13.1 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

Coronavirus: राजधानी लखनऊ के करीब रायबरेली में मिला कोरोना का ओमिक्रॉन वैरिएंट, स्वास्थ्य विभाग में खलबली

Coronavirus In Up: अमेरिका में फोटोग्राफी का काम करने वाली एक युवती पिछले दिनों रायबरेली आई थी. कोरोना लक्षण आने के बाद विभाग के अधिकारियों ने उनका टेस्ट किया, तो ओमिक्रॉन से संक्रमित पाई गई

उत्तर प्रदेश की राजधानी लखनऊ के करीब रायबरेली में एक युवती ओमिक्रॉन से संक्रमित मिली है. युवती अमेरिका से रायबरेली आई हैं, जिसके बाद स्वास्थ्य विभाग की टीम अलर्ट हो गई है. विभाग ने युवती के संपर्क में आए लोगों की कोरोना जांच शुरू कर दी है. यूपी में ओमिक्रॉन का यह तीसरा मामला है.

जानकारी के अनुसार अमेरिका में फोटोग्राफी का काम करने वाली एक युवती पिछले दिनों रायबरेली आई थी. कोरोना लक्षण आने के बाद विभाग के अधिकारियों ने उनका टेस्ट किया, तो ओमिक्रॉन से संक्रमित पाई गई. युवती को होम आइसोलेशन में रखा गया है. जिला स्वास्थ्य विभाग की टीम लगातार मॉनिटरिंग का काम कर रही है.

इससे पहले गाजियाबाद में दो ओमिक्रॉन के मरीज सामने आए थे, जिसके बाद स्वास्थ्य महकमा बॉर्डर के जिलों पर विशेष निगरानी कर रही है. राज्य में फोकस टेस्टिंग बढ़ा दिया गया है, वहीं सीमावर्ती इलाकों में बस स्टैंड और रेलवे स्टेशनों पर कोरोना टेस्ट किया जा रहा है.

वहीं भारतीय आयुर्विज्ञान अनुसंधान परिषद (आईसीएमआर) महानिदेशक डॉ बलराम भार्गव ने कहा है कि ओमिक्रॉन स्वरूप से संक्रमण से अनिवार्य रूप से गंभीर रोग नहीं हो रहा है. उन्होंने कहा कि भारत में, अब तक पता चले सभी मामलों में एक तिहाई हल्के लक्षणों वाले हैं और शेष बगैर लक्षण वाले हैं.

भारत में कोरोना वायरस के ओमीक्रोन स्वरूप के अब तक 358 मामले सामने आए हैं. इनमें से 183 का विश्लेषण किया गया और पाया गया कि 87 का पूरी तरह से टीकाकरण हो चुका था तथा तीन को बूस्टर खुराक लगी थी. इसके अलावा, 121 लोगों ने विदेश यात्रा की थी.

Also Read: भारत में तीन जनवरी से बच्चों को लगेगा कोरोना वैक्सीन, इन देशों में पहले से ही दिया जा रहा डोज

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें