10.1 C
Ranchi

लेटेस्ट वीडियो

यूपीः अमेठी के DM को कथित अभद्रता का वीडियो वायरल होने के बाद हटाया गया

लखनऊः अमेठी के जिलाधिकारी प्रशांत शर्मा की एक वीडियो क्लिप सोशल मीडिया पर वायरल होने के एक दिन बाद बृहस्पतिवार को उप्र शासन ने उन्हें पद से हटा दिया. वायरल वीडियो में डीएम मृतक विजय कुमार सिंह उर्फ सोनू के परिजनों से कथित रूप से अभद्रता करते दिखे थे. सोनू सिंह की मंगलवार देर शाम […]

लखनऊः अमेठी के जिलाधिकारी प्रशांत शर्मा की एक वीडियो क्लिप सोशल मीडिया पर वायरल होने के एक दिन बाद बृहस्पतिवार को उप्र शासन ने उन्हें पद से हटा दिया. वायरल वीडियो में डीएम मृतक विजय कुमार सिंह उर्फ सोनू के परिजनों से कथित रूप से अभद्रता करते दिखे थे. सोनू सिंह की मंगलवार देर शाम गोली मारकर हत्या कर दी गयी थी.

गौरीगंज कोतवाली से महज 700 मीटर दूर मुसाफिरखाना रोड के नहर पुलिया के पास अपराधियों ने घटना को अंजाम दिया था. एक सरकारी प्रवक्ता ने बताया कि उप्र शासन ने प्रशांत शर्मा को पद से हटा कर प्रतीक्षा सूची में डाल दिया है. अब मुरादाबाद विकास प्राधिकरण के उपाध्यक्ष अरूण कुमार को अमेठी का नया जिलाधिकारी बनाया गया है.

अमेठी के डीएम का वीडियो वायरल होने के बाद अमेठी की सांसद स्मृति ईरानी ने ट्वीट किया था, विनयशील एवं संवेदनशील बनें हम यही प्रयास होना चाहिये. जनता के हम सेवक हैं, शासक नहीं. उन्होंने इस ट्वीट में डीएम अमेठी को टैग भी किया था. गौरतलब है कि बुधवार को जिलाधिकारी प्रशांत सिंह का मृतक सोनू सिंह के परिजनों से कथित अभद्रता का वीडियो सोशल मीडिया पर वायरल हो गया था और स्थानीय लोगों ने प्रशासन की संवेदनहीनता पर नाराजगी व्यक्त की थी.

वीडियो में शर्मा आक्रोशित भीड़ के बीच मृतक के चचेरे भाई पीसीएस अधिकारी सुनील सिंह का कॉलर पकड़कर खींचते दिख रहे थे. वीडियो में जिलाधिकारी कहते दिख रहे हैं, रात भर से मेरे वरिष्ठ अधिकारी लगे हुए हैं. आप यह बताइए कौन से देश में, कितना भी एडवांस क्यों ना हो, क्या वहां पर मर्डर नहीं होते हैं? हम कोई भगवान तो है नहीं जो हर त्रासदी को रोक सकें. आप हमारी जगह पर होते तो क्या करते? क्या मर्डर होने से रोक लेते. आप यही तो कहते कि रोकना तो किसी के हाथ में नहीं है.

Prabhat Khabar Digital Desk
Prabhat Khabar Digital Desk
यह प्रभात खबर का डिजिटल न्यूज डेस्क है। इसमें प्रभात खबर के डिजिटल टीम के साथियों की रूटीन खबरें प्रकाशित होती हैं।

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

संबंधित ख़बरें

Trending News

जरूर पढ़ें

वायरल खबरें

ऐप पर पढें
होम आप का शहर
News Snap News Reel