12.9 C
Ranchi

लेटेस्ट वीडियो

गोरखपुर में सभी मस्जिदों में अलविदा की नमाज, सीसीटीवी से होगी शहर की निगरानी, भारी संख्या में पुलिस बल तैनात

गोरखपुर के जामा मस्जिद समेत तमाम मस्जिदों में रमजान के पाक महीने में अलविदा की नमाज मुस्लिम भाइयों ने अदा की. अलविदा यानी रमजान के माह में अंतिम शुक्रवार पढ़ने वाली अलविदा की नमाज बहुत ही पाक माना जाता है.

गोरखपुर. उत्तर प्रदेश के गोरखपुर में भीषण गर्मी और तपीस के बीच रमजान के पाक माह में मुस्लिम भाइयों ने आज शुक्रवार को अलविदा की नमाज अदा की. अलविदा की नमाज को देखते हुए गोरखपुर में प्रशासन ने चाक चौबंद व्यवस्था की हुई थी. सुरक्षा के मद्देनजर हर जगह पर सीसीटीवी कैमरे लगाए गए थे. भारी पुलिस बल की व्यवस्था और मस्जिद के पास की गई थी. सुबह से ही मस्जिद की ओर से जाने वाले वाहनों को डायवर्जन किया गया था. ताकि जाम की समस्या ना पैदा हो. रमजान के एक माह पूरा होने पर चांद दिखने की दूसरे दिन ईद मनाई जाती है.

Undefined
गोरखपुर में सभी मस्जिदों में अलविदा की नमाज, सीसीटीवी से होगी शहर की निगरानी, भारी संख्या में पुलिस बल तैनात 5
गोरखपुर में सभी मस्जिदों में अलविदा की नमाज

गोरखपुर के जामा मस्जिद समेत तमाम मस्जिदों में रमजान के पाक महीने में अलविदा की नमाज मुस्लिम भाइयों ने अदा की. अलविदा यानी रमजान के माह में अंतिम शुक्रवार पढ़ने वाली अलविदा की नमाज बहुत ही पाक माना जाता है. अलविदा की नमाज एक रोजेदार के लिए बहुत ही महत्वपूर्ण होता है. गोरखपुर में मस्जिदों में नमाज 12:30 बजे से 2:30 बजे तक अदा की गई नमाज अदा करने के बाद दुआ मांगी गई. इस दौरान मस्जिदों में होने वाली नमाजियों की भीड़ को देखते हुए. नमाज पढ़ने के लिए दिल चटाई शामियाना पानी के इंतजाम किए गए थे.

Undefined
गोरखपुर में सभी मस्जिदों में अलविदा की नमाज, सीसीटीवी से होगी शहर की निगरानी, भारी संख्या में पुलिस बल तैनात 6
खरीदारी को लेकर रही भीड़

सबसे अंत में जुमा की नमाज़ चिश्तिया मस्जिद बक्शीपुर में दोपहर 2:15 बजे और सुन्नी जामा मस्जिद सौदागर मोहल्ला बसंतपुर में दोपहर 2:30 बजे अदा की गई. शुक्रवार को 29 वा रोजा अल्लाह की इबादत में बीता. ईद 22 और 23 अप्रैल को मनाई जाएगी. ईद के मद्देनजर बाजार गुलजार हो गया है बाजारों में रेडीमेड कपड़ों के साथ-साथ रंग-बिरंगे से ही नारा वर्क हुआ कि लोगों ने खरीदारी शुरू कर दी है. दिन में तेज धूप होने के कारण अधिकांश लोग शाम को बाजार का रुख कर रहे हैं.

Undefined
गोरखपुर में सभी मस्जिदों में अलविदा की नमाज, सीसीटीवी से होगी शहर की निगरानी, भारी संख्या में पुलिस बल तैनात 7
Also Read: सीएसजेएमयू में स्वच्छ पर्यावरण के लिए लगेगी रिसाइकिल मशीन, प्रदूषण मुक्त बनेगा विश्वविद्यालय परिसर जगह-जगह पर बनाए गए पार्किंग स्थल

गोरखपुर शहर के शाहमारूफ, घंटाघर, हिंदी बाजार, आर्य नगर, बक्शीपुर, गीता प्रेस और गोलघर में बाजार सज गई हैं. बाजारों में सेवई, कपड़ों, खोवा, मांवा, कुर्ती पायजामा, टोपी की खूब मांग है. ईद का चांद देखने के बाद लोग बाजारों में खरीदारी के लिए जुट जाते हैं, जिसके मद्देनजर प्रशासन में गाड़ी गाड़ी की व्यवस्था की हुई है दो पहिया चार पहिया वाहन बाजारों की तरफ नहीं जाएंगे. जगह-जगह पर पार्किंग स्थल बनाए गए हैं.

रिपोर्ट- कुमार प्रदीप, गोरखपुर

Prabhat Khabar Digital Desk
Prabhat Khabar Digital Desk
यह प्रभात खबर का डिजिटल न्यूज डेस्क है। इसमें प्रभात खबर के डिजिटल टीम के साथियों की रूटीन खबरें प्रकाशित होती हैं।

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

संबंधित ख़बरें

Trending News

जरूर पढ़ें

वायरल खबरें

ऐप पर पढें
होम आप का शहर
News Snap News Reel