25.1 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Trending Tags:

Advertisement

UP News : अलीगढ़ में सफाईकर्मियों ने नशा के लिये दवा का किया सेवन, दो लोगों की मौत, एक की हालत गंभीर

मरने वाले दोनों सफाई कर्मचारी संविदा पर नियुक्त थे. दोनों के शव पुलिस की सुरक्षा में उनके घर कृष्णापुरी मठिया थाना सासनी गेट पहुंचे, जहां लोग एकत्रित हो गये. पुलिस आगे की विधिक कार्रवाई कर रही है. घटना की जांच की जा रही है.

अलीगढ़. नशे की लत ने दो लोगों की जिदंगी खत्म कर दी. अलीगढ़ में गुरुवार को कुट्टू पीने से दो लोगों की मौत हो गयी. एक व्यक्ति को गंभीर अवस्था में उपचार के लिए वरुण हॉस्पिटल में भर्ती कराया गया है. नगर निगम में संविदा पर सफाई कर्मचारी के पद पर कार्यरत तीनों लोगों ने एक मेडिकल स्टोर से अल्कोहल से तैयार होने वाली दवा कुट्टू का सेवन किया किया था. घटना थाना गांधी पार्क और सासनी गेट क्षेत्र के बॉर्डर स्थित हाथरस अड्डा की है. तीनों की उम्र 30 साल से कम है. इस घटना के बाद बाल्मीकि समाज के लोगों में रोष है.पुलिस मामले की जांच कर रही है.

हालत बिगड़ने पर तीनों को जिला अस्पताल में भर्ती कराया  

थाना गांधीपार्क व सासनी गेट बार्डर क्षेत्र अन्तर्गत हाथरस अड्डा पर बिजली घर के सामने कुटटू की दुकान से मोनू उम्र लगभग 23 वर्ष, संदीप उर्फ गोला उम्र लगभग 24 वर्ष, आकाश उम्र लगभग 28 वर्ष ने कुट्टू खरीदा था. तीनों सफाई कर्मचारियों ने एक साथ कुट्टू का सेवन किया. इसके बाद उनकी तबीयत खराब हो गयी. आसपास के लोगों ने नगर निगम और आसपास के लोगों को इसकी सूचना दी. गंभीर अवस्था में तीनों को जिला अस्पताल में भर्ती कराया गया. वहां मोनू एवं संदीप को मृत घोषित कर दिया गया. आकाश की हालत में सुधार न होता देख उसे वरूण हास्पीटल में रेफर कर दिया गया.

100 मिलीलीटर की शीशी से लोग कर रहे नशा

दो सफाई कर्मियों की मौत और एक ही हालत चिंताजनक होने के इस मामले की पुलिस ने जांच शुरू कर दी है. अभी तक जो बात सामने आयी है वह शराब की जगह कम पैसे में नशा करने के लिये दवा पीना बताया जा रहा है. हालांकि इसकी अभी आधिकारिक पुष्टि नहीं की गयी है. आम आदमी के लिये ” कुट्टू ” आटा का नाम है. दवा की दुकानों पर टिंचर – जिंजर नाम की दवा ” कुट्टू ” नाम से खरीदी जाती है. अस्थमा व खासी में दी जाने वाली यह दवा डॉक्टर के पर्चे पर ही बेची जा सकती है लेकिन इसका पालन नहीं होता है. देसी शराब के पव्वा से आधी कीमत में मिलने वाली इसकी 100 मिलीलीटर की शीशी को लोग नशा के रूप में इस्तेमाल करते हैं.

रिपोर्ट- आलाेक सिंह

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें