18.1 C
Ranchi

लेटेस्ट वीडियो

UP : लखनऊ में एक ही ट्रैक पर आ गयीं आमने-सामने ट्रेन, फिर…

लखनऊ : यूपी की राजधानी लखनऊ में ट्रेन ड्राइवर की सूझ-बूझ से एक बड़ा हादसा होने से बच गया है. जानकारी के मुताबिक दो ट्रेनों के एक पटरी पर आ जाने से अचानक हड़कंप मच गया. हालांकि मीडिया रिपोर्ट्स के मुताबिक बताया जा रहा है कि सामने वाले ट्रेन के ड्राइवर की नजर अचानक ट्रेन […]

लखनऊ : यूपी की राजधानी लखनऊ में ट्रेन ड्राइवर की सूझ-बूझ से एक बड़ा हादसा होने से बच गया है. जानकारी के मुताबिक दो ट्रेनों के एक पटरी पर आ जाने से अचानक हड़कंप मच गया. हालांकि मीडिया रिपोर्ट्स के मुताबिक बताया जा रहा है कि सामने वाले ट्रेन के ड्राइवर की नजर अचानक ट्रेन पर पड़ गयी और उसने ब्रेक लगा दिया. दोनों ट्रेनों को एक ही ट्रैक पर देखकर लोगों की सांसें अटक गयी थीं. बताया जा रहा है कि यह घटना स्वतंत्रता दिवस के दिन की है. जब राजधानी लखनऊ के दिलकुशा गार्डन क्रासिंग पर 4294 लखनऊ प्रतापगढ़ पैसेंजर ट्रेन और 54333 लखनऊ बालामऊ पैसेंजर उत्तर-दक्षिण लाइन से गुजर रही थी.

रेलवे के सूत्रों की माने तो उसी दौरान दोनों ट्रेनों को क्रॉसिंग के पास सिग्नल मिलना था. अचानक सिग्नल प्वाइंट के फेल हो जाने से दोनों ट्रेनें आमने-सामने आ गयीं जिसकी वजह से यह हादसा होते-होते रह गया. सामने वाले ड्राइवर ने इमरजेंसी ब्रेक लगाकर मामले को संभाला वहीं दोनों ट्रेनों के यात्रियों की हालत पतली हो गयी. घटना की सूचना मिलने के बाद रेलवे के वरिष्ठ अधिकारियों ने मौके का दौरा किया और पूरे मामले की जांच के आदेश दे दिये हैं.

Prabhat Khabar Digital Desk
Prabhat Khabar Digital Desk
यह प्रभात खबर का डिजिटल न्यूज डेस्क है। इसमें प्रभात खबर के डिजिटल टीम के साथियों की रूटीन खबरें प्रकाशित होती हैं।

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

संबंधित ख़बरें

Trending News

जरूर पढ़ें

वायरल खबरें

ऐप पर पढें
होम आप का शहर
News Snap News Reel