20.1 C
Ranchi

लेटेस्ट वीडियो

‘जय श्रीराम” के साथ ‘नारा-ए-तकबीर” भी बोलें नरेंद्र मोदी : आजम खान

बरेली : उत्तर प्रदेश के वरिष्ठ काबीना मंत्री आजम खां ने प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी पर निशाना साधते हुए आज कहा कि मोदी को सार्वजनिक मंच पर ‘जय श्रीराम’ के साथ-साथ ‘नारा-ए-तकबीर’ और ‘वाहे गुरु का खालसा’ का नारा भी लगाना चाहिए. खां ने कल शाम यहां संवाददाताओं से बातचीत में प्रधानमंत्री के ‘जय श्रीराम’ का […]

बरेली : उत्तर प्रदेश के वरिष्ठ काबीना मंत्री आजम खां ने प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी पर निशाना साधते हुए आज कहा कि मोदी को सार्वजनिक मंच पर ‘जय श्रीराम’ के साथ-साथ ‘नारा-ए-तकबीर’ और ‘वाहे गुरु का खालसा’ का नारा भी लगाना चाहिए.
खां ने कल शाम यहां संवाददाताओं से बातचीत में प्रधानमंत्री के ‘जय श्रीराम’ का नारा लगाने पर ऐतराज जताते हुए कहा कि प्रधानमंत्री तो संवैधानिक पद है और इस लिहाज से मोदी तमाम मजहबों को मानने वाले लोगों के प्रधानमंत्री हैं. अगर उन्होंने ‘जय श्रीराम’ का नारा लगाया था तो उन्हें ‘नारा-ए-तकबीर अल्लाहु अकबर’ और ‘वाहे गुरु का खालसा, वाहे गुरु की फतेह’ भी बोलना चाहिए था.
मालूम हो कि प्रधानमंत्री ने गत 11 अक्तूबर को दशहरा के मौके पर लखनऊ में आयोजित सभा में कई बार ‘जय श्रीराम’ का नारा लगाया था. इसे लेकर विपक्षी दल उनकी आलोचना कर रहे हैं. ‘तीन तलाक’ के मसले पर खां ने कहा कि तलाक कैसे होगा, शादी कैसे होगी और नमाज कैसे पढ़ी जाएगी, यह पर्सनल लॉ से ही तय होगा.
अयोध्या में भगवान राम का स्मारक बनाए जाने के सवाल पर खां ने कहा कि अल्लाह ने एक लाख 40 हजार पैगंबर दुनिया में भेजे हैं. उनमें से 20 के नाम भी कुरान शरीफ में हैं. राम और कृष्ण हमारे रहनुमा पेशवा हो भी सकते हैं और नहीं भी. विद्वानों के बीच इस मुद्दे पर बहस चल रही है. ऐसे में भाजपा के अयोध्या में स्मारक बनाने पर हमें एतराज है.
खां ने कहा कि किसी की यादगार को मिटाकर उस जगह किसी और की यादगार बनाना ठीक नहीं है. उन्होंने कहा कि अयोध्या में मस्जिद बाबर ने नहीं बनवाई थी. मस्जिद किसी के भी नाम पर हो सकती है.
मुख्यमंत्री अखिलेश यादव और उनके चाचा शिवपाल यादव के बीच जारी वर्चस्व की जंग पर सीधे टिप्पणी करने से बचते हुए खां ने कहा कि जब विवाद का खामियाजा सभी लोग भुगत रहे हैं तो वह खुद भी भुगत लेंगे.
Prabhat Khabar Digital Desk
Prabhat Khabar Digital Desk
यह प्रभात खबर का डिजिटल न्यूज डेस्क है। इसमें प्रभात खबर के डिजिटल टीम के साथियों की रूटीन खबरें प्रकाशित होती हैं।

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

संबंधित ख़बरें

Trending News

जरूर पढ़ें

वायरल खबरें

ऐप पर पढें
होम आप का शहर
News Snap News Reel