36.1 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Trending Tags:

Advertisement

नीट एग्जाम: परीक्षार्थियों के खिले चेहरे, फिजिक्स और बायो के सवाल हुए फटाफट हल, केमिस्ट्री ने किया परेशान

परीक्षा में कुछ सवाल ऐसे भी थे जो काफी लंबे थे, परीक्षार्थी का कहना था कि उन्हें भी आसानी से हल कर दिया. रिजल्ट पॉजिटिव आने की काफी उम्मीद है.

आगरा. शहर के 12 परीक्षा केंद्रों पर रविवार दोपहर 2 बजे से नेशनल एलिजिबिलिटी कम एंट्रेंस टेस्ट ( NATIONAL ELIGIBILITY CUM ENTRANCE TEST ) का आयोजन किया गया. करीब 3 घंटे 20 मिनट बाद परीक्षार्थी परीक्षा केंद्रों से बाहर निकले. अधिकतर के चेहरे खिले हुए थे. परीक्षार्थियों का कहना था कि एग्जाम में बायोलॉजी और फिजिक्स के जो सवाल थे वह आसानी से हल हो गए. केमिस्ट्री के कुछ सवालों ने उन्हें परेशान किया. हालांकि परीक्षार्थी परिणाम के लिए काफी पॉजिटिव दिखाई दे रहे हैं. आपको बता दें नीट की परीक्षा में 720 कुल प्राप्तांक थे और 180 सवाल विद्यार्थियों को हल करने थे. जिसके लिए परीक्षार्थियों को 3 घंटे 20 मिनट का समय मिला था. परीक्षा शुरू होने से आधे घंटे पहले ही परीक्षा केंद्रों में प्रवेश प्रक्रिया बंद कर दी गई थी.

फिजिक्स के ट्रिकी प्रश्नों ने  उलझाया

कालिंदी विहार क्षेत्र के सेंट स्टीफन पब्लिक स्कूल में परीक्षा देकर निकले विद्यार्थियों में अधिकतर का कहना था कि एग्जाम में कुल मिलाकर सभी सवाल आसान थे.किसी भी छात्र-छात्रा ने 2 से 3 महीने भी तैयारी की है तो उसे सवालों को हल करने में ज्यादा परेशानी नहीं हुई होगी. पहली बार नीट की परीक्षा दे रहीं बुलबुल ने बताया कि फिजिक्स में कुछ ट्रिकी प्रश्न आए थे, लेकिन बायोलॉजी के जो प्रश्न थे वह सभी सरल थे. कुछ सवाल ऐसे भी थे जो काफी लंबे थे. उन्हें भी आसानी से हल कर दिया. रिजल्ट पॉजिटिव आने की काफी उम्मीद है.

अधिकतर को 500 से अधिक स्कोर की आस

मुस्कान ने बताया कि उन्होंने 12वीं करने के बाद 2 महीने तैयारी की और पहली बार नीट का पेपर दिया है. ऐसे में ज्यादा तैयारी के लिए समय नहीं मिला लेकिन फिजिक्स और बायो के सवालों की बात की जाए तो काफी सरल थे. केमिस्ट्री में कुछ ऐसे प्रश्न थे जिन्हें करने के लिए अगर विस्तार से पढ़ा गया हो तो आसानी से हल किया जा सकता है. उम्मीद है कि 500 से 600 के बीच में नंबर मिल जाएंगे. परीक्षार्थी अवनी ने बताया कि कोर्स के अंतर्गत परीक्षा में सवाल आए थे. बायोलॉजी और फिजिक्स में विस्तारपूर्वक सवाल थे. वहीं सिर्फ केमिस्ट्री में ही कठिन सवाल आए थे जिनकी वजह से कुछ अधिक समय हल करने में लगा. उम्मीद है कि 720 में से 680 नंबर मिल सकते हैं.

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें