CM YOGI GIFTS: मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ ने गुरुवार को लखनऊ स्थित लोक भवन में ‘विकसित कृषि संकल्प अभियान’ का विधिवत शुभारंभ किया. यह अभियान पूर्व प्रधानमंत्री और किसानों के मसीहा कहे जाने वाले चौधरी चरण सिंह की पुण्यतिथि के अवसर पर शुरू किया गया है. इस अवसर पर मुख्यमंत्री ने कहा कि यह अभियान किसानों की समृद्धि, आधुनिक कृषि तकनीकों के प्रचार और सरकारी योजनाओं के व्यापक प्रचार-प्रसार में मील का पत्थर साबित होगा.
वैज्ञानिकों की पहली बार गांवों में सीधी भागीदारी
मुख्यमंत्री योगी ने कहा कि यह पहली बार हो रहा है जब वैज्ञानिक सीधे गांवों में जाकर किसानों से संवाद करेंगे. अभियान की अवधि 29 मई से 12 जून तक होगी और यह ‘विकसित भारत’ की अवधारणा को साकार करने की दिशा में एक बड़ा कदम होगा. इस दौरान वैज्ञानिक खेतों में जाकर क्लाइमेटिक जोन का आकलन करेंगे और ‘लैब टू लैंड’ के सिद्धांत को जमीन पर लागू करेंगे.
किसानों को समझाई जाएगी आधुनिक और प्राकृतिक खेती
अभियान के अंतर्गत किसानों को आधुनिक खेती की तकनीकों, प्राकृतिक खेती के फायदे और माइक्रो सिंचाई की विधियों के बारे में जानकारी दी जाएगी. मुख्यमंत्री ने कहा कि पिछले 11 वर्षों में कृषि क्षेत्र में कई नवाचार हुए हैं. एमएसपी (न्यूनतम समर्थन मूल्य) तय की गई है, किसान अब अच्छे बीज प्राप्त कर रहे हैं, और खाद-पानी की बेहतर व्यवस्था सुनिश्चित की जा रही है.
यूपी की कृषि भूमि दे रही है देश के उत्पादन का 22%
मुख्यमंत्री योगी ने बताया कि उत्तर प्रदेश देश की कुल कृषि भूमि का मात्र 10% हिस्सा रखता है, फिर भी यह राज्य देश के कुल कृषि उत्पादन में 22% का योगदान देता है. उन्होंने पिछली सरकारों पर निशाना साधते हुए कहा कि किसानों को उनके एजेंडे से बाहर रखा गया, जिससे किसान बीज, खाद और पानी के लिए परेशान रहे. लेकिन अब केंद्र और राज्य सरकार की प्राथमिकता में किसान सबसे ऊपर हैं.
मृदा हेल्थ कार्ड और किसान समृद्धि योजना बनी सहारा
योगी आदित्यनाथ ने बताया कि आज किसानों को मृदा हेल्थ कार्ड दिए जा रहे हैं, जिससे वे अपनी जमीन की उपजाऊ क्षमता को बेहतर ढंग से समझ सकें. किसान समृद्धि योजना का लाभ भी अब अधिक किसानों तक पहुँच रहा है. उन्होंने उदाहरण देते हुए बताया कि 2015 तक गेहूं का समर्थन मूल्य 1000 रुपये प्रति क्विंटल था, जबकि अब यह 2400 से 2800 रुपये प्रति क्विंटल तक पहुंच चुका है.
2.50 हजार करोड़ का मुफ्त पानी किसानों को उपलब्ध
मुख्यमंत्री ने इस बात पर भी जोर दिया कि राज्य सरकार किसानों को लगभग 2.50 हजार करोड़ रुपये मूल्य का पानी मुफ्त में उपलब्ध करा रही है, जिससे उनकी सिंचाई की लागत में भारी कमी आई है. इससे न केवल किसान लाभान्वित हो रहे हैं बल्कि यह राज्य के कृषि विकास में भी योगदान दे रहा है.
कृषि मंत्री सूर्य प्रताप शाही का संबोधन
कार्यक्रम में कृषि मंत्री सूर्य प्रताप सिंह शाही ने कहा कि यह अभियान चौधरी चरण सिंह की किसान-हितैषी नीतियों को सच्ची श्रद्धांजलि है. उन्होंने कहा कि यह अभियान सिर्फ एक सरकारी योजना नहीं, बल्कि किसानों के जीवन में बदलाव लाने की एक सशक्त पहल है. 15 दिनों तक चलने वाले इस अभियान में कृषि, उद्यान, पशुपालन समेत कई विभाग मिलकर गांवों में जाकर कार्य करेंगे.
हर दिन होगा किसानों से संवाद और लाइव प्रसारण
कृषि मंत्री ने बताया कि अभियान के दौरान हर दिन किसानों से सीधा संवाद किया जाएगा और इन कार्यक्रमों का लाइव प्रसारण भी किया जाएगा, ताकि ज्यादा से ज्यादा किसान इससे लाभान्वित हो सकें. इसके अतिरिक्त, जो किसान नवाचार कर रहे हैं उनकी सफलता की कहानियों को अन्य किसानों के साथ साझा किया जाएगा ताकि उन्हें प्रेरणा मिल सके.
अभियान से बदलेगी देश की तस्वीर
मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ ने विश्वास जताया कि यह अभियान न केवल किसानों के जीवन में बदलाव लाएगा, बल्कि इससे पूरे देश की कृषि व्यवस्था और ग्रामीण अर्थव्यवस्था की तस्वीर भी बदलेगी. उन्होंने इसे विकसित भारत के निर्माण की दिशा में एक बड़ा कदम बताया.