17.1 C
Ranchi

लेटेस्ट वीडियो

यूपी चुनाव : भाजपा ने 6 बूथों पर दोबारा मतदान की मांग की

लखनऊ : पहले चरण के मतदान में कई बूथों पर दोबारा मतदान की मांग भाजपा की ओर से की जा रही है. मुख्य चुनाव आयुक्त को भेजे पत्र में भाजपा के प्रदेश उपाध्यक्ष जेपीएस राठौर और कुलदीप पति त्रिपाठी ने शिकायत की है. पत्र में कहा गया है कि छपरौली विधान सभा के बूथ नंबर […]

लखनऊ : पहले चरण के मतदान में कई बूथों पर दोबारा मतदान की मांग भाजपा की ओर से की जा रही है. मुख्य चुनाव आयुक्त को भेजे पत्र में भाजपा के प्रदेश उपाध्यक्ष जेपीएस राठौर और कुलदीप पति त्रिपाठी ने शिकायत की है. पत्र में कहा गया है कि छपरौली विधान सभा के बूथ नंबर 35, 36, 37 पर आरएलडी ने कब्जा किया. वहीं बड़ौत के बूथ नंबर 115, शिकोहाबाद के बूथ नंबर 192 पर भी कब्जा किये जाने की रिपोर्ट उन्हें मिली है. पत्र में खेरागढ़ के बूथ नंबर 197 पर बीएसपी समर्थकों द्वारा कब्जा किए जाने की शिकायत भी की गयी है. पत्र के माध्‍यम से भाजपा ने सुरक्षा बढ़ाए जाने की मांग भी आयोग से की है.

आपको बता दें कि उत्तर प्रदेश विधानसभा चुनावों के पहले चरण में पश्चिमांचल के 15 जिलों की कुल 73 सीटों पर शनिवार को छिटपुट घटनाओं के बीच 64.22 प्रतिशत वोट पड़े. 2012 के विधानसभा चुनाव में इन इलाकों में 61. 04 प्रतिशत मतदान हुआ था. मतदान छिटपुट घटनाओं को छोड़ कर आम तौर पर शांतिपूर्ण रहा. बागपत शहर की बाघू कालोनी में एक समुदाय को मतदान से रोकने की कोशिश में पथराव व मारपीट हुई, जिसमें 10 लोग घायल हो गये. बागपत के ही बड़ौत में एक बूथ पर राष्ट्रीय लोकदल के कार्यकर्ताओं ने दलित मतदाताओं को रोका और उनकी मतदान परची फाड़ दी. मेरठ में सरधना सीट से भाजपा उम्मीदवार संगीत सोम के भाई गगन सोम को फरीदपुर गांव स्थित मतदान केंद्र के पास पिस्टल ले जाने पर हिरासत में लिया गया. मेरठ में ही मंत्री शाहिद मंजूर के काफिले पर बसपा समर्थकों पर पथराव किया.

पहले चरण के चुनावों में कई दिग्गजों की प्रतिष्ठा दांव पर है. काफी हद तक पहले चरण का चुनाव ही राज्य की राजनीति की दशा और दिशा तय करेगा. खासकर भाजपा और बसपा के लिए पहले चरण का काफी महत्व है. यह क्षेत्र मुसलिम व जाट समुदाय के दबदबे वाला है. इस बार बसपा व भाजपा ने 73 सीटों पर, सपा ने 51, कांग्रेस ने 24 और रालोद ने 57 सीटों पर उम्मीदवार खड़े किये हैं.

Prabhat Khabar Digital Desk
Prabhat Khabar Digital Desk
यह प्रभात खबर का डिजिटल न्यूज डेस्क है। इसमें प्रभात खबर के डिजिटल टीम के साथियों की रूटीन खबरें प्रकाशित होती हैं।

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

संबंधित ख़बरें

Trending News

जरूर पढ़ें

वायरल खबरें

ऐप पर पढें
होम आप का शहर
News Snap News Reel