Chandra Grahan Kab se Lagega: साल का पहला चंद्र ग्रहण लग चुका है. भारतीय समय के अनुसार यह चंद्र ग्रहण आज रात 08 बजकर 44 मिनट से शुरू है. जो देर रात 01 बजकर 01 मिनट पर खत्म हो जाएगा. यह एक उपच्छाया चंद्र ग्रहण होगा. चंद्र ग्रहण एक खगोलीय घटना है. लेकिन धार्मिक मान्यताओं में इसे अशुभ माना जाता है. आज बुद्ध पूर्णिमा भी है. यह चंद्रग्रहण लगभग 4 घंटे 15 मिनट की अवधि का होगा. इससे पहले साल का पहला सूर्य ग्रहण 20 अप्रैल को लगा था. यह चंद्र ग्रहण तुला राशि और स्वाति और अनुराधा नक्षत्र में लगेगा. साल का पहला चंद्र ग्रहण भारत में नहीं दिखाई देगा. इसलिए सूतक काल मान्य नहीं होगा. यह चंद्र ग्रहण एशिया, न्यूजीलैंड, ऑस्ट्रेलिया और दक्षिण पूर्वी यूरोप के कुछ भागों में दिखाई देगा. हालांकि चंद्र ग्रहण का प्रभाव जरूर पड़ेगा. चंद्र ग्रहण के दिन 12 साल बाद मेष राशि में चतुर्ग्रही योग बन रहा है. मेष राशि में सूर्य, बुध, गुरु और राहु का चतुर्ग्रही योग बन रहा है. ऐसे में कुछ राशियों को इससे बंपर लाभ मिलने वाला है. इस ग्रहण से मिथुन, सिंह, धनु, मकर, कुंभ और मीन राशि वालों को लाभ होगा. वहीं मेष, वृषभ और कर्क राशि वालों को इस ग्रहण से सावधान रहने की जरूरत है.
लेटेस्ट वीडियो
Chandra Grahan Kab se Lagega: चंद्र ग्रहण शुरू, 12 साल बाद बना दुर्लभ संयोग, जानें डिटेल्स
Chandra Grahan Kab se Lagega: चंद्र ग्रहण एक खगोलीय घटना है. लेकिन धार्मिक मान्यताओं में इसे अशुभ माना जाता है. आज बुद्ध पूर्णिमा भी है. यह चंद्रग्रहण लगभग 4 घंटे 15 मिनट की अवधि का होगा. यह चंद्र ग्रहण तुला राशि और स्वाति और अनुराधा नक्षत्र में लगेगा.
Modified date:
Modified date:
Radheshyam Kushwaha
पत्रकारिता की क्षेत्र में 12 साल का अनुभव है. इस सफर की शुरुआत राज एक्सप्रेस न्यूज पेपर भोपाल से की. यहां से आगे बढ़ते हुए समय जगत, राजस्थान पत्रिका, हिंदुस्तान न्यूज पेपर के बाद वर्तमान में प्रभात खबर के डिजिटल विभाग में बिहार डेस्क पर कार्यरत है. लगातार कुछ अलग और बेहतर करने के साथ हर दिन कुछ न कुछ सीखने की कोशिश करते है. धर्म, राजनीति, अपराध और पॉजिटिव खबरों को पढ़ते लिखते रहते है.
Prabhat Khabar App :
देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए
