लखनऊ : उत्तर प्रदेश पुलिस ने नेशनल इन्वेस्टीगेशन एजेंसी (एनआईए) अफसर तंजील अहमद की हत्या के मामले में दो लोगों को गिरफ्तार किया है. गिरफ्तार आरोपियों के नाम रेहान और जुनैल उर्फ़ जैनी हैं. पुलिस ने इस हत्योकांड की गुत्थी सुलझाने का दावा किया है. गिरफ्तार रेहान तंज़ील के बहनोई का बेटा है जबकि जुनैल उर्फ़ जैनी सहसपुर का निवासी है.
हालांकि हत्या का मुख्य आरोपी और 50 हजार का इनामी बदमाश मुनीर अभी भी पुलिस की गिरफ्त से बाहर है. पुलिस ने मुनीर के लिए लुकआउट नोटिस भी जारी कर चुकी है ताकि वह देश छोड़कर भाग नहीं सके. मामले को लेकर सभी एयरपोर्ट और बंदरगाह को आगाह कर दिया है.
पुलिस के अनुसार तंज़ील हत्या पारिवारिक रंजिश और वर्चस्व की वजह से हुई है. तंज़ील एनआईए में अफसर थे जिस वजह से उनका इलाके में अलग छवि थी यह बात रेहान को नहीं भाती थी. पुलिस सूत्रों के मुताबिक हत्या के वक्त रेहान और मुनीर एक साथ थे. खबर है कि आईजी बरेली आज बिजनौर में इस मामले को लेकर प्रेस कांफ्रेंस कर इस हत्या का खुलासा करेंगे.
उल्लेखनीय है कि कुछ दिन पहले तंज़ील जब एक शादी समारोह से लौट रहे थे तो बिजनौर के स्योहारा के करीब दो बाइक सवार हमलावरों ने उनकी कार पर ताबड़तोड़ गोलियां चलाई जिसके बाद उन्होंने घटनास्थल पर ही दम तोड़ दिया. इस हमले में तंजील को 24 गोलियां लगी. इस गोलीबारी में उनकी पत्नी फरजाना भी जख्मी हुई हैं जिनका इलाज एम्स में चल रहा है.