9.9 C
Ranchi

लेटेस्ट वीडियो

BSP सुप्रीमो मायावती ने शाइस्ता परवीन को ईमेल पर भेजा भतीजे आकाश की शादी का कार्ड, जानें कौन हैं दुल्हन

UP Politics: बीएसपी सुप्रीमो मायावती अपने भतीजे आनंद की शादी करने जा रही हैं. बताया जा रहा है मायावती ने माफिया अतीक अंसारी की पत्नी शाइस्ता को निमंत्रण पत्र भिजवाया है. उमेश पाल हत्याकांड मामले में नामजद शाइस्ता इस समय फरार चल रही हैं.

UP Politics: बहुजन समाज पार्टी (बीएसपी) सुप्रीमो मायावती अपने भतीजे आनंद की शादी करने जा रही हैं. मायावती अपने भतीजे की शादी के निमंत्रण कार्ड भी भिजवाने शुरू कर दिए हैं. वहीं बताया जा रहा है मायावती ने माफिया अतीक अंसारी की पत्नी शाइस्ता को निमंत्रण पत्र भिजवाया है. मिली जानकारी के अनुसार मुस्लिमों को संदेश देने के लिए मायावती ने यह न्योता भेजा है. दरअसल उमेश पाल हत्याकांड मामले में नामजद शाइस्ता इस समय फरार चल रही हैं. ऐसे में उन्हें कार्ड उनकी मेल आईडी पर भेजने की बात सामने आई है. हालांकि अभी बड़े नेताओं को आमंत्रण पत्र नहीं मिले हैं.

कब है आकाश आनंद की शादी

बसपा सुप्रीमो मायावती के भतीजे आकाश आनंद की शादी 26 मार्च को है. आकाश की शादी गुरुग्राम के जीएनएच एंबियंस आईसलैंड में हो रही है. आकाश बसपा के नेशनल कोआर्डिनेटर हैं. उनकी शादी पूर्व सांसद अशोक सिद्धार्थ की बेटी प्रज्ञा हो रही है. प्रज्ञा पेशे से डॉक्टर हैं. मिली जानकारी के अनुसार शादी में वर्तमान एवं पूर्व के बसपा सांसद, विधायक, केंद्रीय कोआर्डिनेटर, प्रदेश कमेटी, जोन एवं मंडल कोआर्डिनेटर और जिलाध्यक्षों अमंत्रित किया गया है. बता दें कि शाइस्ता को बसपा ने प्रयागराज से महापौर पद का प्रत्याशी घोषित कर की थी.

सीएम योगी और अखिलेश यादव को न्योता देने की तैयारी

मिली जानकारी के अनुसार आकाश आनंद की शादी में सभी मुख्य दलों के प्रदेश अध्यक्षों को न्योता देने की बात सामने आई है. हालांकि अभी सीएम योगी और सपा के अध्यक्ष अखिलेश यादव को निमंत्रण पत्र नहीं मिले हैं .लेकिन बताया जा रहा है जल्द ही दोनों नेताओं को बसपा सुप्रीमो मायावती निमंत्रण पत्र भेजेंगी.

Also Read: मायावती ने की बसपा के कमबैक की तैयारी, लोकसभा चुनाव से पहले भतीजे आकाश को मिल सकती है बड़ी जिम्मेदारी
निमंत्रण पत्र पर गौतम बुद्ध

बता दें बसपा प्रमुख मायावती की ओर से दिए जा रहे शादी के इस निमंत्रण पत्र पर भगवान बुद्ध का चित्र बना है. मिली जानकारी के अनुसार बुद्ध रीति रिवाज से विवाह होगा.

Prabhat Khabar News Desk
Prabhat Khabar News Desk
यह प्रभात खबर का न्यूज डेस्क है। इसमें बिहार-झारखंड-ओडिशा-दिल्‍ली समेत प्रभात खबर के विशाल ग्राउंड नेटवर्क के रिपोर्ट्स के जरिए भेजी खबरों का प्रकाशन होता है।

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

संबंधित ख़बरें

Trending News

जरूर पढ़ें

वायरल खबरें

ऐप पर पढें
होम आप का शहर
News Snap News Reel