लखनऊ : समाजवादी पार्टी में सीएम अखिलेश यादव और प्रदेश अध्यक्ष शिवपाल यादव के बीच एक बार फिर विवाद शुरू हो गया है. इन दोनों के बीच हैं पार्टी के मुखिया मुलायम सिंह यादव. पार्टी दो गुटों में बटी है टिकट बंटवारे के बाद अखिलेश नाराज थे और उम्मीदवारों की एक नयी सूची जारी कर दी. कैबिनेट मंत्री आजम खां इस पूरी प्रकिया से दूर हैं. इस बार टिकट बंटवारे को लेकर उनसे कोई सलाह मशविरा नहीं हुई. आजम नाराज हैं और अपनी नाराजगी बयान के जरिये दिखा रहे हैं.
Advertisement
आजम ने कहा, थाली में सजाकर भाजपा को दे दी सत्ता
लखनऊ : समाजवादी पार्टी में सीएम अखिलेश यादव और प्रदेश अध्यक्ष शिवपाल यादव के बीच एक बार फिर विवाद शुरू हो गया है. इन दोनों के बीच हैं पार्टी के मुखिया मुलायम सिंह यादव. पार्टी दो गुटों में बटी है टिकट बंटवारे के बाद अखिलेश नाराज थे और उम्मीदवारों की एक नयी सूची जारी कर […]
पार्टी में मचे घमासान को लेकर आजम ने कहा, लोगों का बाप-बेटे, चाचा-भतीजे जैसे रिश्ते से भरोसा उठ जायेगा.आजमने साफ कर दिया कि आने वाले चुनाव में पार्टी को इस झगड़े का खामियाजा चुकाना होगा. टिकट बंटवारे को लेकर हुआ विवाद दुर्भाग्यपूर्ण है. इसका सीधा फायदा भाजपा को मिलेगी वो खुशियां मना रही है. सपा को समझना होगा कि आपसी मतभेद के कारण वह भाजपा को सत्ता थाली में सजाकर दे रहा है. समाजवाद और लोकतंत्र, आज दोनों रो रहे हैं. पार्टी के नेताओं को बैठकर मामला सुलझाना चाहिए. आजम ने इस मतभेद के लिए किसी एक व्यक्ति की तरफ इशारा करते हुए कहा, यूरीन की एक बूंद ने पूरे पानी गंदा कर दिया है.
गौरतलब है कि समाजवादी पार्टी में टिकट बंटवारे को लेकर बवाल मचा है. मुलायम की लिस्ट जारी करने के बाद गुरुवार को अखिलेश यादव ने 235 उम्मीदवारों की एक अलग सूची जारी कर दी. मुलायम की सूची में अखिलेश के करीबी लोगों का नाम नहीं था. शिवपाल ने इस लिस्ट में अपने समर्थको का नाम रखा था. अखिलेश के बाद शिवपाल यादव ने नयी लिस्ट जारी की. इन सूचियों के बाद आधिकारिक तौर पर अब केवल 10 उम्मीदवार घोषित होने बाकी हैं. ध्यान रहे कि इससे पहले मुलायम ने 325 उम्मीदवारों की सूची पहले ही जारी कर दी थी.
Prabhat Khabar App :
देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए
Advertisement