देवरिया (उप्र) : जिले के खुखुंदू थाना क्षेत्र के बैरोना में एक कार के ट्रक में घुसने से सात लोगों की मौत हो गयी.इनमें से पांच लोग देवरिया के, एक गोरखपुर का और एक सीवान का रहने वाले था.थानाध्यक्ष खुखुंदू श्यामलाल यादव ने बताया कि गुरुवार की रात कार सवार बरहज की तरफ से लौट रहे थे तभी उनकी कार ट्रक में जा घुसी.
मृतकों की शिनाख्त राकेश यादव, विद्यासागर (22) संतोष सिंह (32)शशांक मणि(30), चंद्रेश सिंह (60),अनिल श्रीवास्तव शिव नरेश (50)अच्छेलाल (52) तथा ओम प्रकाश यादव (45) के रूप में की गई है.पुलिस ने शव कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया है.