नयी दिल्ली : सुप्रीम कोर्ट से आज समाजवादी पार्टी के कद्दावर नेता आजम खान को बड़ी राहत मिली है. सुप्रीम कोर्ट ने उनके खिलाफ दायर याचिका पर दखल देने से इनकार कर दिया अौर इस संबंध में इलाहाबाद हाइकोर्ट के फैसले को सही बताया. इसके बाद याचिकाकर्ता ने अपनी याचिका वापस ले ली.
याचिककर्ता ने अपनी याचिका में आजम खान को उत्तरप्रदेश जल निगम के अध्यक्ष पद से हटाने मांग की थी और कहा था कि वे अवैध ढंग से इस पद पर कायम हैं. साथ ही यह भी मांग की गयी थी कि उनके कार्यकाल में जितने आदेश पारित किये गये हैं, सभी को निरस्त किया जाये.

