14.1 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

नेताजी का इशारा ही मेरे लिए आदेश है : शिवपाल यादव

लखनऊ : मुलायम सिंह परिवार में पड़ी फूट की खबरों के बीच आज उनके छोटे भाई शिवपाल यादव ने मीडिया के सामने सफाई दी और कहा कि उनके और अखिलेश यादव के बीच कोई मतभेद नहीं है. उन्होंने कहा कि मैं हमेशा ही जमीन पर कब्जा करने वालों के खिलाफ बोलता रहा हूं और अभी […]

लखनऊ : मुलायम सिंह परिवार में पड़ी फूट की खबरों के बीच आज उनके छोटे भाई शिवपाल यादव ने मीडिया के सामने सफाई दी और कहा कि उनके और अखिलेश यादव के बीच कोई मतभेद नहीं है. उन्होंने कहा कि मैं हमेशा ही जमीन पर कब्जा करने वालों के खिलाफ बोलता रहा हूं और अभी भी मैं आंदोलन करूंगा. उन्होंने विवाद की खबरों को खारिज करते हुए कहा कि मेरे लिए तो नेताजी का इशारा ही आदेश है.

उन्होंने कहा कि शेष जो भी बातें हैं उनपर बात की जा रही है. उन्होंने कहा कि कौमी एकता दल के सपा में विलय का फैसला नेताजी को करना है. गौरतलब है कि कल स्वतंत्रता दिवस के अवसर पर मुलायम सिंह यादव ने शिवपाल यादव का पक्ष लेते हुए परिवार के झगड़े को सार्वजनिक कर दिया.

हालांकि उन्होंने शिवपाल यादव का पक्ष लिया और कहा कि उनके जाने से सबकुछ बिखर जायेगा. उन्होंने कहा कि शिवपाल ने सही विषय उठाया है. साथ ही उन्होंने अखिलेश यादव को फटकार भी लगायी और इस बात के संकेत भी दिये कि कौमी एकता दल का सपा में विलय हो जायेगा.

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें