गोरखपुर. उत्तर प्रदेश के गोरखपुर में सफाई व्यवस्था अच्छी करने के लिए नगर निगम अब हर घर से कूड़ा उठाने की प्रक्रिया शुरू करने जा रही है. पहले चरण में गोरखपुर के राप्ती नगर और विकास नगर वार्ड को मॉडल मानकर नगर निगम ने काम शुरू कर दिया है. इन दोनों वार्डों में घर का रूट में बनाकर मोबाइल नंबर दर्ज किया जा रहा है. इन दोनों भाइयों में 20 मार्च से हर घर से कूड़ा उठाने की शुरुआत हो सकती है. इन दोनों वार्डों में कूड़ा उठाने की प्रक्रिया सफल होने के बाद 10 और लोगों ने इसकी शुरुआत नगर निगम करेगा.
अब हर घर से निगम उठवाएगा कूड़ा-कचरा
नगर निगम गोरखपुर में राप्ती नगर और विकास नगर वार्ड को मॉडल मानकर हर घर से कूड़ा उठाने की प्रक्रिया शुरू करने जा रहा है. इसके लिए नगर निगम में हर वार्ड में एक नोडल अधिकारी की तैनाती करेगा. हर समस्या के समाधान की जिम्मेदारी इन्हीं की होगी. नाली , क्रॉस ,पानी की आपूर्ति, सफाई से जुड़ी सभी समस्याओं की सूचना कोई भी नोडल अधिकारी को देगा और नोडल अधिकारी इसकी जानकारी संबंधित विभाग को देगा. जिससे विभाग जल्द से जल्द समस्या का निस्तारण करवा पाएगा.
नगर निगम बना रहा रूट मैप
नगर निगम महानगर के पाश कॉलोनीयों और योजनाबद्ध तरीके से बनी कालोनियों के हर घर से कूड़ा उठाने की प्रक्रिया कर रहा है. इसके लिए नगर निगम हर घर से 100 रुपये जमा करवाएगा. इसके लिए नगर निगम ने 50 वाहनों को लगाया है, जो कूड़ा उठाने का काम करेंगी. पहले से जिन कालोनियों में कूड़ा उठ रहा है. वहां की व्यवस्था जारी रहेगी और कालोनियों को इस प्रक्रिया से जोड़ा जाएगा. नगर आयुक्त गौरव सिंह सोगरवाल ने बताया कि महानगर में हर घर से कूड़ा उठाने की प्रक्रिया की व्यवस्था लागू की जाएगी. पहले चरण में मॉडल के रूप में राप्ती नगर और विकास नगर वार्ड को लिया जा रहा है.
रिपोर्ट - कुमार प्रदीप, गोरखपुर