Agra News. हमारे देश के लोग जातिवाद से परे उठकर भले ही एक दूसरे को गले लगाने लगे हैं और डिजिटलाइजेशन में शामिल होने लगे हैं, लेकिन अभी तमाम जगह ऐसी हैं, जहां पर जातिवाद के नाम पर लोगों को प्रताड़ित किया जाता है. ऐसा ही एक मामला आगरा के थाना बरहन क्षेत्र में देखने को मिला. जहां पर एक दलित परिवार को कावड़ सहित सवर्णों ने मंदिर में घुसने से रोक दिया. जिसके बाद दलित आक्रोशित हो गए और पुलिस को सूचना कर दी. पुलिस की निगरानी में दलितों ने शिव मंदिर में कावड़ चढ़ाई और अभिषेक किया.
दरअसल थाना बरहन क्षेत्र के खेड़ी गांव में शिवरात्रि के मौके पर देवेंद्र और विकास दिवाकर सोरों से पहली बार कावड़ लेकर आए थे. देवेंद्र और विकास कावड़ लेकर रविवार की शाम को 4:00 बजे गांव पहुंच गए थे. जिसके बाद मंगलवार सुबह उन्हें मंदिर में कावड़ चढ़ानी थी और भोलेनाथ का अभिषेक करना था. कार्यक्रम के अनुसार वह सुबह अपने परिवार के साथ करीब 8:00 बजे खेड़ी स्थित महादेव मंदिर पर पहुंच गए. लेकिन जैसे ही वह मंदिर में प्रवेश करने को हुए तो सवर्ण समाज के कुछ लोगों ने उन्हें रोक दिया. जिसके बाद मौके पर हंगामा शुरू हो गया.
काफी देर तक जब दलित समाज मंदिर में कावंड़ नहीं चढ़ा पाया, तो उन्होंने पुलिस को इस बात की सूचना दे दी. घटना की सूचना मिलते ही थाना बरहन पुलिस मौके पर पहुंच गई. काफी कोशिशों के बाद पुलिस ने दोनों पक्षों को समझाया और दलित समाज के लोगों की कावंड़ मंदिर में चढ़वाई और अभिषेक करवाया. इस दौरान फोर्स करीब 3 घंटे तक मंदिर के बाहर ही तैनात रहा.
रिपोर्ट- राघवेंद्र सिंह गहलोत, आगरा