Advertisement
अयोध्या में विहिप की धर्मसभा आज, बोले उद्धव- राम मंदिर निर्माण की तारीख बताये केंद्र सरकार
अयोध्या/लखनऊ : बढ़ती ठंड के बीच धार्मिक नगरी अयोध्या में राजनीतिक गर्मी बढ़ी है. एक तरफ शिवसेना प्रमुख उद्धव ठाकरे करीब तीन हजार समर्थकों के साथ शनिवार को अयोध्या पहुंचे और साधु-संतों से आशीर्वाद लिया. केंद्र सरकार से मांग की कि वह मंदिर बनाने की तारीख बताये. दूसरी तरफ, रविवार को विश्व हिंदू परिषद की […]
अयोध्या/लखनऊ : बढ़ती ठंड के बीच धार्मिक नगरी अयोध्या में राजनीतिक गर्मी बढ़ी है. एक तरफ शिवसेना प्रमुख उद्धव ठाकरे करीब तीन हजार समर्थकों के साथ शनिवार को अयोध्या पहुंचे और साधु-संतों से आशीर्वाद लिया. केंद्र सरकार से मांग की कि वह मंदिर बनाने की तारीख बताये.
दूसरी तरफ, रविवार को विश्व हिंदू परिषद की धर्मसभा के मद्देनजर अयोध्या को किले में तब्दील कर दिया गया है. 70 हजार से ज्यादा सुरक्षाकर्मियों की तैनाती की गयी है. आरएसएस ने भी संतों के फैसले के संग जाने के संकेत दिये हैं. इस सभा में करीब तीन लाख भक्त भाग लेंगे. इस बीच ऑल इंडिया मुस्लिम पर्सनल लॉ बोर्ड ने ताजा घटनाक्रम को भाजपा व आरएसएस की रणनीति का हिस्सा करार दिया है. रविवार को विहिप की सभाएं नागपुर व बेंगलुरु में भी है.
संतों से मिलने के बाद शिवसेना प्रमुख ठाकरे ने कहा कि वह यहां राजनीति करने नहीं, कुंभकर्ण को जगाने आये हैं. चाहते हैं कि सरकार मंदिर बनाने की तारीख बताये. सवाल किया कि केंद्र और उत्तर प्रदेश में ताकतवर सरकार है, तो देर क्यों? सरकार कानून बनाये, हम पूरा समर्थन देंगे. किये वादे को निभाना ही हिंदुत्व है. सरकार पर कटाक्ष किया कि मंदिर वहीं बनायेंगे, लेकिन तारीख नहीं बतायेंगे.
मंदिर निर्माण के श्रेय के सवाल पर कहा कि जिन्हें लेना है, वे लें. इतना बता दें कि अब और कितना इंतजार करना होगा. सरकार को अदालत के फैसले से पहले कानून लाना चाहिए. इस दौरान नारा लगा कि हर हिंदू की यही पुकार, पहले मंदिर, फिर सरकार. ठाकरे दो दिवसीय अयोध्या प्रवास पर परिवार सहित यहां पहुंचे. महाराष्ट्र से दो ट्रेनों से 3000 शिव सैनिक यहां पहुंचे.
ताजा हलचल के बाद प्रशासन ने एहतियातन सुरक्षा व्यवस्था कड़ी कर दी है. ड्रोन से निगरानी की जा रही है. एक अपर पुलिस महानिदेशक, एक पुलिस उप-महानिरीक्षक, तीन वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक, 10 अपर पुलिस अधीक्षक, 21 पुलिस उपाधीक्षक, 160 इंस्पेक्टर, 700 कांस्टेबल, 42 कंपनी पीएसी, पांच कंपनी आरएएफ और एटीएस कमांडो को अयोध्या में तैनात किया गया है.
इस धर्मसभा के बाद सीधा मंदिर का निर्माण : विहिप
विहिप के प्रांत संगठन मंत्री (अवध) भोलेंद्र ने कहा कि मंदिर निर्माण के लिए यह अंतिम धर्मसभा है. अब सीधा मंदिर निर्माण कार्य शुरू होगा. संगठन की ओर से जारी पर्चे में लिखा गया है कि सौगंध राम की खाते हैं, हम मंदिर भव्य बनायेंगे. विहिप के मीडिया प्रभारी अंबुज ओझा ने कहा कि समय आ गया है कि जहां राम लला विराजमान हैं, वहां मंदिर निर्माण हो और अयोध्या की सांस्कृतिक सीमा में कोई मस्जिद न हो.
अयोध्या काे सुकून से रहने दें : इकबाल अंसारी
अयोध्या मामले के मुद्दई इकबाल अंसारी ने कहा कि यदि किसी को मंदिर-मस्जिद के मुद्दे पर कोई बात कहनी है, तो उसे दिल्ली या लखनऊ जाना चाहिए. अयोध्या में धर्मसभा के नाम पर भीड़ जमा करने की मंशा पर सवाल उठाते हुए कहा कि उन्हें विधान भवन या संसद का घेराव करना चाहिए और अयोध्या के लोगों को सुकून से रहने देना चाहिए. सुरक्षा बंदोबस्त करने के लिए योगी सरकार की तरीफ की.
संतों के संग संघ
हम संतों के साथ हैं. राष्ट्रीय स्वयं सेवक संघ का मानना है कि श्रीराम का मंदिर बनना ही चाहिए. इस मामले में साधु-संत जो भी तय करेंगे, आरएसएस उनके निर्णय के साथ है.
मोहन भागवत,आरएसएस
राजनीतिक चाल
भाजपा ने विफलताओं से ध्यान भटकाने के लिए राम मंदिर का मुद्दा उठाया है. इरादा नेक होता, तो वह पांच साल इंतजार नहीं करती. यह उनकी राजनीतिक चाल है.
मायावती, बसपा प्रमुख
कानून बने
लोगों का सब्र टूट चुका है. सरकार को कानून लाकर राम मंदिर का निर्माण करना चाहिए. ऐसा नहीं हुआ, तो लोग अपने दम पर मंदिर बनाने लगेंगे और माहौल खराब होगा.
Prabhat Khabar App :
देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए
Advertisement