13.1 C
Ranchi

लेटेस्ट वीडियो

सर्वे में हुआ खुलासा, यूपी में कौन कितना आगे, सीएम के लिए पहली पसंद कौन ?

लखनऊ : उत्तर प्रदेश में किसकी सरकार बनेगी?. सवाल बड़ा है और संभव है सटीक जवाब चुनाव के बाद ही मिले, लेकिन उत्तर प्रदेश के 403 सदस्यों वाले विधानसभा सीटों पर कौन बाजी मारेगा इसे लेकर ओपिनियन सर्वे का नतीजा आने लगा है. एबीपी न्यूज के लिए लोकनीति और सीएसडीएस के सर्व में इसका जवाब […]

लखनऊ : उत्तर प्रदेश में किसकी सरकार बनेगी?. सवाल बड़ा है और संभव है सटीक जवाब चुनाव के बाद ही मिले, लेकिन उत्तर प्रदेश के 403 सदस्यों वाले विधानसभा सीटों पर कौन बाजी मारेगा इसे लेकर ओपिनियन सर्वे का नतीजा आने लगा है. एबीपी न्यूज के लिए लोकनीति और सीएसडीएस के सर्व में इसका जवाब देने की कोशिश की गयी है. यूपी में मुख्यमंत्री का लोकप्रिय चेहरा कौन है? . जनता का झुकाव किस पार्टी तरफ है? . किस जाति का किस पार्टी पर भरोसा है? इसको लेकर सर्वे कराया गया है. आइये देखें क्‍या कहते हैं सर्वे रिपोर्ट.

कौन है मुख्यमंत्री पद की पहली पसंद
सर्वे में यूपी के लोगों से पूछा गया कि उनकी मुख्यमंत्री की पहली पसंद कौन है. इस सर्वे में समाजवादी पार्टी के दिग्गज नेता और सपा के मुख्यमंत्री चेहरे अखिलेश यादव 24 प्रतिशत लोगों ने पसंद किया. अखिलेश के कामकाज से लोग खुश नजर आये लेकिन बहुजन समाजवादी पार्टी की मुखिया मायावती भी पीछे नहीं हैं. उन्हें भी 24 प्रतिशत लोगों ने मुख्यमंत्री पद की पसंद माना है. भारतीय जनता पार्टी ने अबतक यूपी में सीएम उम्मीदवार का एलान नहीं किया है लेकिन लोगों ने राजनाथ सिंह को 7 फीसदी लोगों ने मुख्यमंत्री पद के लिए पसंद किया है भाजपा के योगी आदित्यानाथ 5 फीसदी लोगों की पसंद है. सपा प्रमुख मुलामय सिंह को 4 फीसदी लोग वहीं भाजपा नेता वरुण गांधी को 3 फीसदी लोग मुख्यमंत्री के तौर पर देखना पसंद कर रहे हैं.
चुनाव में किस जाति का झुकाव किस तरफ
स्वर्णों की पहली पसंद अभी भी भारतीय जनता पार्टी है. अगर आज चुनाव हुए तो एबीपी न्यूज के लिए किये गये सर्वे के अनुसार 55 फीसदी लोग भारतीय जनता पार्टी का साथ देंगे जबकि समाजवादी पार्टी को 15 फीसदी स्वर्णों का साथ मिलेगा, बीएसपी 9 फीसदी लोगों का समर्थन प्राप्त कर सकेगी और इस सूची में सबसे कम कांग्रेस 5 फीसदी ही स्वर्णों को अपने पाले में कर पाने में सफल होगी जबकि अन्य को 17 फीसदी समर्थन मिलेगा.
यादव किस तरफ
यादव अभी भी सबसे ज्यादा समाजवादी पार्टी पर भरोसा जता रहे हैं सर्वे की मानें तो सबसे ज्यादा 68 फीसदी यादव सपा के पक्ष में है, भाजपा के पक्ष में 16 फीसदी बीएसपी 5, कांग्रेस 4 और अन्य 17 फीसदी यादव वोट हासिल करेंगे. सर्वे में ओबीसी वोटर भी भाजपा के पक्ष में नजर आ रहे हैं जिसमें 38 फीसदी लोग भाजपा के साथ हैं 19 फीसदी सपा, 21 फीसदी बसपा, कांग्रेस 5 फीसदी और अन्य को 15 फीसदी ओबीसी का साथ मिलेगा.
दलित वोट बैंक
जाटव वोट बैंक में सबसे बड़ा कब्जा मायावती का है बसपा को 75 फीसदी जाटव का समर्थन प्राप्त है भाजपा और सपा इसमें बराबरी है 8-8 फीसदी वोट इनके खाते में है वहीं कांग्रेस इसमें भी पिछड़ रही है 3 फीसदी समर्थन उन्हें हासिल है वहीं अन्य को 8 फीसदी समर्थन हासिल होगा. अन्य दलित में भाजपा को 16 फीसदी एसपी को 14 बीएसपी को 56 और कांग्रेस को 3 फीसदी समर्थन मिलेगा
मुस्लिम वोटर
मुस्लिम वोट बैंक का सबसे बड़ा हिस्सा 62 फिसदी समाजवादी पार्टी के समर्थन में है. इसके बाद बसपा को 14 फीसदी मुसलमानों का समर्थन मिलेगा. कांग्रेस 8 फीसदी, भाजपा 4 फीसदी मुसलमानों का समर्थन हासिल करेगी जबकि अन्य के हिस्से में 8 फीसदी वोट होगा.
कहां कौन आगे
पश्चिम यूपी में भाजपा आगे है तो बसपा दूसरे नंबर पर है ,रोहिलखंड क्षेत्र में समाजवादी पार्टी आगे है और बसपा दूसरे नंबर पर, पूर्वी यूपी में भाजपा बढ़त बनाती नजर आ रही है.
किसको कितना वोट , किस पार्टी को मिलेगी कितनी सीटें
एबीपी न्यूज के लिए किये गये सर्वे में समाजवादी पार्टी को सबसे बड़ा वोट शेयर मिल रहा है. लेकिन किसी भी पार्टी को बहुमत नहीं. भाजपा को 27 फीसदी वोट मिल सकता है. जिसे अगर सीटों में बदलें, तो भाजपा के हिस्से में 124 से 134 सीटें आयेंगी. समाजवादी पार्टी को 30 फीसदी वोट शेयर मिलेगा जो 141-151 सीटों में बदल सकता है. बीएसपी को 26 फीसदी वोट शेयर मिलेगा जो 103 से 113 सीटें हो सकती है. कांग्रेस यूपी चुनाव में पिछड़ रही है उसे सिर्फ 5 फीसदी वोट शेयर मिल रहा है जो 8 से 14 सीटों में बदल सकता है.

क्या कहती हैं राजनीतिक पार्टियां ?
सर्वे पर प्रतिक्रिया देते हुए भारतीय जनता पार्टी के नेता सुंधाशु त्रिवेदी ने कहा, हमने अभी यूपी में टिकट नहीं बांटे , अभी तो चुनाव को लेकर कोई शुरूआत नहीं की और हम बेहतर स्थिति में है. जब हम यूपी पर काम शुरू करेंगे तो हम आपके आकड़े में भी आगे बढ़ेगे. कांग्रेस नेता आरपीएन सिंह ने सर्वे को नकारते हुए कहा, देश में कई न्यूज चैनल सर्वे करते हैं और चुनाव के बाद उनकी क्या हालत होती है देशवासियों ने देखा है. समाजवादी पार्टी के नेता गौरव भाटिया ने कहा, जिस दौरान यह सर्वे किया गया है उसके बाद मुख्यमंत्री के काम को लोगों ने और नजदीक से समझा है. हमें इससे बेहतर रिजल्ट की उम्मीद है. बसपा नेता ने कहा, दलितों के अलावा दूसरे जाति के लोग भी हमारे साथ हैं हमें इससे बेहतर रिजल्ट की उम्मीद है.

मोदी की लोकप्रियता पर भी हुआ सर्वे
यूपी विधानसभा में जीत हार के अलावा एबीपी न्यूज के लिए किये गये सर्वे में लोकनीति और सीएसडीएस ने केंद्र सरकार की लोकप्रियता पर भी सवा किया. केंद्र सरकार की लोकप्रियता को लेकर तीन सवाल किये गये. पहला सवार मोदी सरकार से संतुष्ठ हैं या नहीं इस पर 68 फीसदी लोगों ने माना कि वो संतुष्ठ हैं जबकि 22 फीसदी लोग ने निराशा जतायी. दूसरा सवाल एनडीए के कामकाज को लेकर था जिसमें उनसे पूछा गया कि आप इनके काम काज से कितना खुश हैं जिसमें 63 फीसदी लोगों ने कहा, कामकाज ठीक है वहीं 23 फीसदी लोग इससे खुश नहीं थे. लोस चुनाव के दौरान भाजपा के सबसे बड़े नारे अच्छे दिन भी सवाल किया गया जिसमें पूछा गया कि अच्छे दिन आये 32 फीसदी लोगों ने कहा हां आये, जबकि 52 फीसदी लोगों ने कहा, नहीं ?. यही सवाल दलितों से भी किया गया जिसमें 23 फीसदी दलितों ने अच्छे दिन आने के संकेत दिये वहीं 55 फीसदी दलितों ने कहा, नहीं आये.
सर्वे की बड़ी बातें
यूपी विधानसभा के लिए किये गये इस सर्वे से यह संकेत मिलता है कि अगर इस वक्त चुनाव हुए ,तो किसी को बहुमत नहीं मिलेगा. समाजवादी पार्टी भले ही सबसे बड़ी पार्टी के रूप में उभर कर सामने आ रही हो लेकिन जीत के आकड़े से दूर है. वहीं भाजपा को भी फायदा मिल रहा है लेकिन बहुमत नहीं है. इस सर्वे में बहुजन समाजवादी पार्टी को नकुसान होता साफ नजर आ रहा है.
Prabhat Khabar Digital Desk
Prabhat Khabar Digital Desk
यह प्रभात खबर का डिजिटल न्यूज डेस्क है। इसमें प्रभात खबर के डिजिटल टीम के साथियों की रूटीन खबरें प्रकाशित होती हैं।

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

संबंधित ख़बरें

Trending News

जरूर पढ़ें

वायरल खबरें

ऐप पर पढें
होम आप का शहर
News Snap News Reel