बरेली : उत्तरप्रदेश के बरेली में एक ऐसी घटना सामने आयी है, जिसे सुनकर लोगों की रुह कांप जाये. घटना हाफिजगंज की है, जहां एक ही परिवार के तीन बच्चों समेत पांच लोगों की गला रेतकर हत्या कर दी गयी.
मारे गये लोगों में सुच्चा सिंह उनकी पत्नी जसप्रीत कौर और तीन बेटे शामिल हैं, जिनकी उम्र क्रमश: 13 वर्ष, 10 वर्ष और आठ वर्ष है. घटना की जानकारी मिलते ही पुलिस फोर्स वहां तैनात कर दी गयी और जांच शुरू हो गयी है. डीआईजी आशुतोष और एसएसपी भी मौके पर पहुंचे और जांच की जानकारी ली.
पुलिस सूत्रों का कहना है कि प्रथम दृष्टया यह मामला आपसी रंजिश का लगता है, लेकिन आप पक्के तौर पर कुछ नहीं कहा जा सकता है पूरी जांच के बाद ही मामला स्पष्ट हो पायेगा.
