आजमगढ : बसपा सुप्रीमो मायावती ने उत्तर प्रदेश सरकार के मुखिया पर तंज करते हुए कहा कि मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ को मंदिरों में पूजा-पाठ करने से फुरसत मिले तो वह प्रदेश का ध्यान रखें. मायावती ने यहां आयोजित पार्टी कार्यकर्ता सम्मेलन में आरोप लगाया कि वर्तमान मुख्यमंत्री योगी पिछड़ेपन से गुजर रहे पूर्वांचल का प्रतिनिधि होने के बावजूद इस क्षेत्र को विकसित करने की तरफ ध्यान नहीं दे रहे हैं. उन्होंने कटाक्ष किया, वह ध्यान क्या रखें, उनको मंदिरों में पूजा-पाठ से फुरसत तो मिले. कभी अपने गोरखनाथ मंदिर में, कभी अयोध्या में तो कभी चित्रकूट में. ऐसी स्थिति में पूर्वांचल तो छोड़ो पूरे प्रदेश का विकास नहीं हो सकता.
मायावती ने आरोप लगाया कि भाजपा एंड कंपनी अपनी कमियों पर पर्दा डालने के लिये अयोध्या, काशी और मथुरा में चाहे जितनी पूजा-पाठ क्यों ना करते रहें, लेकिन जनता उनकी धार्मिक भावना के बहकावे में नहीं आने वाली. यह सच है कि भाजपा के राज में कभी भी नया भारत नहीं बन सकता. मायावती ने कहा कि प्रदेश की भाजपा सरकार अपने वादों के सापेक्ष अभी तक कुछ खास नहीं कर सकी है. यह पिछली सपा सरकार से बुरी तरह पिट चुकी है. पिछली सरकार बेहतरीन नहीं थी, लेकिन यह सरकार उससे भी पिछड चुकी है.
बसपा सुप्रीमो ने आरोप लगाया कि भाजपा के लोग तरह-तरह की नाटकबाजी कर रहे हैं. हर तरफ धर्म और संस्कृति के नाम पर भय, दहशत, आतंक और अफरातफरी का माहौल बनाया जा रहा है. मुस्लिम तथा अल्पसंख्यकों को जीवन गुजारना मुश्किल हो गया है. तथाकथित गौरक्षकों के कारण मुस्लिमों ने गाय पालना छोड ही दिया है, हिन्दुओं ने भी इससे परहेज शुरू कर दिया है.