23.1 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

लखनऊ : मां बोली- नशे का आदी था, मार दिया : फिर कहा – उसने खुद फांसी लगायी, जानें पूरा मामला

-यूपी विधान परिषद सभापति के बेटे की मौत का मामला गहरायालखनऊ : उत्तर प्रदेश विधान परिषद के सभापति रमेश यादव के बेटे अभिजीत यादव की मौत की गुत्थी उलझती जा रही है. दरअसल, सोमवार की सुबह पुलिस ने दावा किया कि अभिजीत की मां मीरा यादव ने बेटे की हत्या का जुर्म कबूल कर लिया […]

-यूपी विधान परिषद सभापति के बेटे की मौत का मामला गहराया
लखनऊ : उत्तर प्रदेश विधान परिषद के सभापति रमेश यादव के बेटे अभिजीत यादव की मौत की गुत्थी उलझती जा रही है. दरअसल, सोमवार की सुबह पुलिस ने दावा किया कि अभिजीत की मां मीरा यादव ने बेटे की हत्या का जुर्म कबूल कर लिया है. पुलिस ने कहा कि मां ने ही अभिजती का चुन्नी (दुपट्टे) से गला घोंट कर उसे मार डाला. इसके बाद चोट के निशान छिपाने के लिए सफेद क्रीम का इस्तेमाल किया था. हालांकि, कुछ देर बाद जब पुलिस ने मीरा को कोर्ट में पेश किया, तो वह अपने बयान से पलट गयीं.

मीरा ने कहा कि उनके बेटे ने खुद फांसी लगाकर अपनी जान दी है. उसने अपने पति रमेश यादव पर बेटे की हत्या के लिए साजिश रचने का भी आरोप लगाया है. इस बीच, स्थानीय कोर्ट ने आरोपित मां मीरा यादव को 14 दिन की न्यायिक हिरासत में भेज दिया है.बता दें कि अभिजीत का शव संदिग्ध अवस्था में रविवार को हजरतगंज स्थित उनके निवास पर मिला था.

परिवार ने पहले पुलिस को गुमराह करने की कोशिश की थी. परिवार ने बताया था कि शनिवार रात देर से घर आने पर उसने मां को सीने में दर्द होने की जानकारी दी थी. उसके बाद मां से सीने में मालिश करवाकर वह सो गया था. सुबह परिजनों को अभिजीत मृत अवस्था में मिला. परिजनों ने इसे स्वाभाविक मौत बताते हुए अंतिम संस्कार की तैयारी शुरू कर दी थी. लेकिन, शक होने पर पुलिस ने अंतिम संस्कार रुकवा कर शव को कब्जे में ले लिया. इसके बाद पोस्टमार्टम कराया, जिसमें पता चला कि अभिजीत की हत्या गला घोंटकर की गयी है. इसके बाद पुलिस ने परिजनों से पूछताछ की. इस दौरान परिजनों का बयान बदलता रहा. पुलिस ने जब सख्ती दिखायी, तो अभिजीत की मां मीरा यादव ने अपना जुर्म कबूल कर लिया.

गले पर निशान को मिटाने के लिए लगायी थी क्रीम

लखनऊ के एसएसपी कलानिधि नैथानी ने बताया कि अभिजीत नशे का आदी था और हर रोज शराब पीकर मां मीरा देवी के साथ गाली-गलौज व अभद्रता करता था. रविवार की रात भी वह शराब पीकर आया और मीरा से गाली-गलौज करने लगा, जिस पर मीरा देवी ने उसे धक्का दे दिया. इसके बाद उसने दुपट्टे से गला घोंटकर अभिजीत की हत्या कर दी और वारदात में प्रयुक्त दुपट्टा चूल्हे में जलाकर नाली में फेंक दिया. वहीं, गले में आये खरोंच के निशान को छिपाने के लिए सफेद क्रीम का इस्तेमाल किया. पुलिस ने चूल्हा व सफेद क्रीम बरामद कर जांच के लिए भेज दी है.

बिस्तर पर मिले खून के धब्बे, शर्ट का टूटा बटन

फॉरेंसिक टीम को जांच के दौरान बिस्तर पर पांच स्थानों पर खून के धब्बे मिले हैं. इस पर चादर को पुलिस ने कब्जे में ले लिया. वहीं, पान मसाला के कई खाली रैपर व शर्ट का टूटा हुआ बटन भी मिला है. अभिजीत की मां ने बटन बड़े बेटे की शर्ट का बताया. मीरा ने वह बटन पुलिस के हाथ से छीनकर दराज में डाल दिया. पुलिस ने दोबारा उस बटन को निकाला और रख लिया. इसके अलावा, सिगरेट के बट व कुछ अन्य संदिग्ध वस्तुएं भी मिली, जिसे पुलिस ने जांच के लिए सुरक्षित किया. पुलिस इस मामले की हर ऐंगल से जांच कर रही है.

बड़े भाई ने दर्ज करायी थी शिकायत

इस मामले में अभिजीत के बड़े भाई अभिषेक ने ही पुलिस में शिकायत दर्ज करायी थी. अभिषेक ने ही अपनी मां के खिलाफ 302 के तहत मुकदमा दर्ज करवाया है, जिसके आधार पर पुलिस मीरा देवी को गिरफ्तार कर कोर्ट में पेश किया.

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें