नयी दिल्ली : पंखुड़ी पाठकसमाजवादीपार्टी की चर्चित युवा नेता हैं. उत्तर प्रदेश विधानसभा चुनाव के दौरान टीवी चैनलों पर होनेवाली बहसों में वह अक्सरसमाजवादीपार्टी के पैनल में रहती थीं. पंखुड़ी ने दिल्ली यूनिवर्सिटी से लॉ की डिग्री ली है.वर्ष 2010 में हंसराज कॉलेज में ज्वाइंट सेक्रेट्री का चुनाव जीता था.
दिल्ली के छात्रसंघ चुनाव में पंखुड़ी ने समाजवादी पार्टी को मजबूत किया था.वर्ष 2013 में उन्हें लोहिया वाहिनी का राष्ट्रीय सचिव बनाया गया. सोशल मीडिया पर उनके हजारों फॉलोअर हैं. केंद्रीय मंत्री धर्मेंद्र प्रधान, आम आदमी पार्टी के नेता संजय सिंह और अलका लांबा, वरिष्ठ पत्रकार सुमित अवस्थी जैसे लोग उन्हें ट्विटर पर फॉलो करते हैं. तेज-तर्रार प्रवक्ता हैं.
रांची के मोहराबादी में कैसे शानदार आतिशबाजी के बीच हुआ रावण दहन देखें वीडियो
लखनऊ में मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ ने जब मेट्रो का उद्घाटन किया, तो सबसे दिलचस्प ट्वीट पंखुड़ी पाठक ने ही किया था.उन्होंने लिखा था, ‘राम-राम जपना, पराया माल अपना.’
पंखुड़ी पाठक ने शुक्रवार को ट्विटर पर कहा, ‘मैंने एक पोस्ट लिखी थी. जिस पर मुझे बीजेपीवालों की तरफ से रेप करने की धमकी मिली है.’ उन्होंने कहा, ‘यूपी में कानून-व्यवस्था बहुत बुरी हो चुकी है. अगर कोई सरकार की आलोचना करता है, तो उसको मारने की धमकी मिलती है. रेप करने की कोशिश की जाती है. यूपी सरकार सांप्रदायिकता को बढ़ावा देती है.’
सुष्मिता बोली : उत्तर प्रदेश में आप बलात्कार करेंगे, लड़कियों को छेड़ेंगे, तो आपका कुछ नहीं बिगड़ेगा
पंखुड़ी ने दिल्ली के मायापुरी थाने में इस संबंध में लिखित शिकायत दर्ज करायी है. इसमें घटना की पूरी जानकारी दी गयी है.