8.1 C
Ranchi

लेटेस्ट वीडियो

क्या आजम खान के बंगले में रहेंगे डिप्टी सीएम केशव प्रसाद मौर्य ?

लखनऊ : उत्तर प्रदेश में सत्ता बदलते ही सरकारी आवासों का फेरबदल शुरू हो चुका है. जहां मुख्‍यमंत्री योगी आदित्यनाथ के लिए 5 कालीदास मार्ग पर तैयारियां चल रही हैं, वही अन्य मंत्रियों को भी सरकारी आवास जल्द मिल सकता है. जानकारों की मानें तो यूपी सरकार में उप मुख्यमंत्री केशव प्रसाद मौर्य को 2 […]

लखनऊ : उत्तर प्रदेश में सत्ता बदलते ही सरकारी आवासों का फेरबदल शुरू हो चुका है. जहां मुख्‍यमंत्री योगी आदित्यनाथ के लिए 5 कालीदास मार्ग पर तैयारियां चल रही हैं, वही अन्य मंत्रियों को भी सरकारी आवास जल्द मिल सकता है.

जानकारों की मानें तो यूपी सरकार में उप मुख्यमंत्री केशव प्रसाद मौर्य को 2 विक्रमादित्य मार्ग का बंगला उपलब्ध कराया जा सकता है. लखनऊ में मुख्‍यमंत्री आवास के बाद इसे सबसे आलीशान सरकारी बंगला के रूप में देखा जाता है. केशव प्रसाद मौर्य ने भी राज्य संपत्ति विभाग से इसी आवास की मांग की है जिसपर जल्दी फैसला लिया जाना है.

राज्य सरकार में दूसरे उप मुख्यमंत्री दिनेश शर्मा को भी कालिदास मार्ग में वह बंगला मिल सकता है जिसमें अखिलेश यादव के दौर में दूसरे सबसे ताकतवर नेता और उनके चाचा शिवपाल यादव रहते थे. लेकिन अखिलेश के साथ रिश्ते खराब होने और मंत्री पद से हटाये जाने के बाद उन्होंने कालिदास मार्ग का ये बंगला छोड़ दिया था.

सरकारी आवास के बाद अगर विधानसभा के अंदर के कमरों की बात करें तो वहां भी दोनों उप मुख्यमंत्रियों को बड़े कमरे उपलब्ध कराये गये हैं. कमरा संख्या 101 और 102 जो कि शिवपाल यादव के पास हुआ करता था वो कमरा केशव मौर्य को मिला है जबकि दिनेश शर्मा को विधानसभा में जो कमरा मिला है वह पहले सपा के कद्दावर नेता और पूर्व मंत्री आजम खान के पास था.

मुख्यमंत्री आवास के शुद्धिकरण के बाद अब अन्य मंत्रियों को भी सरकार आवास आवंटित किये जाने की प्रक्रिया शुरू हो चुकी है. हालांकि मुख्यमंत्री आदित्यनाथ फिलहाल खरमास के बाद ही नये बंगले में गृहप्रवेश करेंगे और शिफ्ट होंगे.

Prabhat Khabar Digital Desk
Prabhat Khabar Digital Desk
यह प्रभात खबर का डिजिटल न्यूज डेस्क है। इसमें प्रभात खबर के डिजिटल टीम के साथियों की रूटीन खबरें प्रकाशित होती हैं।

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

संबंधित ख़बरें

Trending News

जरूर पढ़ें

वायरल खबरें

ऐप पर पढें
होम आप का शहर
News Snap News Reel