिकता की भी झलक दिखी. दशाश्वमेध घाट की महाआरती रामलला को समर्पित रही. भक्तों को यहां रामलला व राम मंदिर की झलक देखने को मिली. दशाश्वमेध घाट पर अमर जवान ज्योति की अनुकृति बनाकर देश के वीर जवानों को श्रद्धांजलि अर्पित की गयी. भारत के अमर वीर योद्धाओं को ‘भगीरथ शौर्य सम्मान’ से सम्मानित भी किया गया. 21 अर्चक व 51 देव कन्याएं ऋधि सिद्धि के रूप में दशाश्वमेध घाट पर मां गंगा की पूजा और आरती की, यह नारी शक्ति का संदेश भी देती रही.

Undefined
देव दीपावली : आशा, आस्था, आत्मीयता अंत्योदय के असंख्य दीयों से जगमग अविनाशी काशी... देखें photo 14

काशी के घाटों पर एक साथ 12 लाख (जन सहभागिता से 21 लाख) दीयों के प्रज्जवलित होने से अलौकिक समा तो बंधा ही साथ ही चेत सिंह घाट पर साउंड एंड लाइट शो विद प्रोजेक्शन शो के माध्यम से पौराणिक काशी और भगवान शिव के चित्रात्मक जानकारी सुनकर दर्शक मंत्रमुग्ध हो उठे. देव दीपावली पर काशी के सभी मंदिरों, घाटों पर फसाड लाइट, सड़क के विद्युत खंभों को भी आकर्षक तिरंगे स्पाइरल झालरों से सजाया गया. काशी विश्वनाथ धाम के सामने गंगा पार रेत पर ग्रीन आतिशबाजी का भी लोगों ने जमकर आनंद लिया. इसके अलावा शहर के छह प्रमुख स्थानों पर घाटों पर महाआरती का सजीव प्रसारण किया गया.

Undefined
देव दीपावली : आशा, आस्था, आत्मीयता अंत्योदय के असंख्य दीयों से जगमग अविनाशी काशी... देखें photo 15

काशी विश्वनाथ मंदिर परिसर को जिस तरह उद्घाटन के समय सजाया गया था, वैसे ही देव दीपावली पर 11क्विंटल फूलों से सजाया गया. गंगा द्वार पर लेज़र शो के माध्यम से श्री काशी विश्वनाथ धाम पर आधरित काशी का महत्व और कॉरिडोर के निर्माण संबंधी जानकारी लेज़र शो के माध्यम से दिखाई गई.

Undefined
देव दीपावली : आशा, आस्था, आत्मीयता अंत्योदय के असंख्य दीयों से जगमग अविनाशी काशी... देखें photo 16

देव दीपावली पर पर्यटकों और श्रद्धालुओं की सुरक्षा के लिए घाटों को 8 जोन, 11 सेक्टर और 32 सब सेक्टर में बांटा गया था. कई चक्र में सुरक्षा के इंतजाम भी किए गए थे. घाटों, नदियों और सड़क पर सुरक्षा, यातायात व्यवस्था, पार्किंग, इमरजेंसी प्रबंधन, क्यूआरटी, इंट्री एंड एग्जिट को लेकर पूरी तैयारी का खाका पहले से ही तैयार किया गया था. महिलाओं की सुरक्षा के लिए पिंक बूथ, एंटी रोमियो स्कवॉयड आदि की तैनाती की गई थी. गंगा में नावों से चलने के लिए दोनों दिशाओं से लेन निर्धारण किया गया था. नावों पर सुरक्षा के उपकरण, नाविकों को अधिक सवारी और नशा न करके नाव चलने की हिदायत दी गई थी. एनडीआरएफ और जल पुलिस के जवान बोट, अत्याधुनिक उपकरणों और चिकित्सकों की टीम के साथ वाटर एम्बुलेंस लेकर तैनात थे.

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें