34.1 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Trending Tags:

Advertisement

अलीगढ़ः महिला ने लावारिस बच्चे को आधी संपत्ति का बनाया मालिक, कूड़े के ढेर में बिलखता मिला था नवजात

अलीगढ़ में सोमवार सुबह नवजात बच्चा कूड़े के ढेर में बिलखता मिला. लावारिस हाल में नवजात बच्चा मां की ममता के लिए तड़पता रहा. वहीं दूध पहुंचाने जा रही लता नाम की महिला की नजर जब कूड़े के ढेर की तरफ से आ रही आवाज सुनी, तो वह नवजात की तरफ गई. जहां उसे कूड़े के ढेर से उठा कर सीने से लगा लिया.

यूपीः अलीगढ़ में सोमवार को नवजात बच्चा कूड़े के ढेर में मिला. वहीं अनजान महिला ने बच्चों को गोद में उठाकर अपना लिया. बताया जा रहा है कि जन्म के बाद ही बच्चे को कूड़े के ढेर में फेंक दिया गया. जिसकी नाल भी नहीं कटी थी. महिला ने लावारिस पड़े बच्चे को अपना कर आधी संपत्ति का मालिक बना दिया. घटना थाना क्वार्सी के स्वर्ण जयंती नगर कर्मचारी कॉलोनी गेट इलाके की है.

अलीगढ़ में लावारिस मिला नवजात

कोई मां इतनी बेरहम हो सकती है. जो जन्म देने के बाद अपने बच्चे को कूड़े के ढेर में फेंक दें. लेकिन अलीगढ़ में सोमवार सुबह यह वाकया देखने को मिला. जब नवजात बच्चा कूड़े के ढेर में बिलखता मिला. लावारिस हाल में नवजात बच्चा मां की ममता के लिए तड़पता रहा. वहीं दूध पहुंचाने जा रही लता नाम की महिला की नजर जब कूड़े के ढेर की तरफ से आ रही आवाज सुनी, तो वह नवजात की तरफ गई. जहां उसे कूड़े के ढेर से उठा कर सीने से लगा लिया.

कूड़े के ढेर में मिला नवजात

लता ने आसपास के लोगों को बताया और बच्चे के बारे में जानकारी भी की. इस दौरान लोगों की भीड़ लग गई. महिला नवजात को अपने घर ले आए और उससे दूध पिला कर लाड़ प्यार करने लगी. लता ने बच्चे को अपनाने की बात कहते हुए अपनी आधी संपत्ति बच्चे के नाम करने का ऐलान कर दिया. जब यह बात इलाके में फैली तो नवजात को देखने के लिए लता के घर भीड़ उमड़ पड़ी.

Also Read: अलीगढ़: सपा ने पूर्व विधायक हाजी जमीर उल्ला खान को दिया महापौर का टिकट, नाराज होकर छोड़ी थी पार्टी
सूचना पर पहुंची पुलिस

सूचना मिलते ही पुलिस मौके पर पहुंच गई. लता ने बताया कि हमने आसपास लोगों से जानकारी की लोगों को बताया . हमने न बच्चा दुबकाया है न ही छुपाया है. जो कोई भी आ रहा है उसे देख- सुन रहा है. लता ने बताया कि सुबह हम दूध पहुंचाने गए थे. तब बच्चे के बिलखने की आवाज आई. उसमें बच्चा नाल सहित कपड़ों में लिपटा हुआ था. वहीं करीब की आशा ने बच्चे का नाल काटवाई. मौके पर पहुंची पुलिस घटना की जांच कर रही है. वहीं चाइल्ड हेल्प लाइन को सूचित कर दिया गया है. लता ने लावारिस बच्चे को अपनाने के बाद अपनी आधी संपत्ति बच्चे के नाम कर दी. जिसकी स्थानीय लोगों ने प्रशंसा की.

रिपोर्टः आलोक अलीगढ़

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें