मुजफ्फरनगर : 23 वर्षीय एक युवक को कथित रूप से अपने पिता की हत्या कर उसके शव को एक नहर में फेंकने के आरोप में गिरफ्तार किया गया है. यह घटना शाहपुर पुलिस थाना अंतर्गत हरसोली गांव की है. सर्कल अधिकारी एस पी शर्मा ने आज बताया कि नौ जनवरी से गायब मेहरबान 60 वर्ष की उसके बेटे मोहसिन ने कुछ पारिवारिक विवादों के चलते कथित रुप से हत्या कर दी है.
मेहरबान के गायब होने की शिकायत उसके परिजनों ने पुलिस से की थी. इस पर जांच के दौरान पुलिस ने कल मोहसिन से पूछताछ की। इस दौरान उसने अपराध करने की बात को कबूल लिया. शर्मा ने बताया कि मोहसिन ने बताया कि उसने कुछ सह-अपराधियों की मदद से अपने पिता की हत्या की थी और शव को गंगा नहर में फेंक दिया. पुलिस सह-अपराधियों को पकड़ने का प्रयास कर रही है और नहर से शव को बरामद करने के लिए तलाश जारी है.