Agra Luteri Dulhan: सुहागरात की रात दूल्हे और उसकी मां को बेहोश कर नकदी और गहने लेकर फरार हुई लुटेरी दुल्हन अब भी पुलिस की गिरफ्त से बाहर है. मामला आगरा के एत्मादुद्दौला थाना क्षेत्र के सीतानगर का है, जहां पीड़ित परिवार ने भाजपा विधायक की मदद से FIR दर्ज कराई गई.
4 मई को हुई थी शादी
पीड़िता कुसुमा देवी ने बताया कि उनके बेटे रिंकू की शादी 4 मई को नगला पदी (न्यू आगरा) स्थित महादेव मंदिर में कराई गई थी. शादी का आयोजन बिचौलिया जयप्रकाश धाकरे के माध्यम से 1.20 लाख रुपये देकर किया गया था. शादी की रात ही दुल्हन ने दूध में नशीला पदार्थ मिलाकर दूल्हा और उसकी मां को बेहोश कर दिया, जिसके बाद नकदी और जेवरात लेकर फरार हो गई.
यह भी पढ़ें- यूपी के लाल ने किया कमाल, किसान के बेटे को चुना गया ब्रिटेन में मेयर
यह भी पढ़ें- शादी की बात करने पर सामूहिक दुष्कर्म, आरोपी मौलाना गिरफ्तार
5 लोगों के खिलाफ मुकदमा दर्ज
घटना के बाद जब पीड़ित परिवार ने थाने में शिकायत की, तो उन्हें गंभीरता से नहीं लिया गया. दो दिन तक थाने के चक्कर काटने के बाद भी FIR दर्ज नहीं हुई. बाद में परिवार ने भाजपा विधायक डॉ. धर्मपाल सिंह से संपर्क किया. विधायक ने पुलिस आयुक्त से मिलवाकर मामला दर्ज कराया. कुसुमा देवी की तहरीर पर अंतिमा, बिचौलिया जयप्रकाश धाकरे समेत पांच लोगों के खिलाफ मुकदमा दर्ज किया गया है. शादी में दुल्हन के कथित मामा, फूफा और बुआ भी शामिल हुए थे, जिनकी पहचान फर्जी निकली है.
जांच पड़ताल जारी
एत्मादुद्दौला थाना प्रभारी देवेंद्र दुबे ने बताया कि बिचौलिया जयप्रकाश धाकरे की पहचान कर ली गई है और उन्हें पूछताछ के लिए नोटिस भेजा गया है. उनसे आरोपित दुल्हन और उसके कथित रिश्तेदारों के बारे में जानकारी मिलने की संभावना है. मामले की जांच जारी है और जल्द कार्रवाई की बात कही जा रही है. इस घटना से जुड़ा वीडियो और दुल्हन के फर्जी रिश्तेदारों की तस्वीरें सोशल मीडिया पर वायरल हो रही हैं.
यह भी पढ़ें- ईंट भट्टों पर काम कर रहे थे बांग्लादेशी, पुलिस हिरासत में 90 अवैध नागरिक