अमेठी : उत्तर प्रदेश की अमेठी सीट पर कांग्रेस अध्यक्ष राहुल गांधी और केंद्रीय मंत्री स्मृति ईरानी के बीच कांटे की टक्कर चल रही है. यहां हाल ये है कि कभी राहुल आगे हो जा रहे हैं तो कभी भाजपा उम्मीदवार स्मृति…इस सीट पर ऐसा नजारा पहली बार देखने को मिल रही है. आपको बता दें कि यह सीट कांग्रेस की परंपरागत सीट रही है.
यहां चर्चा कर दें कि 2014 के लोकसभा चुनाव में में राहुल गांधी इस सीट से लगातार तीसरी बार सांसद चुने गये थे. पिछली बार भी भाजपा ने राज्यसभा सांसद स्मृति ईरानी को यहां से मैदान में उतारा था. वहीं, आम आदमी पार्टी के कुमार विश्वास ने भी यहां से चुनाव लड़ा था. ईरानी ने 3 लाख से ज्यादा वोट हासिल कर राहुल को कड़ी टक्कर दी थी जबकि कुमार विश्वास की जमानत जब्त हो गयी थी.
ये भी जानें: अमेठी(प्रमुख प्रत्याशी)
राहुल गांधी
पार्टी – कांग्रेस
उम्र -48 वर्ष
शिक्षा- एमफिल
तीन बार सांसद
स्मृति जुबिन ईरानी
पार्टी – भाजपा
उम्र – 43 वर्ष
शिक्षा- इंटरमीडिएट
अमेठी में कुल मतदाता – 17,41,034
पुरुष – 9,22,173
महिला – 8,18,721
2014 का मतदान प्रतिशत – 52.38
2014 किसको कितना वोट
कांग्रेस- 4,08,665
भाजपा-3,00,748
बसपा-57,716
आम आदमी पार्टी – 25,527