7.1 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

हार से बेपरवाह अखिलेश ने इटावा में खेली होली

इटावा : यूपी में सपा को मिली करारी हार के बाद समाजवादी पार्टी में निराशा का माहौल है. सरकार बनाने की उम्मीद लगाकर बैठी सपा और कांग्रेस गठबंधन को मात्र 54 सीटें हासिल हुई, लेकिन इस हार से बेपरवाह अखिलेश ने आज इटावा में कार्यकर्ताओं के साथ होली खेली. ज्ञात हो कि यूपी चुनाव के […]

इटावा : यूपी में सपा को मिली करारी हार के बाद समाजवादी पार्टी में निराशा का माहौल है. सरकार बनाने की उम्मीद लगाकर बैठी सपा और कांग्रेस गठबंधन को मात्र 54 सीटें हासिल हुई, लेकिन इस हार से बेपरवाह अखिलेश ने आज इटावा में कार्यकर्ताओं के साथ होली खेली. ज्ञात हो कि यूपी चुनाव के दौरान सपा की प्रचार का कमान अपने हाथों मे लिया था. टिकटों के बंटवारा में भी अखिलेश ने अहम भूमिका निभायी थी.

चुनाव परिणाम आने के बाद शाम को अखिलेश यादव ने प्रेस वार्ता को संबोधित करते हुए कहा था लगता है जनता को एक्सप्रेस वे नहीं बुलेट ट्रेन चाहिए. चुनाव परिणामों पर तंज कसते हुए अखिलेश यादव ने कहा कि कभी -कभी लोग समझाने से नहीं , बहकाने पर वोट देते हैं. इस चुनाव परिणाम के बाद अखिलेश यादव की राजनीतिक भविष्य पर सवाल खड़े होने लगे हैं.
शिवपाल ने जारी किया वीडियो
विधानसभा चुनाव में करारी हार मिलने के बाद अब समाजवादी पार्टी में फिर से उठापटक के आसार नजर आ रहे हैं. शिवपाल सिंह यादव ने रविवार को अमिताभ बच्चन की आवाज वाला और खुद को केंद्र में रखते हुए एक वीडियो सोशल मीडिया पर शेयर किया जिसमें उन्होंने समाजवादी पार्टी की पुरानी चमक को हासिल करने और सत्ता में वापसी का संकल्प लिया.
वीडियो देखकर ऐसा प्रतित हो रहा है कि यादव परिवार में फिर से विवाद शुरू हो सकता है. दरअसल, उत्तर प्रदेश विधानसभा चुनाव में मिली करारी हार के बाद शिवपाल कैंप फिर से यह मांग तेज कर सकता है कि पार्टी की कमान शिवपाल और मुलायम सिंह यादव के हाथों में सौंप दी जाये.

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें