13.1 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

भोजन को भी जाति से जोड़कर भाजपा ने घटिया मानसिकता और संकीर्ण सोच का प्रदर्शन किया : अखिलेश

लखनऊ : भाजपा की केंद्र सरकार और राज्य सरकार पर चुनावी वादे निभाने में विफल रहने का आरोप लगाते हुये समाजवादी पार्टी अध्यक्ष अखिलेश यादव ने रविवार को कहा कि भाजपा नेतृत्व वोट बैंक की राजनीति को हवा देने में लगा है. अब भोजन को भी जाति से जोड़कर भाजपा ने अपनी घटिया मानसिकता और […]

लखनऊ : भाजपा की केंद्र सरकार और राज्य सरकार पर चुनावी वादे निभाने में विफल रहने का आरोप लगाते हुये समाजवादी पार्टी अध्यक्ष अखिलेश यादव ने रविवार को कहा कि भाजपा नेतृत्व वोट बैंक की राजनीति को हवा देने में लगा है. अब भोजन को भी जाति से जोड़कर भाजपा ने अपनी घटिया मानसिकता और संकीर्ण सोच का प्रदर्शन कर दिया है.

अखिलेश ने कहा कि वाराणसी वाले जापान को क्योटो शहर बनाने का सपना देखते रह गये हैं. बुलेट ट्रेन का अता-पता नहीं है. किसान, नौजवान और गरीब सब परेशान हैं. गरीब की गाढ़ी कमाई बैंकों में जमा हो गयी और व्यापारी, राज्य कर्मचारी, शिक्षामित्र सभी आंदोलित हैं. समाजवादी पार्टी द्वारा जारी एक बयान में यादव ने कहा कि केंद्र की भाजपा सरकार तीन वर्ष में समाजवादी सरकार के समय बने एक्सप्रेस-वे जैसा एक एक्सप्रेस-वे भी नहीं बना पायी हैं.

उन्‍होंने कहा कि समाजवादी सरकार के समय आगरा-लखनउ एक्सप्रेस-वे 22 महीनों में बन गयी थी जिस पर लड़ाकू और मालवाहक जहाज भी उतर सकेंगे. इस एक्सप्रेस-वे से लखनऊ से नोएडा की दूरी 5 घंटे में तय हो जाती है जबकि शताब्दी ट्रेन इससे ज्यादा वक्त लेती हैं. बिना केंद्र के सहयोग के लखनऊ में मेट्रो रेल भी पटरी पर दौड़ी थी.

अखिलेश ने कहा कि केंद्र एनओसी में अडंगा नहीं लगाता तो अब तक हजारों लोग रोज मेट्रों से यात्रा कर रहे होते. कृषि अर्थव्यवस्था में सुधार के साथ अवस्थापना सुविधाओं का भी विस्तार समाजवादी सरकार ने किया है. पूर्व मुख्यमंत्री ने कहा कि व्याकुल भाजपा नेतृत्व वोट बैंक की राजनीति को हवा देने में लगा है. अब भोजन को भी जाति से जोड़कर भाजपा ने अपनी घटिया मानसिकता और संकीर्ण सोच का प्रदर्शन कर दिया है. विधायकों की खरीद फरोख्त हो रही है क्योंकि भाजपा नेता जनता के बीच जाने से बुरी तरह घबरा रहे हैं.

उन्होंने आरोप लगाया कि जनता भाजपा की वादाखिलाफी, विकास कार्यों में नाकामी और आम आदमी को प्रताडि़त किये जाने की वजहों से असंतुष्ट है और वह अभी से भाजपा सरकार से परेशान हो चली है. उन्होंने कहा कि भाजपा का जनता से सिर्फ वोट का रिश्ता है. वह जाति और संप्रदाय की राजनीति कर सामाजिक सद्भाव को तोड़ती है और लोगों के बीच नफरत तथा अलगाव पैदा करती है. भाजपा का जनता के दुख दर्द से कोई सरोकार नहीं है.

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें