32.1 C
Ranchi
Friday, March 29, 2024

BREAKING NEWS

Trending Tags:

आगरा: ललित कला संस्थान के छात्र-छात्राओं ने उकेरी अनोखी आकृति, कूड़े में पड़े घरेलू सामान से बनाई पेंटिंग

आगरा के संस्कृति भवन में ललित कला संस्थान के आर्ट और कल्चर के छात्र-छात्राओं ने अपनी कला को और अपनी सोच को पेंटिंग पर उकेरा है. सालों से ललित कला संस्थान के छात्र छात्राएं इन पेंटिंग का निर्माण कर रहे थे. यह पेंटिंग उनकी कला को प्रदर्शित करने के साथ-साथ समाज का आईना भी हैं

Agra : ताज नगरी के संस्कृति भवन में ललित कला संस्थान के आर्ट और कल्चर के छात्र-छात्राओं ने अपनी कला को और अपनी सोच को पेंटिंग पर उकेरा है. सालों से ललित कला संस्थान के छात्र छात्राएं इन पेंटिंग का निर्माण कर रहे थे. यह पेंटिंग उनकी कला को प्रदर्शित करने के साथ-साथ समाज का आईना भी हैं. कई तरह की ऐसी पेंटिंग का निर्माण किया गया है, जिन्हें देखकर लोग काफी आकर्षित हो रहे हैं. वहीं ललित कला संस्थान की छात्राओं द्वारा घरेलू वेस्टेज से तैयार की गई यह पेंटिंग लोगों के लिए कौतूहल का विषय बन रहीं है.

अधिकतर लोग घर में प्रयोग होने वाले छोटे-छोटे सामान को कबाड़ा समझकर फेंक देते हैं. जिसमें शर्ट की बटन, बच्चों द्वारा प्रयोग किए गए चाक, पेंसिल, कटर, रबर और कई सारे ऐसे प्लास्टिक के गिलास है. जिन्हें हम कुछ समय बाद प्रयोग में नहीं लेते और कूड़ेदान में डाल देते हैं. एक तरफ जहां इस वेस्टेज से हमारा वातावरण प्रदूषित होता है. वहीं दूसरी तरफ इन छात्र-छात्राओं ने इस वेस्टेज का काफी अच्छा प्रयोग किया है.

छात्रों ने बताया खराब सामान भी हो सकता है प्रयोग

ललित कला संस्थान की छात्रा महक ने बताया कि घर में प्रयोग होने वाले इन छोटे-छोटे सामान को कूड़ेदान में डाले हुए थे. हमने अपने प्रयोग में लिया और उनकी मदद से हमने कई तरह की पेंटिंग बनाई है. यह पेंटिंग दर्शाती है कि जिस सामान को हम लोग खराब समझकर फेंक देते हैं उसका भी काफी अच्छा प्रयोग किया जा सकता है.

कुलपति प्रो. अजय तनेजा ने किया प्रदर्शनी का उद्घाटन

वहीं इसके साथ-साथ ललित का संस्थान के तमाम छात्र-छात्राओं ने कुछ ऐसी पेंटिंग भी बनाई है. जो समाज की तमाम गतिविधियों को और लोगों की सोच को दर्शाती हुई नजर आ रही है. विश्वविद्यालय के प्रो कुलपति प्रोफेसर अजय तनेजा ने इस प्रदर्शनी का उद्घाटन किया और मौके पर पहुंचे तमाम छात्र-छात्राओं व आगंतुकों ने चित्रकला प्रदर्शनी देखकर बच्चों प्रतिभा को काफी सराहा.

रिपोर्ट- राघवेंद्र, आगरा

You May Like

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

अन्य खबरें