19.1 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

फिर योगी और शिवपाल के बीच हुई गुपचुप मुलाकात, राजनीतिक सरगर्मी तेज

लखनऊ : समाजवादी पार्टी के नेता और पूर्व मुख्‍यमंत्री अखिलेश यादव के चाचा शिवपाल यादव फिर गुपचुप तरीके से मुख्‍यमंत्री योगी आदित्‍यनाथ के साथ मुलाकात की है. मंगलवार को दोनों नेताओं के बीच करीब आधे घंटे तक बंद कमरे में बातचीतहुई. सीएम आवास भी दोनों की मुलाकात पर कुछ भी बोलने से इनकार कर दिया […]

लखनऊ : समाजवादी पार्टी के नेता और पूर्व मुख्‍यमंत्री अखिलेश यादव के चाचा शिवपाल यादव फिर गुपचुप तरीके से मुख्‍यमंत्री योगी आदित्‍यनाथ के साथ मुलाकात की है. मंगलवार को दोनों नेताओं के बीच करीब आधे घंटे तक बंद कमरे में बातचीतहुई. सीएम आवास भी दोनों की मुलाकात पर कुछ भी बोलने से इनकार कर दिया है. हालांकि शिवपाल के करीबियों ने दोनों के बीच मुलाकात को लेकर खुलासा किया है.

बताया जा रहा है कि शिवपाल यादव ने रिवर फ्रंट घोटाले में उनका नाम आने के बाद मुख्‍यमंत्री योगी से मिलकर सफाइ दी है. योगी के सीएम बनने के बाद शिवपाल यादव की यह दूसरी मुलाकात है. दोनों के बीच हुई मुलाकात के बाद चर्चाओं का बाजार गरम है. ऐसा इसलिए क्‍योंकि शिवपाल यादव और राज्‍य के पूर्व मुख्‍यमंत्री अखिलेश यादव के बीच कुछ दिनों से सबकुछ सामान्‍य नहीं रहा है.

विधानसभा चुनाव से पहले सपा के अंदर जमकर बवंडर उठा था, जिसमें शिवपाल और अखिलेश के बीच काफी दूरी बन गयी. हालांकि अखिलेश के पिता और सपा के संस्‍थापक मुलायम सिंह अब भी अपने छोटे भाई शिवपाल का ही सपोर्ट कर रहे हैं. अखिलेश और शिवपाल के बीच सुलह के अब भी कोई आसार नजर नहीं आ रहें हैं. वैसे में उनकी योगी के साथ मुलाकात कई सवालों को जन्‍म दे रहे हैं.

* सीएम बनते ही योगी से मिले थे शिवपाल

योगी आदित्‍यनाथ के मुख्‍यमंत्री बनने के बाद फौरन शिवपाल यादव ने उनसे आवास जाकर मुलाकात की थी. दोनों के बीच मुलाकात को वैसे तो शिष्टाचार बैठक बतायी गयी, लेकिन ऐसा भी माना जा रहा था कि शिवपाल यादव योगी के साथ मिलकर अखिलेश यादव पर दबाव बनाने की तैयारी में थे.

* योगी से मिल चुकी हैं मुलायम की छोटी बहू अपर्णा यादव

अपर्णा यादव और योगी आदित्‍यनाथ के बीच पिछले दिनों मुलाकात हुई थी. अपर्णा अपने पति प्रतीक यादव के साथ मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ से मिलने वीवीआईपी गेस्ट हाऊस पहुंची थीं. इस दौरान उन्होंने सीएम योगी को फूलों का एक गुलदस्ता भी भेंट किया था. हालांकि, सीएम के साथ इस मुलाकात को उन्होंने शिष्टाचार मुलाकात बताया था.

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें