Advertisement
अयोध्या में 1992 जैसी हलचल, आज पहुंचेंगे हजारों शिव सैनिक, कल विहिप की सभा, जुटेंगे लाखों संत
लखनऊ/अयोध्या : अयोध्या में राम मंदिर निर्माण को लेकर एक बार फिर हलचल तेज हो गयी है. शिवसेना के हजारों कार्यकर्ता शनिवार को अयोध्या पहुंचेंगे. वहीं, रविवार को विहिप की धर्मसभा में दो लाख से ज्यादा साधु-संतों के आने की उम्मीद है. राजनीितक बयानबाजी ने माहौल को और तल्ख कर दिया है. वहां फिर से […]
लखनऊ/अयोध्या : अयोध्या में राम मंदिर निर्माण को लेकर एक बार फिर हलचल तेज हो गयी है. शिवसेना के हजारों कार्यकर्ता शनिवार को अयोध्या पहुंचेंगे. वहीं, रविवार को विहिप की धर्मसभा में दो लाख से ज्यादा साधु-संतों के आने की उम्मीद है. राजनीितक बयानबाजी ने माहौल को और तल्ख कर दिया है.
वहां फिर से 1992 जैसे हालात बनने के आसार हैं. हालंकि प्रशासन ने कहा है कि डरने की कोई बात नहीं. स्थिति को नियंत्रण में रखने के लिए अतिरिक्त पुलिस बल के साथ करीब एक दर्जन वरिष्ठ आइपीएस अफसरों की तैनाती की गयी है. उधर, सपा अध्यक्ष अखिलेश यादव में सुप्रीम कोर्ट से हस्तक्षेप करने व सेना की तैनाती करने की गुहार लगायी है.
उधर, राष्ट्रीय स्वयं सेवक संघ के प्रमुख मोहन भागवत अयोध्या में धर्मसभा को लेकर चल रही तैयारियों के बीच शुक्रवार को लखनऊ पहुंचे. उन्होंने विश्व हिंदू परिषद, भाजपा व आरएसएस के लोगों से कुछ देर विमर्श किया. इस बीच शिवसेना प्रमुख उद्धव ठाकरे भी शनिवार को अयोध्या में रहेंगे. उन्होंने कहा कि उनके साथ महाराष्ट्र और देश के दूसरे हिस्सों से भी बड़ी संख्या में शिवसैनिक शनिवार को अयोध्या आ रहे हैं.
पार्टी के मुख्सपत्र ‘सामना’ में उन्होंने लिखा है कि हमारे अयोध्या जाने की घोषणा करते ही खुद को हिंदुत्ववादी कहलाने वालों के पेट में मरोड़ क्यों उठने लगी? शिवसेना महाराष्ट्र तथा देशभर से अयोध्या पहुंच रही है, तो वह राजनीति करने के लिए नहीं. राम के नाम पर वोटों का कटोरा लेकर दर-दर घूमें तथा चुनाव का मौसम आते ही सभा-सम्मेलन से जय श्रीराम के नारें दें, ऐसी जुमलेबाजी हमारे खून में नहीं. हमारी धमनियों में शिवाजी महाराज के हिंदुत्व का रक्त है.
वरिष्ठ भाजपा नेता मुरली मनोहर जोशी और साध्वी प्राची ने भी मंदिर निर्माण के लिए अध्यादेश लाने की मांग की है. खबर यह भी है कि मंदिर निर्माण को लेकर जुटने वाले समर्थकों के भोजन आदि के लिए महीनों से अनाज का बड़े पैमाने पर संग्रह किया जा रहा है. आरएसएस और विहिप के कार्यकर्ता धर्म सभा में हिस्सा लेने के लिए विशेष बसों से बुलाये गये हैं. उनके रहने की व्यवस्था में स्थानीय लोगों को लगाया गया है.
1992 का इतिहास दोहराया जायेगा : भाजपा विधायक
भाजपा विधायक सुरेंद्र सिंह ने संविधान को ताक पर रखकर 26 साल पुराने इतिहास को दोहराने की चेतावनी दी है. उन्होंने कहा कि 25 नवंबर को अयोध्या में जरूरत पड़ी, तो 1992 का इतिहास दोहराया जायेगा. जिस तरह 1992 में बाबरी मस्जिद ढहायी गयी थी, आवश्यकता पड़ी, तो वैसे ही राम मंदिर बनायेंगे़ उन्होंने कहा कि नरेंद्र मोदी के प्रधानमंत्री और योगी आदित्यनाथ के मुख्यमंत्री रहते हुए अगर राम मंदिर का निर्माण नहीं हुआ, तो फिर मंदिर का निर्माण कभी नहीं होगा. हमें विश्वास है कि हमारा संकल्प पूरा होगा़
आरएएफ की पांच, पीएसी की 42 कंपनियां तैनात
अयोध्या में विहिप की धर्मसभा के तहत राज्य पुलिस प्रशासन ने सुरक्षा के कड़े इंतजाम किये हैं. शुक्रवार को लखनऊ में पुलिस प्रवक्ता ने बताया कि अयोध्या में कानून व्यवस्था बनाये रखने के लिए एक अपर पुलिस महानिदेशक स्तर के अधिकारी, एक उप पुलिस महानिरीक्षक, तीन वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक, 10 अपर पुलिस अधीक्षक, 21 क्षेत्राधिकारी, 160 इंस्पेक्टर, 700 कांस्टेबल, पीएसी की 42 कंपनियां और आरएएफ की पांच कंपनियां तैनात की गयी हैं. एटीएस के कमांडो और ड्रोन कैमरे भी निगरानी के लिए तैनात किये गये हैं.
सेना तैनाती की मांग, प्रशासन बोला- डर का माहौल नहीं, संघ प्रमुख मोहन भागवत ने िवहिप से की चर्चा
बनायी जा रहीं मूर्तियां शिल्पी दे रहे आकार
बताया जा रहा है कि अयोध्या में राम मंदिर के लिए मूर्तियों का निर्माण भी तेजी हो रहा है. यह काम रामघाट क्षेत्र में टीन के एक शेड में चल रहा है. ये मूर्तियां 67.77 एकड़ के संपूर्ण अधिगृहीत परिसर की परिधि में लगायी जानी हैं. मूर्तियां दशरथ के पुत्रेष्टि यज्ञ, रामजन्म से लेकर माता सीता के धरती में समाहित होने तथा राम की जलसमाधि से लेकर उनके स्वधाम गमन तक के प्रसंगों पर आधारित हैं. ऐसे सौ प्रसंगों पर मूर्तियां बनायी जानी हैं.
अखिलेश ने लगायी सेना तैनाती की गुहार, डीएम बोले- हालात सामान्य
पूर्व सीएम अखिलेश यादव ने अयोध्या में सेना तैनात करने की मांग करते हुए कहा है कि भाजपा को न सुप्रीम कोर्ट पर यकीन है, न ही संविधान पर. इसलिए सुप्रीम कोर्ट को संज्ञान लेकर अयोध्या में सेना भेजनी चाहिए. वहीं, अयोध्या जिलाधिकारी अनिल कुमार ने कहा है कि स्थिति पूरी तरह सामान्य है.
संजय राउत बोले- हमने 17 मिनट में बाबरी तोड़ी
शिवसेना के वरिष्ठ नेता संजय राउत ने शुक्रवार को केंद्र की नरेंद्र मोदी सरकार से पूछा कि वह राम मंदिर बनाने के लिए अध्यादेश में लाने में देरी क्यों कर रही है? रावत ने कहा कि हमने बाबरी मस्जिद 17 मिनट में गिरा दी गयी थी, जो जरूरी था वह राम भक्तों ने आधे घंटे में कर दिया था. सवाल है कि दस्तावेज तैयार करने, अध्यादेश लाने में कितना वक्त लगता है?
Prabhat Khabar App :
देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए
Advertisement