19.1 C
Ranchi

लेटेस्ट वीडियो

योगी नये भारत के ”डिजिटल मुख्यमंत्री”, वास्‍तविकताओं से अनभिज्ञ : अखिलेश यादव

लखनऊ : समाजवादी पार्टी (सपा) अध्यक्ष अखिलेश यादव ने योगी आदित्यनाथ को ‘नये भारत का डिजिटल मुख्यमंत्री’ करार देते हुए आज कहा कि वास्तविकताओं से अनभिज्ञ मुख्यमंत्री थानों में जन्माष्टमी मनाने और सड़क पर नमाज पढ़े जाने के मामलों में उलझे हुए हैं. थानों में जन्माष्टमी मनाने और सड़कों पर नमाज पढ़े जाने सम्बन्धी योगी […]

लखनऊ : समाजवादी पार्टी (सपा) अध्यक्ष अखिलेश यादव ने योगी आदित्यनाथ को ‘नये भारत का डिजिटल मुख्यमंत्री’ करार देते हुए आज कहा कि वास्तविकताओं से अनभिज्ञ मुख्यमंत्री थानों में जन्माष्टमी मनाने और सड़क पर नमाज पढ़े जाने के मामलों में उलझे हुए हैं. थानों में जन्माष्टमी मनाने और सड़कों पर नमाज पढ़े जाने सम्बन्धी योगी की कल की टिप्पणी का जिक्र करते हुए यहां संवाददाता सम्मेलन में अखिलेश ने कहा, ‘भाजपा ने उत्तर प्रदेश में एक डिजिटल मुख्यमंत्री बैठा रखा है. नये भारत का डिजिटल मुख्यमंत्री. जिस तरह सारी डिजिटल चीजें हवा में हैं, उसी तरह उन्हें भी चीजों के बारे में पता नहीं है.’

उन्होंने कहा, ‘मुख्यमंत्री जी कहते हैं कि सपा ने थानों में जन्माष्टमी नहीं मनाने दी. मैं पूछता हूं कि मुख्यमंत्री बतायें कि पिछले 100 वर्षों में कब थानों में जन्माष्टमी नहीं मनायी गयी? जहां तक सड़कों का सवाल है, तो हमारा देश बहुत अच्छा है. यहां के लोग अपने यहां दावत और मांगलिक भोज भी सड़कों पर करते हैं. थानों की जन्माष्टमी और सड़कों पर ईद की नमाज की बातें करने से नया भारत नहीं बनेगा.’

राज्य के मुख्य विपक्षी दल के अध्यक्ष का इशारा मुख्यमंत्री योगी की 16 अगस्त की उस टिप्पणी की तरफ था जिसमें उन्होंने कहा कि अगर हम ईद की नमाज सड़को पर पढ़ने से नहीं रोक सकते है तो हमें पुलिस थानो में जन्माष्टमी कार्यक्रम आयोजित करने पर रोक लगाने का कोई हक नहीं है. अखिलेश ने कहा कि प्रदेश में अगली बार सपा की सरकार बनने पर थानों को होली, दीवाली, जन्माष्टमी, ईद समेत हर त्यौहार मनाने के लिये पांच-पांच लाख रुपये दिये जायेंगे.

उन्होंने कहा कि योगी ने सत्ता संभालने के बाद कहा था कि झांसी में मेट्रो रेल चलायी जायेगी. अब तो केंद्र सरकार ने ऐसी नीति बना दी है कि झांसी और गोरखपुर में मेट्रो चल ही नहीं सकती. सपा अध्यक्ष ने गोरखपुर मेडिकल कॉलेज में इंसेफेलाइटिस पीडि़त बच्चों की मौत के मामले का जिक्र करते हुए कहा कि मौतों का कारण तो जांच के बाद स्पष्ट होगा. बहरहाल, जो बातें निकलकर आ रही हैं, उनके अनुसार वार्ड में ऑक्सीजन आपूर्ति बाधित होने के पीछे कहीं ना कहीं भ्रष्टाचार है. योगी इस मुद्दे पर कुछ नहीं बोल रहे हैं. सरकार पीडि़तों की मदद तक नहीं कर रही है.

उन्होंने कहा कि भाजपा सरकार चाहे तो अन्य जांचों के साथ इस मामले की जांच भी सीबीआई से करा ले. पूर्व मुख्यमंत्री ने प्रदेश के विभिन्न हिस्सों में आयी बाढ का जिक्र करते हुए कहा कि सरकार बाढ पीडि़तों की उम्मीद के अनुसार मदद नहीं कर रही है. उन्होंने कल औरैया में खुद को हिरासत में लिये जाने का जिक्र करते हुए कहा कि पिछले विधानसभा चुनाव में अपने सहयोगियों के साथ कुल 403 में से 325 सीटें जीतने वाली भाजपा जिला पंचायत अध्यक्ष पद के चुनाव में भी जनता के सामने जाने की हिम्मत नहीं जुटा पा रही है, इसीलिये वह पुलिस की मदद से जिला पंचायत सदस्यों का घोर उत्पीड़न कर रही है. अखिलेश ने कहा कि जरुरत पर पड़ने पर सपा जनता के बीच जाकर आंदोलन करेगी.

Prabhat Khabar Digital Desk
Prabhat Khabar Digital Desk
यह प्रभात खबर का डिजिटल न्यूज डेस्क है। इसमें प्रभात खबर के डिजिटल टीम के साथियों की रूटीन खबरें प्रकाशित होती हैं।

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

संबंधित ख़बरें

Trending News

जरूर पढ़ें

वायरल खबरें

ऐप पर पढें
होम आप का शहर
News Snap News Reel