Viral Video: आगरा में शनिवार को ऑपरेशन सिंदूर के समर्थन में अखिल भारतीय हिंदू महासंघ भारत द्वारा तिरंगा यात्रा निकाली गई, लेकिन इस यात्रा में नारेबाजी को लेकर बड़ा विवाद खड़ा हो गया. तिरंगा यात्रा के दौरान पाकिस्तान मुर्दाबाद की जगह ‘पाकिस्तान जिंदाबाद’ के नारे लग गए. इस विवादास्पद वीडियो के रविवार को इंटरनेट मीडिया पर वायरल होते ही जन आक्रोश फैल गया.
जुबान फिसली तो लगे पाकिस्तान जिंदाबाद के नारे
जानकारी के मुताबिक, यह यात्रा महासंघ के प्रदेश उपाध्यक्ष अर्जुन गिरि के नेतृत्व में निकाली गई थी. यात्रा के दौरान भारतीय सेना की वीरता की प्रशंसा की गई और “भारत माता की जय” जैसे देशभक्ति के नारे लगाए गए. हालांकि, इसी बीच अर्जुन गिरि की जुबान फिसल गई और उन्होंने गलती से “पाकिस्तान जिंदाबाद” का नारा लगा दिया. चौंकाने वाली बात यह रही कि मौजूद कार्यकर्ताओं ने भी इस गलती को नहीं सुधारा और वही नारा दोहराते रहे.
यह भी पढ़ें- डिप्टी सीएम ब्रजेश पाठक ने सपा पर किया जुबानी हमला, कहा- ‘मुस्लिम तुष्टिकरण के साथ हुआ पार्टी का जन्म’
यह भी पढ़ें- Viral Video: भोले भाले लोगों को करते थे परेशान, अब पांव पर खड़े होने के लिए तरस रहे इनामी बदमाश
देखें Viral Video
आगरा में हिन्दू संगठनों पाकिस्तान जिंदाबाद के नारे लगाए लेकिन @aajtak @anjanaomkashyap @chitraaum @ManishKasyapsob @RubikaLiyaquat @SwetaSinghAT जैसे दलालों ने यह नहीं किया 👉कब इस संगठन के लोगों पर राष्ट्रद्रोह का मुकदमा दर्ज कर जेल भेजा जाएगा पूछ्ता है भारत.@sudhirchaudhary . pic.twitter.com/DckXbRFkxF
— Raj Singh (@RajSing23333315) May 19, 2025
स्पष्टीकरण का वीडियो किया जारी
वीडियो सामने आने के बाद सोशल मीडिया पर लोग भड़क उठे. विवाद बढ़ता देख अर्जुन गिरि ने रविवार को एक स्पष्टीकरण वीडियो जारी किया. उन्होंने अपनी गलती स्वीकारते हुए कहा कि यह अनजाने में हुआ और उनका ऐसा कोई इरादा नहीं था. साथ ही उन्होंने इस गंभीर चूक पर देशवासियों से माफी मांगी है.
यह भी पढ़ें- UP ATS ने ISI एजेंट शहजाद को दबोचा, पाकिस्तान भेजता था खूफिया जानकारी
माफी का Viral Video
नेताजी बोले "जोश में होश खो गया था, जिसके लिए मुझे खेद है"
— Salman Khan ( HYC ) (@Salmanhyc78) May 18, 2025
आगरा में तिरंगा यात्रा में "पाकिस्तान जिंदाबाद" के नारे लगाने वाले नेताजी माफी मांग रहे हैं!
सोचो अगर इनकी जगह कोई मुस्लिम नाम वाला होता तो माफी मांगने से बच जाता क्या..?
नहीं अब तक कितने घरों पर बुलडोजर चल गया होता! pic.twitter.com/25xgOyWLH1