अयोध्या : कांग्रेस महासचिव प्रियंका गांधी वाड्रा ने शनिवार को एक वीडियो ट्वीट किया और उसके ऊपर लिखा कि सुन रहे हैं, प्रधानमंत्री जी? इस वीडियो में वह लोगों की समस्याओं को सुनते नजर आ रहीं हैं. आपको बता दें कि शुक्रवार को प्रियंका ने अयोध्या में प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी पर अपने ही संसदीय निर्वाचन क्षेत्र वाराणसी को पर्याप्त समय ना देने का आरोप लगाया था.
VIDEO
सुन रहे हैं, प्रधानमंत्री जी? pic.twitter.com/TKcoQmdOXW
— Priyanka Gandhi Vadra (@priyankagandhi) March 30, 2019
उन्होंने अयोध्या में एक नुक्कड़ सभा में कहा कि केंद्र की पूर्ववर्ती कांग्रेस नीत यूपीए सरकार के कार्यकाल में वाराणसी में मंजूर की गयी 150 किलोमीटर लंबी सड़क में से सिर्फ 15 किलोमीटर का ही निर्माण किया गया और उसमें भी बड़ी संख्या में गड्ढे हो गये हैं. आप भी ऊपर वीडियो देखें और समझें कि आखिर प्रियंका ने पीएम मोदी पर तंज क्यों कसा है.