लखनऊ/नयी दिल्ली : उत्तर प्रदेश में 19 मार्च को मुख्यमंत्री का शपथ ग्रहण समारोह होगा. शपथ ग्रहण समारोह में पीएम मोदी भी शामिल होंगे. हालांकि सूबे की कमान किसके हाथ में होगी यह अभी साफ नहीं हो पाया है. मुख्यमंत्री पद की रेस में शामिल योगी आदित्यनाथ के समर्थक उनके पक्ष में हवन कर रहे हैं, ताकि उन्हें मुख्यमंत्री पद की कमान मिल जाये.
Advertisement
यूपी में 19 को सीएम का शपथग्रहण, लेकिन अब तक तय नहीं कौन होगा मुख्यमंत्री
लखनऊ/नयी दिल्ली : उत्तर प्रदेश में 19 मार्च को मुख्यमंत्री का शपथ ग्रहण समारोह होगा. शपथ ग्रहण समारोह में पीएम मोदी भी शामिल होंगे. हालांकि सूबे की कमान किसके हाथ में होगी यह अभी साफ नहीं हो पाया है. मुख्यमंत्री पद की रेस में शामिल योगी आदित्यनाथ के समर्थक उनके पक्ष में हवन कर रहे […]
मुख्यमंत्री की रेस में कई नाम सामने आये हैं, जिनमें केंद्रीय गृह मंत्री राजनाथ सिंह, यूपी भाजपा अध्यक्ष केशव प्रसाद मौर्य, गोरखपुर से सांसद योगी आदित्यनाथ, रेल राज्यमंत्री मनोज सिन्हा, लखनऊ के मेयर भाजपा के राष्ट्रीय उपाध्यक्ष दिनेश शर्मा, भाजपा के राष्ट्रीय सचिव श्रीकांत शर्मा, लाल बहादुर शास्त्री के पोते सिद्धार्थ नाथ सिंह और कानपुर की महाराजपुर सीट से विधायक सतीश महाना के नाम हैं. 16 मार्च को लखनऊ में भाजपा विधायक दल की बैठक है, जिसमें मुख्यमंत्री पद के लिए नाम तय होगा. हालांकि, भाजपा और आरएसएस मुख्यमंत्री के नामों को लेकर मंथन कर रही है.
शाह और मादी की मौजूदगी में रविवार को हुई संसदीय बोर्ड की बैठक में किसी नाम पर चर्चा नहीं हुई, लेकिन इस काम को अंजाम देने के लिए पर्यवेक्षक का नाम तय किया गया. पर्यवेक्षक की रिपोर्ट पर भाजपा के राष्ट्रीय अध्यक्ष अंतिम फैसला करेंगे. सूत्रों के मुताबिक, यूपी से भाजपा मुख्यमंत्री का चेहरा चौंकानेवाला हो सकता है. भाजपा किसी ऐसे चेहरे पर दांव लगाना चाहती है, जो बहुत ज्यादा चर्चित न हो.
Prabhat Khabar App :
देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए
Advertisement