18.4 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

ए-1/28 पर थे विकास: खौफनाक मंजर का दर्दभरा बयान

मैं इंदौर से आ रहा था. ए-1 कोच में मेरा बर्थ 28 नंबर पर था. ट्रेन के सभी यात्री सो रहे थे. अचानक ट्रेन में एक के बाद कई झटके लगे. सभी हड़बड़ा गये. मैं बर्थ से नीचे गिर गया. फिर चारों तरफ चीख पुकार मच गयी. मैंने मोबाइल में देखा कि 3:10 बज रहे […]

मैं इंदौर से आ रहा था. ए-1 कोच में मेरा बर्थ 28 नंबर पर था. ट्रेन के सभी यात्री सो रहे थे. अचानक ट्रेन में एक के बाद कई झटके लगे. सभी हड़बड़ा गये. मैं बर्थ से नीचे गिर गया. फिर चारों तरफ चीख पुकार मच गयी. मैंने मोबाइल में देखा कि 3:10 बज रहे हैं. कुछ पता नहीं चल रहा था कि क्या हुआ. हर आदमी बदहवास था.

किसी के सिर से खून बह रहा था. कोई रो रहा था. बचाओ-बचाओ की आवाजें आ रही थीं. चारों तरफ घुप अंधेरा. तब तक इतना एहसास हो चुका था कि गाड़ी डिरेल हो गयी है. मैंने 3:12 बजे रेल मंत्री को ट्वीट कर जानकारी दी. लोकेशन पता नहीं चल रहा. प्लीज हेल्प. डेढ़ घंटे तक हम सभी फंसे रहे. भोर में करीब 4.30 बजे रेस्क्यू टीम पहुंची, तब जाकर लोगों को निकाले जाने लगा.

कई लोगों ने तो देखते-देखते मेरे सामने ही दम तोड़ दिया. मुझे कोई खास चोट नहीं लगी है. सबसे ज्यादा नुकसान स्लीपर कोचों को हुआ था, क्योंकि उसमें यात्रियों की संख्या ज्यादा थी. कई लोग वेटिंग टिकट लेकर भी यात्रा कर रहे थे. घटना के काफी देर बाद तक लोगों को समझ में नहीं आ रहा कि कौन सा रास्ता मेन रोड तक जायेगा. फिर कुछ लोगों ने गूगल मैप का सहारा लिया और अपने लोगों के साथ जान बचाते हुए मेन रोड के लिए निकले.

पटरी की होगी वीडियोग्राफी
रेल मंत्री सुरेश प्रभु ने कहा कि रेलवे सुरक्षा आयुक्त दुर्घटना के कारणों की जांच करेंगे. हम दोषियों को कतई नहीं छोड़ेंगे. इस बीच रेलवे घटना के कारणों का पता लगाने के लिए कानपुर से झांसी तक की पूरी रेल पटरी की वीडियोग्राफी करवायेगी.
यात्री ने कहा- मैंने चेताया था
कानपुर: ट्रेन के एक यात्री प्रकाश शर्मा ने दावा किया है कि मैंने दुर्घटना के करीब साढ़े 10 घंटे पहले रेलवे के अफसर को बताया था कि ट्रेन के चक्के में अजीब-सी आवाज आ रही है. यह सामान्य आवाज नहीं है. मेरी चेतावनी को नजरअंदाज किया गया. शर्मा मध्य प्रदेश के मंदसौर जिले के सीतामऊ के रहने वाले हैं. उन्होंने शनिवार को एस-2 कोच में इंदौर से उज्जैन तक सफर किया था. उन्होंने कोच में मौजूद रेलवे के कुछ अधिकारियों और टीसी को इस बारे में बताया भी था, जिन्होंने उसे इसे सामान्य बता कर टाल दिया. प्रकाश उज्जैन स्टेशन पर उतर गये. सुबह हादसे की सूचना मिली तो बोले, आशंका सच साबित हुई.

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें