7.1 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

योगी सरकार के 15 दिन पूरे, जानें 15 बड़े फैसले

लखनऊ : योगी आदित्यनाथ को उत्तर प्रदेश का मुख्‍यमंत्री बने 15 दिन हो गये हैं. गोरखपुर मंदिर से निकल कर सीएम की कुर्सी में बैठने वाले योगी ने इन 15 दिनों में कई बड़ी घोषणाएं की हैं. योगी की घोषाओं पर ताबड़तोड़ काम भी हो रहे हैं. मुख्यमंत्री के लिए नाम की घोषणा के साथ […]

लखनऊ : योगी आदित्यनाथ को उत्तर प्रदेश का मुख्‍यमंत्री बने 15 दिन हो गये हैं. गोरखपुर मंदिर से निकल कर सीएम की कुर्सी में बैठने वाले योगी ने इन 15 दिनों में कई बड़ी घोषणाएं की हैं. योगी की घोषाओं पर ताबड़तोड़ काम भी हो रहे हैं.

मुख्यमंत्री के लिए नाम की घोषणा के साथ ही योगी आदित्‍यनाथ एक्‍शन में आ गये. योगी ने सीएम की कुर्सी संभालने से पहले ही ऐलान कर दिया था कि उत्तर प्रदेश में विकास के काम तेजी के साथ होंगे और विकास विरोधी लोगों को छोड़ा नहीं जाएगा. आइये जानते हैं योगी आदित्यनाथ के 15 दिनों में 15 बड़े घोषणों को.

1. योगी ने मंत्रियों से मांगा संपत्ति का ब्योरा
मुख्यमंत्री पद की शपथ लेने के फौरन बाद योगी आदित्‍यनाथ ने अपने मंत्रियों से संपत्ति का ब्योरा देने का कहा. इसके अलावा उन्होंने अधिकारियों से भी अपनी संपत्ति का ब्योरा मांगा.
2. मंत्रियों को बयानबाजी से बचने को कहा
योगी आदित्यनाथ ने सीएम की कुर्सी संभालते ही अपने मंत्रियों से संभलकर बयान देने का आदेश दिया. उन्होंने साफ किया कि वैसे बयानों से बचा जाए जिससे परेशानी बढ़ जाए. योगी आदित्यनाथ ने सरकार के दो प्रवक्ता भी नियुक्त किये हैं. यही प्रवक्ता मीडिया के सामने सरकार की बात रखेंगे.
3. महिलाओं और लड़कियों की सुरक्षा के लिए बनाए एंटी रोमियो दल
योगी आदित्यनाथ ने राज्‍य में महिलाओं और लड़कियों की सुरक्षा के लिए एंटी रोमियो दल का गठन किया. इस पर काम भी होना आरंभ हो चुका है. हालांकि इसकी आड़ पर एंटी रोमियो दल की ओर से बेकसूर लोगों को परेशान करने का मामला भी सामने आया है जिसपर कार्रवाई भी हुई है.
4. अवैध बूचड़खानों पर बैन
योगी आदित्यनाथ ने सीएम की कुर्सी संभालते ही सबसे बड़ी कार्रवाई की है कि उन्‍होंने अवैध रूप से चल रहे बूचड़खानों पर बैन लगा दिया. योगी के इस बड़े ऐलान के बाद अवैध रूप से चल रहे बूचड़खाने बंद हो गये. हालांकि इस फैसले का काफी विरोध भी हुआ. इधर योगी आदित्यनाथ के इस फैसले का असर अन्य राज्यों पर भी दिखने लगा. योगी की तर्ज पर झारखंड सरकार ने अवैध कत्लखानों पर कार्रवाई करने का आदेश दे दिया है.
5. साफ-सफाइ पर विशेष अभियान चलाया
योगी आदित्यनाथ ने सत्ता अपने हाथ में लेते ही राज्‍य में साफ सफाई को लेकर विशेष अभियान चलाया. उन्‍होंने सरकारी दफ्तरों का औचक निरीक्षण किया. साफ-सफाई नहीं रहने पर अधिकारियों को कड़ी फटकार भी लगाई. योगी का साथ उनके मंत्री भी दे रहे हैं. योगी आदित्यनाथ के इस फैसले का समर्थन करते हुए प्रशासन अब प्रत्येक शनिवार को अपने थाने का साफ सफाई कर रही है.
6. सरकारी दफ्तर,स्‍कूल और कॉलेजों में पान,गुटखे पर बैन
योगी आदित्‍यनाथ ने सीएम की कुर्सी संभालते ही लोकभवन का निरीक्षण किया. उन्‍होंने सीढ़ी चढ़कर प्रत्येक रूम के साफ सफाई का जायजा लिया. गंदगी देखकर भड़कते हुए योगी ने सभी सरकारी दफ्तरों, स्‍कूल और कॉलेजों में पान,गुटखे और तंबाकू के प्रयोग को तत्‍काल बंद करने का आदेश सुनाया.
7. स्कूल में शिक्षकों के टी-शर्ट पहनने पर रोक
योगी आदित्यनाथ ने स्‍कूल में अनुशसन का पालन हर हाल में करने का आदेश दिया है. उन्होंने साथ ही सभी शिक्षकों से उन्‍होंने कहा है कि वो स्‍कूल टी-शर्ट पहन कर न आवें. इसके अलाव स्कूल में साफ-सफाई पर विशेष ध्यान देने का भी आदेश सुनाया.
8. गोहत्या और गो तस्करी पर रोक लगाने का आदेश
योगी आदित्‍यनाथ ने राज्‍य में गोहत्‍या और गो तस्‍करी पर रोक लगाने का आदेश सुनाया है. उन्‍होंने भाजपा चुनावी एजेंडे पर काम करते हुए यह आदेश सुनाया है. योगी ने अधिकारियों से इस मामले पर कड़ाई से काम करने का अदेश सुनाया है.
9. रामायण म्यूजियम बनाने के लिए योगी ने 25 एकड़ जमीन देने की घोषणा की
योगी आदित्‍यनाथ ने रामायण म्यूजियम बनाने के लिए जमीन देने की घोषणा की है. घोषणा के अनुसार राज्‍य सरकार 25 एकड़ जमीन इसके लिए देगी. इसपर काम भी तेजी से आरंभ हो चुकी है.
10. परीक्षा में नकल पर योगी सरकार की बड़ी कार्रवाई
योगी आदित्‍यनाथ सरकार ने यूपी परीक्षा में बढ़ती नकल को रोकने के लिए बड़ी कार्रवाई की है. 54 केंद्रों पर परीक्षा रोक दिया गया और 359 लोगों के खिलाफ एफआईआर भी दर्ज कराया गया. सीएम योगी ने साफ कर दिया है, जो भी छात्र परीक्षा में नकल करते हुए पकड़े जाएं या फिर नकल कराते हुए कोई अभिभावक पकड़े जाएं तो उनके खिलाफ कड़ी कार्रवाई की जाए.
11. अखिलेश की तसवीर लगे राशन कार्ड को रद्द करने का आदेश
योगी आदित्‍यनाथ ने पूर्व मुख्‍यमंत्री अखिलेश यादव के फोटो लगे राशन कार्ड को रद्द कर दिया है और इसकी जगह पर डीजिटल कार्ड बनाने का आदेश दे दिया है. योगी की इस फैसले के बाद करीब 3 लाख 40 लाख कार्ड अवैध हो गये. हालांकि इसमें करीब दो लाख कार्ड ही लोगों के बीच बांटे गये हैं.
12. सरकारी दफ्तरों पर लगेंगे सीसीटीवी कैमरे
योगी आदित्‍यनाथ ने सरकारी कर्मचारियों को समय पर दफ्तर आने का निर्देश दिया है. इसके साथ ही उन्‍होंने सभी सरकारी दफ्तरों पर सीसीटीवी कैमरे लगाने का भी आदेश दे दिया है.
13. अखिलेश के ड्रीम प्रोजेक्ट की जांच का आदेश
योगी आदित्‍यनाथ ने पिछले दिनों अखिलेश यादव के ड्रीम प्रोजेक्ट गोमती रिवर फ्रंट का दौरा किया था. करीब 40 मिनट तक उन्‍होंने अधिकारियों के साथ बैठक की थी. योगी ने अधिकारियों की क्लास लगाते हुए अब तक हुए काम का व्‍यौरा देने का आदेश दिया. उन्होंने इस प्रोजेक्ट की जांच का भी आदेश दे दिया है.
14. किसानों को राहत देने वाली घोषणा
योगी आदित्‍यनाथ ने किसानों को राहत देने वाली घोषणा की है. जिसके तहत उन्‍होंने साफ कर दिया है कि शत-प्रतिशत गेंहू सरकार खरीदेगी. इसके अलावा उन्होंने गन्ना मिलों को 14 दिनों के अंदर किसानों को बकाये भुगतान का आदेश सुनाया है.
15. स्वास्थ्य सुविधाओं से जुड़ी आदेश
योगी आदित्‍यनाथ ने भले ही अपने पहले कैबिनेट की बैठक अभी तक नहीं बुलाई है लेकिन उन्‍होंने कई स्‍वास्‍थ्‍य से जुड़ी कई घोषाएं की हैं. उन्‍होंने सभी सरकारी स्‍वास्‍थ्‍य केंद्रों में शत-प्रतिशत डॉक्‍टरों की उपस्थिति सुनिश्चित करने का आदेश सुनाया है. इसके अलावा उन्‍होंने राज्य भर में करीब 3000 सस्ती दवा दुकान खोलने का आदेश भी दिया है.

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें